UP News : बलरामपुर में सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की

05 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark

UP News / बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी।

UP News

एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा। पुलिस कर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला।

उन्होंने कहा कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है।

केशव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सिपाही के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

IPL-2023 : अगले दो मैचों में मिल सकता है युवा खिलाड़ियों को मौका : जेम्स होप्स

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

UP News: इश्क पड़ा महंगा, भाई के पीछा करने से गई बहन की जान

02 12
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:12 AM
bookmark

UP News: बिजनौर। राह चलते कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसे हादसे घटित हो जाते हैं, जो जिंदगीभर दर्द दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में। यहां पर अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घुम रही लड़की को उसके भाई ने देख लिया। जिसके बाद लड़की का भाई उसका पीछा करने लगा। जिसके बाद लड़की के प्रेमी ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को हतप्रभ कर दिया और चीख पुकार मच गई।

UP News

क्या है पूरा मामला

बिजनौर जनपद के ठाकुरद्वारा निवासी एक 19 साल की लड़की अपने प्रेमी लक्सर निवासी फैजान के साथ बाइक पर बैठकर घूम रही थी। वो दोनों स्योहारा के मार्केट में घूम रहे थे। इस दौरान दूसरी तरफ से लड़की का भाई भी गुजर रहा था। लड़की के भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को देख लिया और दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लड़की के भाई से बचने के लिए प्रेमी ने लड़की को बाइक पर बैठा लिया और बाइक को भगाने लगा। धामपुर रोड पर युवक काफी तेजी से बाइक दौड़ाने लगा। इस दौरान लड़की के भाई ने बाइक सवार प्रेमी को बाइक पर ही पकड़ने की कोशिश की। इस बात से डर कर प्रेमी युवक ने अपनी बाइक सड़क किनारे मौजूद खाई में गिरा दी। इस दौरान वह खुद बाइक से कूदकर वहां से भाग गया।

भाई के सामने हो गई बहन की मौत

पीछे-पीछे लड़की का भाई भी मौके पर पहुंचा। बाइक से गिरने की वजह से लड़की गंभीर तौर से घायल हो गई। भाई ने फौरन अपनी बहन रबिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Himachal Pradesh : नशा मुक्ति और पुनर्वास नीति तैयार करेगी सरकार : सुक्खू

Jammu and Kashmir : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Nikay Chunav Results: यूपी में पहली बार मेयर की सभी सीटें हुई भगवामय, जानिए किस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

29 10
UP Nikay Chunav Results
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

UP Nikay Chunav Results: लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस बार के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। प्रदेश में पहली बार मेयर की सभी सीटों पर भगवा लहरा दिया है। हलाकिं कुछ जगहों पर अभी जीत का शार्टिफ़िकेट नहीं मिला है लेकिन सभी 17 मेयर की सीटों पर जीत का ऐलान हो चुका है। वहीं मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर सहयोगी दल ने सपा शिकस्त दी है। इस जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है।

UP Nikay Chunav Results

लखनऊ में फिर भाजपा ने दर्ज की जीत

झांसी में बिहारी लाल आर्य, अयोध्या में गिरीश पति त्रिपाठी, गाजियाबाद में सुनीता दयाल, बरेली में उमेश गौतम, गोरखपुर में मंगलेश श्रीवास्तव, सहारनपुर में अजय सिंह, मथुरा-वृंदावन में विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल मेयर चुनाव जीते हैं। मेयर चुनाव में सपा और बसपा का खाता भी नहीं खुल सका। मेयर चुनाव में बीजेपी की तरफ से लखनऊ में सुषमा खर्कवाल, कानपुर में प्रमिला पांडेय, वाराणसी में अशोक तिवारी, अलीगढ़ में प्रशांत सिंघल, फिरोजाबाद में कामिनी राठौर, प्रयागराज में गणेश केसरवानी, शाहजहांपुर में अर्चना वर्मा, आगरा में हेमलता दिवाकर कुशवाह और मेरठ में हरिकांत अहलूवालिया ने जीत दर्ज की है।

छानबे और स्वार सीट पर भी सहयोगी दल का क़ब्ज़ा

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस उम्मीदवार रिंकी कौल की जीत हुई है। अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुईं। वहीं रामपुर की स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया था। जहां पर भाजपा के सहयोगी दल ने जीत दर्ज की है। अपना दल शफीक अहमद अंसारी को 67434 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57710 वोट मिले हैं। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कांटे की टक्कर देखी गई। स्वार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक मामले में सजा होने के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए थे।

CM योगी ने PM मोदी को दिया जीत का श्रेय

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार सभी नगर निगम सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो पाया है। इसलिए जनता ने जो भरोसा किया है उस पर खरे उतरने के लिए हमारी पूरी कोशिश रहेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। इसके साथ सीएम योगी ने यूपी में सकुशल चुनाव सम्पन्न होने पर भी हृदय से आभार व्यक्त किया है।

UP Nikay Chunav Results - सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी काउंटिंग

बता दें कि शनिवार को सुबह आठ बजे से यूपी के सभी ज़िलों में काउंटिंग शुरू हुई। शुरुआत में जीत और हार में ज़्यादा अंतर नहीं देखने को मिला लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे वैसे BJP की तरफ़ से रुझान आने लगे और अंत तक प्रदेश की सभी महापौर सीटों पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया। बीजेपी झांसी, अयोध्या, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन और मुरादाबाद जीत चुकी है। वहीं गोरखपुर में बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्त्व जीते हैं लेकिन सपा की काजल निषाद ने दोबारा गिनती की मांग उठा दी है इसलिए नतीजे का औपचारिक ऐलान रुका है। UP Nikay Chunav Results

Noida News: बसपा, कांग्रेस, रालोद व आप समेत 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।