Noida News : मेफेयर रेजीडेंसी का ऑफिस सील

Pic 2 14
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:38 AM
bookmark
Noida : नोएडा । प्राधिकरण का बकाया न देने पर दादरी तहसील के डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) आलोक गुप्ताा ने ग्रेटर नोएडा च वेस्ट स्थित मेफेयर रेजीडेंसी प्रोजेक्ट का कार्यालय सील कर दिया। यह कार्यालय मैसर्स सुपर सिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का है। इस पर रेरा का 21757390 की धनराशि बकाया थी। वहीं पास में दूसरे टॉवर पर स्थित कार्यालय को सील नहीं किया गया। यहीं पर बिल्डर स्वयं बैठते हैं। मालूम हो कि दादरी तहसील के 10 बड़े बकायेदारों में सुपरसिटी डवलपर्स का नाम शामिल है। दादरी तहसील के रिकार्ड के मुताबिक सुपरटेक लिमिटेड पर 1112253069 रूपए, लॉजिक्स सिटी डवलपर्स पर 288030985, मेस्कॉट होम्स प्रा0लि0 पर 206282283, लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 पर 137833333, रूद्रा बिल्डवेल होम्स पर 116577585, सनवल्र्ड रेजीडेंसी प्रा0लि0 पर 113549894, गायत्री हॉस्पीटेलटी एंड रियलकॉन लिमिटेड पर 102852233, अंतरिक्ष इंजीनियर्स लिमिटेड पर 27980174 तथा पंचशील बिल्डटेक प्रा0लि0 पर 15173705 रूपए की देनदारी है।
अगली खबर पढ़ें

Health :सेहत के लिए बड़े कमाल की है छोटी इलायची!

71OFZ3vXuxL. SX522
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jul 2022 04:18 PM
bookmark
विनय संकोची Health: जिस छोटी हरी इलायची (Green Cardamom) का उपयोग अतिथि सत्कार, मुखशुद्धि तथा पकवानों को सुगंधित बनाने में किया जाता है, वह औषधीय गुणों का भंडार भी है। हरी इलायची में विटामिन, मिनरल, आयरन, मैंगनीज, कैल्शियम, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, नियासिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि पोषक तत्व और प्राकृतिक गुण होते हैं। इसीलिए छोटी इलायची का सेवन करने से शरीर के बेहतर विकास में सहायता मिल सकती है। आयुर्वेद के ग्रंथों में इलाचयी के गुणों का विस्तार से वर्णन मिलता है। आयुर्वेद इलायची को शीतल, तीक्ष्ण, मुख को शुद्ध करनेवाली, पित्त-वात जनित रोगों, श्वास, खाँसी, बवासीर, हृदय रोग, पथरी, मूत्र संबंधी समस्याओं, क्षय और सुजाक आदि रोगों में उपयोगी और फायदेमंद मानता है।छोटी इलायची को संस्कृत में तीक्ष्णगंधा, एला और लैटिन में एलेटेरिआ कार्डामोमम, ओड़िया में ओलाइचो, गुजराती में एलची कागदी, तमिल में एलाक्के, कलिंदम तेलुगु में एलाकिक, मराठी में बारीक वेलरोडे, वेल्लोडा कहा जाता है। आइए जानते हैं छोटी इलायची के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में - • छोटी इलायची कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती है। यह शरीर में रक्त के थक्के जमने का जोखिम कम करती है। छोटी इलायची का सेवन करने से हृदय स्वस्थ रहता है और बीमारियों की चपेट में आने से बचा रह सकता है। • जो लोग मोटापे से परेशान हैं, उन्हें छोटी इलायची का सेवन जरूर करना चाहिए। हरी इलायची में मौजूद पोषक तत्व शरीर में जमा फालतू चर्बी तेजी से कम करने में मदद करते हैं। सुबह सवेरे नियमित रूप से खाली पेट छोटी इलायची के पानी का सेवन करके वजन घटाने में मदद मिल सकती है। • शरीर की कोशिकाओं में सूजन आना आम बात है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर इलायची के सेवन से फायदा मिल सकता है। छोटी इलायची के सेवन से कोशिकाओं को सूजन के खतरे से सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है। • मौसम बदलने पर कुछ लोग सर्दी-खांसी की समस्या का शिकार हो जाते हैं। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग बहुत जल्दी संक्रमण की चपेट में आते हैं। छोटी इलायची का सेवन खांसी और गले की खराश से आराम दिला सकता है। रात्रि में सोने से पहले आधा से एक ग्राम इलायची चूर्ण को शहद में मिलाकर दो तीन दिन खाने से गले की खराश ठीक हो जाती है। • इलायची का रोजाना सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर में कमी आ सकती है। छोटी इलायची में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज पदार्थ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन के मरीज इलायची का नियमित सेवन कर रक्तचाप को कंट्रोल कर सकते हैं। • छोटी इलायची अस्थमा के रोगियों के लिए भी बहुत उपयोगी औषधि है। छोटी इलायची में फेफड़ों में खून के प्रवाह को ठीक रखने का गुण पाया जाता है, जिससे फेफड़े स्वस्थ रहते हैं और खांसी या अस्थमा जैसी बीमारियों के जोखिम से बचाव होता है। • जिन लोगों को समय पर भूख ना लगने या कम लगने की परेशानी है, उन्हें छोटी इलायची का सेवन अवश्य करना चाहिए। दरअसल इलायची पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है, जिससे शरीर का मेटाबोलिज्म भी ठीक से काम करता है और भूख भी बढ़ती है। • शरीर के अंदर तमाम ऐसे विषाक्त पदार्थ होते हैं, जो अनेक विकारों के पनपने का कारण बनते हैं। यदि प्रतिदिन नियम से एक छोटी इलायची रोजाना खाई जाए, तो किडनी से सारे विषैले तत्व अपने आप बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है। • छोटी इलायची मस्तिष्क को मजबूती देने का भी काम करती है। 2-3 चम्मच दूध में इलायची के कुछ दानों को 2-3 बादाम व 2-3 पिस्ता के साथ पीसकर, एक गिलास दूध में मिलाकर आधा होने तक गाढ़ा करके और इसमें मिश्री मिलाकर सेवन करने से याददाश्त भी बढ़ती है और दिमाग भी मजबूत होता है। • नियमित रूप से छोटी इलायची का सेवन करने से नपुंसकता दूर करने में मदद मिल सकती है। • छोटी इलायची की चाय पीने से पेट और सांसों से जुड़ी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही यह चाय तनाव को दूर कर चित्त को तरोताजा बनाये रखती है। तनाव और अवसाद से ग्रस्त लोगों को छोटी इलायची की चाय बहुत फायदा पहुंचा सकती है।  जरूरी बात : छोटी इलायची के अधिक सेवन से त्वचा पर एलर्जी, दाग और धब्बे आदि की समस्या हो सकती है। ज्यादा इलायची खाने से पथरी की समस्या भी बढ़ सकती है। जिन लोगों को इलायची से एलर्जी है, उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए। इलायची के अधिक सेवन से सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। छोटी इलायची का अधिक सेवन गर्भपात की समस्या का कारण बन सकता है। इलायची की गर्म तासीर के कारण पेट और पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती है। विशेष : यहां छोटी इलायची के बारे में विशुद्ध सामान्य जानकारी दी गई है, जो किसी चिकित्सकीय परामर्श का विकल्प बिल्कुल नहीं है। हम किसी प्रयोग की सफलता का दावा नहीं करते हैं। छोटी इलायची को किसी रोग विशेष में औषधि के रूप में प्रयोग करने से पूर्व किसी योग्य चिकित्सक/आयुर्वेदाचार्य/आहार विशेषज्ञ से परामर्श आवश्यक है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बाज़ार में उछाल के साथ मुनाफे का मिला संकेत, सेंसेक्स पहुंचा 54,000 के पार

3 8 1
Source: The Financial Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:57 AM
bookmark
मुंबई: ग्लोबल मार्केट के अच्‍छे संकेत (Stock Market) और क्रूड के दाम की बात करें तो ग‍िरावट से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार सुबह सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार को शुरु कर दिया था। कारोबारी (Stock Market) सत्र की शुरुआत में बात की जाए तो 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 395.71 अंक की तेजी करने के बाद 54,146.68 पर खुलकर कारोबार कर रहा है। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,113.75 अंक पर खुलने के बाद कारोबार जारी हो गया है। प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर में तेजी देखने को मिल गई है।

ग्लोबल शेयर मार्केट का कैसा रहा हाल

दूसरी तरफ ग्लोबल शेयर बाजार (Stock Market) का बात करें तो इसमें हुई ल‍िवाली की वजह से अमेरिकी बाजार में हल्की तेजी होना शुरु हो गई थी। डाओ जोंस 400 अंकों की तेजी करने के बाद 70 अंक ऊपर चढ़कर बंद हो गया था। आईटी शेयर लगातार बाजार को मजबूती देखने को मिली है।यूरोपीय बाजार में 1.5 प्रत‍िशत तक की तेजी हो चुकी है। एशियन मार्केट में भी मजबूती होना शुरु हो गई है।

बुधवार को शेयर बाजार कैसी रही चाल

इससे पहले बुधवार को लंबे समय बाद शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी होना शुरु हो गई थी। कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 616.62 अंक उछलने के बाद 53,750.97 अंक पर बंद हो गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 178.95 अंक की तेजी के साथ 15,989.80 अंक पर बंद होकर कारोबार जारी है।