Up Election 2022:पंकज सिंह के प्रचार में भाजपा की डिजिटल टीम की अहम भूमिका

Umesh Tyagi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:17 AM
bookmark
Noida: नोएडा  नोएडा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के प्रचार प्रसार में डिजिटल टीम तथा जनसंपर्क प्रभारी की भूमिका काफी सक्रिय है।डिजिटल टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार किया जा रहा है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर घर जाकर भी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।पार्टी के महामंत्री तथा कार्यक्रम प्रमुख उमेश त्यागी, वरिष्ठ नेताओं की मंत्रणा के बाद भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह तथा अन्य जनसंपर्क की टीमों का कार्यक्रम तैयार करते हैं। उसी के अनुरूप रोज सुबह से देर रात तक गांव, सेक्टर, कालोनी तथा सोसाइटी में सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भाजपा महामंत्री उमेश त्यागी ने बताया कि इस बार पंकज सिंह रिकॉर्ड मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्हेसस हर वर्ग तथा समाज का उनको पूरा आशीर्वाद तथा समर्थन मिल रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Up Election 2022: बसपा प्रत्याशी कई गांव में संपर्क कर वोट मांगे

0125
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Jan 2022 05:47 PM
bookmark
Dadri/Greater Noida : दादरी/ ग्रेटर नोएडा। बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर और वरिष्ठ बसपा नेता जिला उपाध्यक्ष सतपाल नागर के साथ मिलक लच्छी, जलालपुर, रोज़ा याकूबपुर, हैबतपुर, इटैडा, छोटी मिलक, पतवाडी आदि गाँवों में जनसंपर्क कर घर घर जाकर वोट माँगे। इस मौक़े पर बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने कहा कि दादरी विधानसभा के किसानों के मुद्दों का समाधान, क्षेत्र के नौजवानों को फैक्टरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण का नीतिगत प्रावधान बनवाकर रोजग़ार दिलाना और फ़्लैट बायर्स को उनके फ़्लैट की रजिस्ट्री का हक दिलाना उनकी प्राथमिकता है। वरिष्ठ बसपा नेता व बसपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल नागर ने कहा कि मनवीर भाटी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है उनकी जीत पक्की है। इसलिए हम सब हाथी के निशान पर वोट देकर बहन कुमारी मायावती के हाथ मज़बूत करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: आप प्रत्याशी ने पतवाड़ी में किया प्रचार

IMG 20220129 WA0052
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:16 AM
bookmark
Dadri/Greater Noida : दादरी / ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह(तुगलपुर) ने पतवाड़ी गांव में लोगो के बीच जन-सम्पर्क किया। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। संजय सिंह (तुगलपुर)ने गॉंव वासियों को बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुराने बिजली के बिल माफ,24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी । 10 लाख बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरियां और नौकरी न मिलने तक रुपये 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।माताओ-बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर ख़र्च किया जायेगा।किसानों को फसल का भुगतान 24 घण्टे में उनके खाते में किया जाएगा। गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश का कोई भी जवान डयूटी पर या कोई पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी की स्टार प्रचारक  नीलम यादव ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में और गांव चक सबरी, छोटी मिलक व अच्छेजा गांव में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अनिता चौधरी व  दादरी अध्यक्ष पुष्पा भाटी के साथ महिलाओं ने डोर टू डोर प्रचार कर संजय तुगलपुर के पक्ष में मांगे।