Thursday, 9 May 2024

50 लाख का चेक लेकर पहुंचे मंत्री को शहीद कैप्टन की मां ने कही ये बड़ी बात, देखते रह गए सब लोग

UP News : आगरा। जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पर अभी तक…

50 लाख का चेक लेकर पहुंचे मंत्री को शहीद कैप्टन की मां ने कही ये बड़ी बात, देखते रह गए सब लोग

UP News : आगरा। जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पर अभी तक मातम पसरा हुआ है। स्थानीय नेताओं से लेकर यूपी सरकार के बड़े नेता भी सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे मंत्री को देखकर शहीद की मां ने इतनी बड़ी बात बोल दी कि सबके सब देखते ही रह गए।

आपको बता दें कि आगरा निवासी बसंत गुप्त के बेटे शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता दो दिन पूर्व राजौरी सेक्टर में शहीद हो गए थे। बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं।

UP News in hindi

शुभम गुप्ता के आगरा स्थित आवास पर स्थानीय नेताओं से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नेता और अधिकारी पहुंच रहे हैं तथा शुभम गुप्ता के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 50 लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे तो शहीद कैप्टन की मां ने बड़ी बात बोल दी। उन्होंने कहा कि, ”मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मत करो। मत करो। मेरे प्यारे बेटे को बुला दो। मेरे दुनिया खत्म हो गई। मेरा सबकुछ खत्म हो गया। मेरे बेटू शुभम आ जा…।”

कैप्टन की मां के मुंह से निकले इन शब्दों को सुनकर हर कोई सन्न रह गया। एक बार को मानो सबकुछ ठहर सा गया था। सभी लोग स्तब्ध खड़े शहीद की मां की बुरी हालत को देख रहे थे। हाल यह हो गया कि लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। कुछ लोगों ने तो बामुश्किल अपने आप को संभाला।

गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया। इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं। कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ। बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ। यह सुनकर सब के सब निशब्द थे। साथ ही पास खड़े घर के लोगों ने रुदन-क्रंदन करती शहीद शुभम की मां को जैसे-तैसे पास संभाला।

आपको बता दें कि आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में हैं। UP News

दो भाईयों की एक साथ हुई शादी, सुहागरात से पहले खाई खीर और हो गया कांड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post