पति से विवाद के चलते माँ ने बेटे को पाला पोसा, जवान बेटे की एक्सीडेंट में हुई मौत

बुलंदशहर में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है

11 7 e1700912989956
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:51 AM
bookmark
Uttar Pradesh News बुलंदशहर में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। एक मां की दर्द भरी कहानी यह है कि विवाह के बाद विवाद के चलते वह अपने मायके आकर रहने लगी, मेहनत मजदूरी करके उसने अपने बेटे को बड़ा किया लेकिन अब जवान बेटे की रोड एक्सीडेंट पर मौत हो गई।

युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यातायात नियमों का पालन न करना, हेलमेट न लगाने के कारण पूर्व में भी कुछ मौत की खबर आ चुकी है। मामला बुलंदशहर की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सजापुर धमेड़ा तीर्थ निवासी रामवीर सिंह की बेटी गीता के बेटे का है। गीता नामक महिला की शादी 20 साल पहले हुई थी। शादी के बाद विवाद के चलते वह अपने मायके सजापुर आकर रहने लगी थी। महिला ने मेहनत मजदूरी करके अपने बेटे को बड़ा किया, लेकिन जवानी में आकर बेटे के साथ एक हादसा हो गया। गीता के इकलौते बेटे सुमित की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुमित अपने दोस्त कौशल और लकी के साथ अपने बुआ के बेटे की शादी में सियाना गया हुआ था। शादी से लौटते वक्त चिनग्रावती पुलिस चौकी के नजदीक अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन सुमित की सड़क हादसे में मौत हो गई। Uttar Pradesh News in hindi 

हेलमेट लगाया होता तो बच जाती जान

जानकारी के मुताबिक सामने आ रहा है बाइक सवार तीनों लड़कों ने हेलमेट नहीं लगाया था। एक्सीडेंट के बाद सुमित का सर सड़क में जाकर लगा और उसके गहरी चोट आई। एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सुमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। यदि बाइक सवारों ने हेलमेट लगाया होता तो उनकी जान बच सकती थी। यातायात नियमों का पालन न करना और हेलमेट न लगाने के कारण मां के इकलौते बेटे की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का उपचार जारी है।

प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन: अतीक से जुड़ा लेटर लीक होने के बाद कर्मचारी पर गाज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्यार, पैसा और बेवफाई के भंवर में फंसी यूट्यूबर की मौत, आखिरी वीडियो में जाहिर किया था मौत का भय

प्यार, पैसा और बेवफाई के भंवर में फंसी यूट्यूबर की मौत, आखिरी वीडियो में जाहिर किया था मौत का भय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:43 AM
bookmark
Youtuber Malti Chauhan Death: पॉपुलर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 23 नवंबर, गुरुवार को यूट्यूबर मालती चौहान का शव उनके ससुराल के घर में फंदे से लटका हुआ मिला। पहली नजर में तो ये आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन यूट्यूबर मालती चौहान के मौत की असली वजह क्या है, उन्होंने आत्महत्या की या किसी ने उनकी हत्या कर दी, इस राज पर से पर्दा उठना अभी बाकी है। फिलहाल पुलिस उनके पति विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यूट्यूब वीडियो ने दिलाई पापुलैरिटी :

यूट्यूबर मालती चौहान उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर की रहने वाली थी। यहीं के एक छोटे से गांव काली जगदीशपुर से देसी अंदाज में यूट्यूब पर वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर मालती ने पूरे देश में पहचान बनाई थी। एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अलग ही पापुलैरिटी बना ली थी। यूट्यूब पर अपने पति के साथ देसी अंदाज में वीडियो डालने की वजह से मालती काफी लोकप्रिय हो गई थी। टिक टॉक पर डांस वीडियो बनाने के साथ शुरू हुआ ये सफर, टिकटॉक के बैन होने के बाद, यूट्यूब वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील्स में बदल गया। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो डालने के साथ-साथ ये कपल अपनी निजी जिंदगी की बातें भी अपने यूट्यूब वीडियो में अपलोड कर अपने फैंस के साथ शेयर करने लगा। पति-पत्नी ने साथ में यूट्यूब पर विष्णु चौहान फन (Vishnu Chauhan Fun) नाम से चैनल बनाया था, जिस पर लगभग 6 मिलियन के फॉलोअर हैं। बाद में मालती चौहान ने 'Malti Chauhan Fun' नाम से अपना एक अलग यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिस पर बेहद कम समय में ही लगभग 7 लाख फॉलोअर्स हो गए थे। सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक मालती और उनके पति विष्णु के बीच में गलतफहमियां होने लगी। मालती चौहान का पति विष्णु से चल रहा था विवाद : पिछले कुछ महीनों से मालती चौहान अपने पारिवारिक विवाद की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थी। दरअसल मालती चौहान के यूट्यूब वीडियो से ही ये बात सामने आई की मालती चौहान और उनके पति विष्णु चौहान के बीच में कुछ विवाद चल रहा है। इसके साथ ही इनके यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो अपलोड किए गए जिससे यह बात सामने आई कि मालती चौहान का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। यहां तक की दोनों ने एक ऐसा वीडियो भी अपलोड किया जिसमें मालती के पति विष्णु चौहान ने अर्जुन वर्मा नाम के एक युवक के साथ मालती की शादी करवाई थी। यूट्यूब पर डाला गया यह वीडियो बेहद पॉपुलर हुआ था। वीडियो को नाम दिया गया था कि 'पति ने अपनी ही पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी'। इसके बाद कुछ ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें मालती चौहान और उनके पति दोनो ही एक दूसरे पर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते नजर आए। रिश्तों में दरार इतनी बढ़ गई थी कि मालती अपने पति से अलग होकर मायके में जाकर रहने लगी थी।

मौत से पहले का आखिरी वीडियो बना चर्चा का विषय :

गुरुवार को यूट्यूबर मालती देवी अपने ससुराल के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। पहली नजर में ऐसा प्रतीत हुआ कि यूट्यूबर मालती चौहान ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन मौत से कुछ घंटे पहले ही अपलोड किया गया उनका एक वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।

Youtuber Malti Chauhan Death Mystry:

दरअसल यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) अपने पति से अलग मायके में जाकर रह रही थी। मौत के ठीक 1 दिन पहले ही ये अपने पति के घर वापस आई थी। ससुराल वापस आने से पहले इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें ये कहती नजर आ रही थी कि -" मैं आप लोग (उनके फैंस) के कहने पर ससुराल वापस जा रही हूं, लेकिन वहां पर मेरे पति यदि मुझे मारते हैं या मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे।" देखें मालती चौहान का आखिरी यूट्यूब वीडियो : इस आखिरी वीडियो को डालने के बाद मालती चौहान अपने ससुराल गई थी, जहां पर अगले ही दिन संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई।

पोटमॉर्टम रिपोर्ट से मची सनसनी :

यूट्यूबर मालती चौहान के आखिरी वीडियो व पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते पुलिस मालती चौहान के पति विष्णु चौहान से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही मालती चौहान के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन इसी बीच यूट्यूबर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने और भी तहलका मचा दिया। दरअसल जहां एक तरफ पुलिस मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच हत्या के नजरिए से कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मालती चौहान की मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है। अब इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने केस को नया मोड़ दे दिया। बेटी से रेप का आरोप लगाना महिला को पड़ा भारी, कोर्ट ने दी ये कड़ी सजा
अगली खबर पढ़ें

यूपी के लड़के पर आया ​अमेरिकी बाला का दिल, USA छोड़कर चली आई भारत

19 14
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:06 AM
bookmark

UP News : कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो न जाति देखी जाती और न ही धर्म। प्यार दो देशों की सीमाओं को भी नहीं जानता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक लड़की के साथ हुआ। अमेरिका की यह लड़की यूपी के एक युवक पर अपना दिल लुटा बैठी और युवक से शादी करने के लिए अमेरिका छोड़कर भारत चली आई। यहां पहुंचने दोनों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से हुआ।

UP News in hindi

यूपी के जिस लड़के पर अमेरिका की लड़की का दिल आया है, वह युवक उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद का रहने वाला है। हमीरपुर के भिलावा के नारायण नगर निवासी सचिन शर्मा और अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली लड़की ओलिविया वेन की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटौर रही है। ओलिविया वेन दो दिन के लिए हरदोई आई थी और यहीं की होकर रह गई।

जानकारी के अनुसार सचिन शर्मा जॉब करने के लिए अमेरिका गए थे। वहां उनकी दोस्ती ओलिविया वेन से हो गई। सचिन और ओलिविया वेन की यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला। जिसके बाद दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया। दोनों ने अपने अपने परिजनों से बात की तो दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। 3 नवंबर 2023 को सचिन और ओलिविया वेन हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए और बैंड बाजे के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।

[caption id="attachment_127831" align="alignnone" width="879"]UP News UP News[/caption]

मां के साथ भारत आई थी ओलिविया वेन

आपको बता दें कि सचिन के पिता महेश शर्मा स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा सचिन शर्मा बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था। वहीं, उसकी जॉब लग गई। जॉब के दौरान सचिन की ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। बात शादी की आई. सचिन ने अपने रीति-रिवाज से शादी के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया।

उन्होंने बताया कि ओलिविया दो दिन पूर्व अपनी मां के साथ हमीरपुर आई थी। उसके पिता डन-वेन की वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी है। ओलिविया सचिन से शादी करने के लिए अपनी मां नैन-डो के साथ भारत आई है। ओलिविया को भी भारतीय रीति-रिवाज पसंद हैं।

50 लाख का चेक लेकर पहुंचे मंत्री को शहीद कैप्टन की मां ने कही ये बड़ी बात, देखते रह गए सब लोग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।