UP Crime News : भूमि विवाद में महिला की गला रेत कर हत्या

Murder 1
Meerut Crime News: Murder of an elderly man by entering his house in Meerut
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 08:38 PM
bookmark
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिला मुख्यालय से करीब सत्तर किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के भूमि विवाद के चलते एक महिला की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

UP Crime News

मानिकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष कुमार पाण्डेय ((SHO) Manish Kumar Pandey) ने बताया कि थाना क्षेत्र के यादव पट्टी गांव में एक विधवा महिला सजनी (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कमलेश सरोज आदि छह लोगों ने भूमि विवाद के कारण उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी।

National : राज्यों ने जीईएम मंच पर छोटे हथियारों की बिक्री की इजाजत मांगी

UP Crime News

एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कमलेश सरोज समेत छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

11 14
Mayawati Birthday 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:55 AM
bookmark

Mayawati Birthday : लखनऊ: आज बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मायावती ने विपक्षी एकता को एक सिरे से नकार दिया है। उन्होंने बनने से पहले ही विपक्षी एकता के किले को ढहा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और बसपा अपने दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

Mayawati Birthday 2023

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन किए जाने के संकते दिए जा रहे हैं, लेकिन आज अपने जन्मदिन पर मायावती ने विपक्ष की इस एकता को दरकिनार कर दिया। अपने जन्मदिन समारोह में मायावती ने ऐलान किया कि कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने कहा कि बसपा का जनाधार बढ़ा है, इसलिए पार्टी बगैर गठबंधन चुनाव लड़ेगी।

इस दौरान मायावती ने 'मेरे संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18' हिंदी और अंग्रेजी पुस्तक का विमाचन किया।

मायावती ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर और खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं। जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP के न वोट प्रतिश्त और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं। लेकिन जब से EVM चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिशत और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है।

BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि EVM में कुछ गड़बड़ी है। अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है।

गुर्जर इतिहास History of Gurjar : देशभर में राज करते थे गुर्जर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Mayawati Birthday फिर शुरू हो रही है सपा व बसपा की जुगलबंदी, चन्द्रशेखर आज़ाद को भी सहेजना है

06 13
Mayawati Birthday (File Photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 05:30 PM
bookmark

Mayawati Birthday Wishes: लखनऊ। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही राजनीतिक दलों ने आपसी जुगलबंदी करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से इसकी शुरुआत होती दिख रही है। इसका उदाहरण आज बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के जन्म दिन पर दिखता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज जन्म दिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

Mayawati Birthday Wishes

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के रहते सपा और बसपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है। लेकिन अब लगता है कि यह दूरियां कम किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मतलब साफ है कि लोकसभा चुनाव से पहले आपसी जुगलबंदी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं पर पकड़ रखती है, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती का दलित वोट बैंक है। इसके अलावा वेस्ट यूपी में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी तेजी से दलित नेता के रूप में उभर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद वेस्ट यूपी में दलितों की आवाज को बुलंद करते आए हैं और अब भी कर रहे हैं। यदि राजनीतिज्ञों की मानें तो दलित और मुस्लिम जुगलबंदी हो जाए तो देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।

आपको बता दें कि आज बसपा बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का रविवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है। मायावती के जन्मदिन पर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) का गया हुआ गाना रिलीज होगा। अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी शुभकामनाएं दी है।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1614468018133954560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614468018133954560%7Ctwgr%5E4bda6c6962ff2f4bca819314397308195477ea07%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fsamajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-and-cm-yogi-adityanath-birthday-wishes-to-bsp-supremo-mayawati-birthday-2308400

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन पर बधाई संदेश दिया। उन्होंने लिखा, "सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें।"

सीएम योगी ने भी दी बधाई वहीं सीएम योगी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है।"

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1614457864256622592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614457864256622592%7Ctwgr%5E4bda6c6962ff2f4bca819314397308195477ea07%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fsamajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-and-cm-yogi-adityanath-birthday-wishes-to-bsp-supremo-mayawati-birthday-2308400

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. मायावती, आपको जन्मदिन की ह‍ार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।"

इसके अलावा यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने शुभकामनाएं संदेश देते हुए लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है।"

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida