Prayagraj News : ‘हॉकी की नर्सरी’ रहा 134 साल पुराना विद्यालय ,पहली बार मिलेंगे देश विदेश मे फैले छात्र

07 8
Prayagraj News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:50 PM
bookmark

Prayagraj News : प्रयागराज। वर्ष 1889 में स्थापित कर्नलगंज इंटरमीडिएट कॉलेज (CIC), जो संगम नगरी के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है, 12 मार्च को अपना पहला पुरातन छात्र सम्मेलन मनाने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के पुरातन छात्र एकत्रित होंगे। सीआईसी के प्रबंधक प्रोफेसर महेश चंद्र चट्टोपाध्याय ने यह जानकारी दी।

Prayagraj News

उन्होंने बताया कि सीआईसी के प्रधानाचार्य अजय कुमार की पहल पर यह आयोजन किया जा रहा है। चट्टोपाध्याय के अनुसार, सीआईसी से पढ़ने वाले छात्रों में लोकप्रिय पार्श्व गायक अभिजीत घोषाल, अर्जुन पुरस्कार विजेता अभिन्न श्याग गुप्ता, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सुजीत कुमार, पूर्व उप सेना प्रमुख शांतनु चौधरी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अमरनाथ केसरवानी और राजनेता राजा भैया  शामिल हैं

ये हस्तियां रह चुकी हैं सीआईसी के छात्र

उन्होंने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक राजेश श्रीवास्तव, गुजरात के अपर पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) अनुपम सिंह गहलौत, कैंसर सर्जन डॉ. सपन कुमार श्रीवास्तव, अमेरिका के इलिनॉयस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर गोविंदजी भी सीआईसी के छात्र रह चुके हैं।

चट्टोपाध्याय के मुताबिक, सीआईसी को हाईस्कूल की मान्यता मिलने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां 12 मार्च को पहली बार पुराछात्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुराछात्र शामिल होंगे

पार्श्वगायक अभिजीत घोषाल ने कहा कि हमें अक्टूबर में पुराछात्र सम्मेलन के बारे में खबर मिली थी, जिससे बेहद खुशी हुई थी। सीआईसी में पढ़ाई का ऐसा माहौल था, जिसकी बदौलत आज यहां के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।

कई छात्र विदेश में उच्च पदों पर आसाीन

घोषाल ने कहा कि सीआईसी से पढ़ाई कर चुके हमारे कई सहपाठी विदेश में उच्च पदों पर आसीन हैं। हम सब मिलकर इस कॉलेज को संवारने में योगदान करेंगे।

कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर सर्जन डॉ. सपन कुमार श्रीवास्तव ने पुराछात्र सम्मेलन के बारे में कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि वर्षों बाद पुराने छात्र मिलेंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे। सभी मिलकर सीआईसी का पुराना गौरव वापस लाने का प्रयास करेंगे।”

चट्टोपाध्याय ने बताया कि भविष्य में इस कॉलेज की एस्बेस्टस शीट की छत वाली 12 कक्षाओं की छत को पक्की करवाने और यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस एक ऑडोटोरियम बनाने की योजना है, जिसके लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।

हॉकी की नर्सरी

उन्होंने बताया कि कर्नलगंज इंटर कॉलेज का हॉकी मैदान ‘हॉकी की नर्सरी’ रहा है, जहां भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सुजीत कुमार और पूर्व सदस्य अरशद इदरीस, सुनील यादव व राजेश वर्मा सहित कई अन्य दिग्गज हॉकी खिलाड़ी तैयार हुए हैं।

चट्टोपाध्याय के मुताबिक, सीआईसी से पढ़े यश दयाल ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गुजरात टाइटंस टीम में जगह बनाई और बाद में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर इस विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

कालेज का परीक्षा परिणाम

वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश में नकल अध्यादेश लागू होने के बाद जहां पूरे राज्य में हाईस्कूल का परीक्षाफल मात्र 14 प्रतिशत था, वहीं इस विद्यालय का परीक्षाफल 80 प्रतिशत रहा था। सीआईसी की इस उपलब्धि के लिए बीबीसी ने प्रबंधक चट्टोपाध्याय और यूपी बोर्ड के तत्कालीन सचिव पवनेश श्रीवास्तव का विशेष साक्षात्कार प्रसारित किया था।

चट्टोपाध्याय ने बताया कि पुराछात्र सम्मेलन के अवसर पर कॉलेज के भीतर नवनिर्मित बैडमिंटन और बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीआईसी अब हर साल पुराछात्र सम्मेलन आयोजित करेगा। (Prayagraj News)

Bageshwar Dham : बीजेपी या कांग्रेस, किसे मिलेगा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का साथ ?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मथुरा में पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद, एक गिरफ्तार

03 6
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2023 03:30 PM
bookmark
UP News : मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौरक्षकों की सूचना के आधार पर एक वाहन से कथित तौर पर पांच कुंतल प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह निकटवर्ती हाथरस जिले से लाया जा रहा था।

UP News

पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को गौरक्षकों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाथरस से एक वाहन में कथित रूप से प्रतिबंधित पशु मांस लेकर आ रहे हैं, जिसे वे यहां बेचना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के पहुंचने से पहले ही गौरक्षक मौके पर पहुंच गए और उसे रुकवाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिंह के मुताबिक, वाहन से कथित रूप से पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस मिला है। उन्होंने बताया कि मौके से एक आरोपी सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी आस मौहम्मद भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सिंह के अनुसार, बरामद मांस का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगर निगम के तकरीबन 22 वार्डों में किसी भी पशु मांस के कटान एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।

Satish Kaushik passed away: चलती कार में दम तोड़ गए सबको हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक

BEL Vacancy 2023 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) RECRUITMENT

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: अब्बास-निखत मुलाकात मामले में जेल अधिकारियों के कब्जे से 6 लाख रुपये बरामद

18 5
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:34 AM
bookmark

UP News /चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत की गैर कानूनी ढंग से मुलाकात मामले में पुलिस ने जेल अधिकारियों के आवास से करीब छह लाख रुपये की नकदी, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

UP News

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी तथा उसकी पत्नी निखत बानो की गैरकानूनी तरीके से जेल में मुलाकात के पीछे मोटी रकम एवं महंगे उपहार का लालच ही सबसे बड़ा कारण रहा।

उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान अब्बास को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व वार्डन का पूरा सहयोग मिलता रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार तथा वार्डन जगमोहन का चिकित्सीय जांच कराकर पुलिस ने लखनऊ रवाना किया, जहां तीनों को भ्रष्टाचार निवारण अदालत में पेश किया गया।

जेल अधीक्षक, जेलर व वार्डन की भूमिका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग छह लाख की नकदी, कार तथा दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल में लगभग दो माह से चल रहे गैरकानूनी कार्य के पीछे जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार तथा वार्डन जगमोहन सिंह (तीनों निलंबित) की ही मुख्य भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया कि रुपयों के लालच और विधायक अब्बास अंसारी के प्रभाव में आकर इन्होंने उसे जेल में पूरी छूट दी थी। बिना पर्ची उसकी पत्नी निखत और वाहन चालक नियाज डिप्टी जेलर चंद्रकला के कमरे में मिलते थे।

इस दौरान वार्डन जगमोहन सिंह जेल के अंदर तथा बाहर की व्यवस्था संभाला करता था। यही वार्डन कैंटीन चलाने वाले नवनीत सचान के घर से छह लाख रुपये लेकर आया और इन अधिकारियों को बांटा था।

जेलर को गिफ्ट में मिली थी कार

प्रकरण की जांच टीम ने जेल अधीक्षक के आवास से चार लाख व जेलर के आवास से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी के साथ एक कार व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद कार जेलर संतोष को उपहार में दी गई थी। इसकी एक किश्त का नकद भुगतान हुआ है, ऐसे में इस बात की आशंका है कि जो नकदी मिली है उसी से इसका भुगतान हुआ है।

उन्होंने कहा कि नकदी व तोहफे देने का सिलसिला कई बार चला है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। अभी तक यह पता चला कि अंतिम बार सात फरवरी को छह लाख रुपये दिए गए थे।

जांच अभी भी जारी

एसपी के अनुसार, आगे की जांच अभी जारी है, कई और नाम सामने आ सकते हैं। इसमें जेल से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी होंगे।

आपको बता दें कि अब तक इस मामले में अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो, वाहन चालक नियाज, सपा नेता फराज खान, कैंटीन चलाने वाला नवनीत सचान, डिप्टी जेलर चंद्रकला को पहले ही जेल भेजा जा चुका है और मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

UP News : क्या दूसरा ‘विकास दुबे काण्ड’ करेगी UP सरकार : मायावती

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।