Commonwealth Games 2022: भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार आरंभ हुआ देश के जाने माने अनुभवी मुक्केबाज (Commonwealth Games 2022) शिव थापा ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को करारी शिकस्त देकर 63 . 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके भारत का नाम रोशन कर दिया है। थापा ने एकतरफा मुकाबला को 5 . 0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर नजर आ रहे थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाकर मैच जीत लिया।
विश्व चैम्पियनशिप (Commonwealth Games 2022) के पूर्व कांस्य पदक विजेता की ओर से रिंग के भीतर जबरदस्त फूर्ति दिखाने में कामयाब हुए। एक समय बलोच शिव थापा को मुक्का जड़ने को लेकर आगे बढ़ गए थे लेकिन थापा चपलता से पीछे हट गए और पाकिस्तानी मुक्केबाज सीधा गिर गया था।
इसके अलावा स्वीमर श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुए हैं। टेबल टेनिस वुमेन टीम इवेंट में बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। अब तक लॉन बॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, ट्रायथलॉन, महिला क्रिकेट और साइक्लिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है । बैडमिंटन, नेट बॉल, स्क्वैश और हॉकी के मुकाबले होने बाकी है।