Wednesday, 1 January 2025

UP News: इश्क पड़ा महंगा, भाई के पीछा करने से गई बहन की जान

UP News: बिजनौर। राह चलते कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसे हादसे घटित हो जाते हैं, जो जिंदगीभर दर्द दे…

UP News: इश्क पड़ा महंगा, भाई के पीछा करने से गई बहन की जान

UP News: बिजनौर। राह चलते कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसे हादसे घटित हो जाते हैं, जो जिंदगीभर दर्द दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में। यहां पर अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घुम रही लड़की को उसके भाई ने देख लिया। जिसके बाद लड़की का भाई उसका पीछा करने लगा। जिसके बाद लड़की के प्रेमी ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को हतप्रभ कर दिया और चीख पुकार मच गई।

UP News

क्या है पूरा मामला

बिजनौर जनपद के ठाकुरद्वारा निवासी एक 19 साल की लड़की अपने प्रेमी लक्सर निवासी फैजान के साथ बाइक पर बैठकर घूम रही थी। वो दोनों स्योहारा के मार्केट में घूम रहे थे। इस दौरान दूसरी तरफ से लड़की का भाई भी गुजर रहा था। लड़की के भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को देख लिया और दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लड़की के भाई से बचने के लिए प्रेमी ने लड़की को बाइक पर बैठा लिया और बाइक को भगाने लगा। धामपुर रोड पर युवक काफी तेजी से बाइक दौड़ाने लगा। इस दौरान लड़की के भाई ने बाइक सवार प्रेमी को बाइक पर ही पकड़ने की कोशिश की। इस बात से डर कर प्रेमी युवक ने अपनी बाइक सड़क किनारे मौजूद खाई में गिरा दी। इस दौरान वह खुद बाइक से कूदकर वहां से भाग गया।

भाई के सामने हो गई बहन की मौत

पीछे-पीछे लड़की का भाई भी मौके पर पहुंचा। बाइक से गिरने की वजह से लड़की गंभीर तौर से घायल हो गई। भाई ने फौरन अपनी बहन रबिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Himachal Pradesh : नशा मुक्ति और पुनर्वास नीति तैयार करेगी सरकार : सुक्खू

Jammu and Kashmir : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post