यमुना सिटी में लगेगी उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सेल फैक्टरी

Solar
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2025 03:41 PM
bookmark
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सेल बनाने की फैक्टरी यमुना सिटी के सेक्टर-8 में लगेगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मिलने के बाद फैक्टरी के लिए इंवेस्ट यूपी से सहमति पत्र मिल चुका है। अब यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने कंपनी को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बुधवार को कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी मनोज शुक्ला समेत अन्य ओएसडी शैलेंद्र सिंह भाटिया से मिलने पहुंचे।

सोलर मॉड्यूल के निर्माण के लिए फैक्टरी लगाई जाएगी

एसएईएल इंडस्ट्रील लिमिटेड यमुना सिटी में सोलर सेल के अलावा मॉड्यूल के निर्माण के लिए फैक्टरी लगाएगी। कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक अभी तक यूपी में कुछ कंपनियां सोलर मॉड्यूल बनाने का काम कर रही हैं। इसका उपयोग सोलर पैनल बनाने में किया जाता है। हालांकि प्रदेश में सोलर सेल का उत्पादन नहीं होता। सोलर सेल का उपयोग मॉड्यूल में कर बिजली बनाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाती है। इसके अलावा सोलर प्लांट के लिए जरूरी कुछ दूसरे उपकरण भी यहां बनाए जाएंगे। कंपनी यमुना सिटी में करीब 8253 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए 200 एकड़ जमीन की जरूरत है। कंपनी प्रतिनिधियों का दावा है कि फैक्टरी शुरू होने से यहां 2500 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। यहां 5 गीगावाट सोलर सेल और 5 गीगावाट सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता की फैक्टरी लगाई जाएगी।

प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने की प्रकृ या शुरू

ओएसडी उद्योग शैलेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि कंपनी को प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए आशय पत्र 24 फरवरी 2025 को ही जारी कर दिया गया था। अब प्रदेश सरकार से सहमति के लिए लेटर आॅफ कंफर्ट कंपनी को 10 जुलाई को मिल गया है। इस सहमति पत्र के बाद अब जमीन आवंटन की प्रक्रिया प्राधिकरण शुरू करेगा। कंपनी ने अपनी मांग प्राधिकरण को बताई है। सेक्टर-8 में कंपनी को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

नादानी थी या शोहरत की भूख! 'महक परी' की मां का छलका दर्द, कह दी बड़ी बात

Sambhal 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2025 12:21 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आया 'महक परी' के अश्लील वीडियो विवाद में अब महक और निशा उर्फ परी की मां महिमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, उनकी बेटियों ने जो कुछ किया वह नादानी और समझ की कमी का नतीजा था। अब कोर्ट की फटकार और समाज की नाराजगी के बाद उन्होंने अपनी बेटियों को सख्त हिदायत दे दी है कि आगे से कोई भी ऐसा वीडियो न बनाएं जो लोगों को आपत्तिजनक लगे।

मां के समझाने पर भी बनाती थी अश्लील वीडियो

महिमा ने साफ शब्दों में कहा, "मैंने कई बार बेटियों को समझाया था कि इस तरह के वीडियो मत बनाओ, ये ठीक नहीं है। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। अब कोर्ट की बात के बाद उन्हें समझ आ गया है। मैं वादा करती हूं कि आगे से महक और परी कोई गंदी हरकत नहीं करेंगी। गालियां या अश्लील हरकतें नहीं होंगी।"

क्या था पूरा मामला?

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर कला गांव की रहने वाली तीन युवतियों महक, निशा उर्फ परी और हिना के साथ जर्रार आलम नामक युवक को पुलिस ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था। इन सभी पर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप है। वीडियो में भद्दे इशारे, गंदी गालियां और सार्वजनिक मर्यादा को लांघने वाली हरकतें थीं, जिन्हें लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया और इन्हें हिरासत में लिया। बाद में कोर्ट से इन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने भी चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी गलती हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने भी लगाई फटकार

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी इन युवतियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून के दायरे में रहकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। किसी भी तरह की अभद्रता या अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महक और परी ने कोर्ट में माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाएंगी, जिससे समाज में गलत संदेश जाए।  
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का बड़ा खेल, होम्योपैथिक निदेशक निलंबित

Yogi cm 1 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2025 12:10 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के तहत एक और बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के निर्देश पर होम्योपैथिक निदेशक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के पीछे ट्रांसफर-पोस्टिंग में भारी अनियमितताएं और निजी हितों के लिए की गई सिफारिशें बताई जा रही हैं।

निदेशक को निलंबित करने का आदेश जारी

सूत्रों के अनुसार, निदेशक वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए व्यक्तिगत लाभ के लिए तबादलों की सिफारिश की। जब यह जानकारी आयुष मंत्री तक पहुंची, तो उन्होंने न सिर्फ इसकी गंभीरता से जांच करवाई, बल्कि तत्काल सभी ट्रांसफर आदेश रद्द कर दिए और निदेशक को निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया।

की जाएगी सख्त कार्रवाई

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि, “स्वास्थ्य और आयुष सेवाओं में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा। जो भी अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” UP News