रवि दहिया और बजरंग पूनिया की ट्रायल्स में हार, पेरिस ओलंपिक का रेस से हुए बाहर

Capture 19
Bajrang Punia and Ravi Dahiya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2024 11:57 PM
bookmark
Bajrang Punia and Ravi Dahiya : भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया और रवि दहिया को पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट रहे दोनों भारतीय रेसलर इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए हुए ट्रायल्स में दोनों ही खिलाड़ियों को अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

Bajrang Punia and Ravi Dahiya

टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और रवि दहिया आयोजित हुए सेलेक्शन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए। बजरंग पूनिया को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार से 1-9 से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं चोट से वापसी कर रहे रवि दहिया बड़े स्कोर वाले शुरुआती मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए। दोनों में से कोई भी खिलाड़ी फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सका। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है।

बजरंग की हुई शर्मनाक हार

बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन अब वह उनके इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया है। उन्हें 65 किग्रा सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार से 1-9 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। ऐसा तब हुआ जब वह बमुश्किल रविंदर (मानदंड के आधार पर 3-3) के खिलाफ जीतने में कामयाब रहे। यदि रविंदर ने मुकाबले में सावधानी अंक नहीं दिया होता, तो पूनिया शुरुआती मुकाबले में ही बाहर हो गए होते। पूनिया ने बाहर होने के बाद गुस्से में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर छोड़ दिया है।

रवि दहिया कड़े मुकाबले में हारे

वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया बड़े स्कोर वाले शुरुआती मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए। बता दें कि ये दोनों रेसलर छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे थे। अमन का नाम तब चमका जब उन्होंने 2023 में लगभग सभी टूर्नामेंटों में मेडल जीतकर कमाल किया। इस समय दहिया नहीं खेल रहे थे। एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन ने आखिरी मिनट में दहिया के दबाव को नाकाम करते हुए करीबी मुकाबला जीत लिया। हालांकि दहिया अगली बाउट में U20 एशियाई चैंपियन उदित से हार गए और बाहर हो गए। ट्रायल्स में विजेताओं को एशियाई और वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा। भारत ने अब तक पेरिस गेम्स के लिए सिर्फ एक कोटा बुक किया है, जो अंतिम पंघल (महिला 53 किग्रा) के रूप में है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल थे बजरंग

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे। बजरंग पूनिया ने पिछले दिनों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को पत्र लिखकर WFI के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की थी। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही UWW ने डब्ल्यूएफआई पर लगा बैन हटा दिया था।

राजनीति का “खेला होबे” शुरू, तीन दिग्गज क्रिकेटर उतरे मैदान में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2024 की धूम : जारी हुआ शेड्यूल, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2024
IPL 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2024 05:41 PM
bookmark
IPL 2024 Schedule : 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2024 की शुरूआत होने वाली है। वहीं हाल ही में IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए IPL 2024 के शेड्यूल में उन सभी मैचों की जानकारी दी गई है, जो IPL 2024 के दौरान खेलें जाएंगे। आपको बता दे IPL 2024 कुल 17 दिनों की अवधि में खेला जाएगा, इस दौरान 21 मैच होंगे। यह सभी मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे।

किसका होगा पहला मैच ?

IPL 2024 के जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से शुरू होगा। यह उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक क्रिकेट फैन्स को इन 17 दिनों के दौरान कुल चार डबल हेडर देखने को मिलेंगे। डबल हेडर मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। शाम के मुकाबले 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे। IPL 2024 Schedule

किस टीम होंगे कितने मैच ?

जानकारी के अनुसार साल 2024 में होने वाले IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी। इस शेड्यूल की खास बात यह है कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम)में ही खेलेगी। वहीं बाकी टीमों के घरेलू मैच उनके होम ग्राउंड्स पर होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में इस साल IPL 2024 के मैच नहीं रखें गए हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता का 86 साल की उम्र में हुआ निधन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

India-England Test Series: भारत के बाद इंग्लैंड को भी लगा झटका, अब ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर

Team 2
India-England Test Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:32 AM
bookmark
India-England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले दोनों टीमों को झटके लग गए हैं। जहां पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण बाहर हो गए थे, तो वहीं अब इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच भी पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं। भारत को विराट कोहली के बाकी की सीरीज के लिए भी अनुपलब्ध होने के कारण पहले ही बड़ा झटका लग चुका है।

लीच हुए पूरी सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भी बाहर हो गए हैं। लीच को हैदराबाद में सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह विजाग में दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड ने उनकी जगह किसी प्रतिस्थापन का नाम नहीं बताया है। लीच अब अपने पुनर्वास के लिए इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।

India-England Test Series

ईसीबी ने एक बयान जारी करके कहा है कि वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। विजाग में दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद से इंग्लैंड की टीम अबू धाबी में है। अब इंग्लैंड की टीम गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए लीच के बिना ही राजकोट के लिए रवाना होगी।

India-England Test Series: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

बाकी 3 मैच के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप। 

इंग्लैंड की पूरी टीम इस प्रकार है –

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, टॉम हार्टले और रेहान अहमद।

India-England Test Series

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।