Ghaziabad : मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में किया पहला सफर, कलक्टर की व्यवस्था से हुए गदगद

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र गाजियाबाद पहुंचे और देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का जायजा लिया। उन्होंने दुहाई डिपो से चढ़कर साहिबाबाद स्टेशन तक करीब 17 किलोमीटर लंबा सफर किया। इस दौरान ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। उन्होंने दुहाई डिपो, गाजियाबाद स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन पर चल रहे कार्य का स्टेटस देखा और जल्द पूरा करने के लिए कहा। माना जा रहा है कि जल्द ही रैपिड रेल के फर्स्ट फेज (दुहाई से साहिबाबाद डिपो) तक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है। चीफ सैक्रेट्री का अचानक गाजियाबाद आना इन्हीं तैयारियों का हिस्सा है।
Ghaziabad News
मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र सबसे पहले गाजियाबाद के डासना देहात स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन सेंटर पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस क्लस्टर ने तीन दिन पहले ही देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस क्लस्टर के अंतर्गत 13 गांव आते हैं, जिनमें शहर जैसी सुविधाएं देने का दावा किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्य सचिव को मल्टीपरपज हॉल की खूबियों व आगामी समय पर यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
[caption id="attachment_78980" align="alignnone" width="700"]
Ghaziabad News[/caption]
मुख्य सचिव ने हॉल के समीप सब्जी बाजार लगवाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग यहां से खरीददारी कर ले जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉल का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके उपरांत उन्होंने परिसर में चमेली प्रजाति का पौधा रोपा। इसके बाद उन्होंने डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। यहां से मुख्य सचिव मेरठ के भैंसाली डिपो पहुंचे और रैपिड रेल कार्य का जायजा लिया। इसके बाद वे दुहाई डिपो पर आए। दुहाई डिपो पर क्या चल रहा है, कितना काम शेष रहा है, इसका उन्होंने जायजा लिया। इसके बाद एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में सफर किया।
रैपिड रेल से ही वे साहिबाबाद स्टेशन तक गए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों का स्टेटस भी लिया। साहिबाबाद डिपो से मुख्य सचिव कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर से मुख्य सचिव दिल्ली रवाना हो गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
UP PPS Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 30 PPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र गाजियाबाद पहुंचे और देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का जायजा लिया। उन्होंने दुहाई डिपो से चढ़कर साहिबाबाद स्टेशन तक करीब 17 किलोमीटर लंबा सफर किया। इस दौरान ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। उन्होंने दुहाई डिपो, गाजियाबाद स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन पर चल रहे कार्य का स्टेटस देखा और जल्द पूरा करने के लिए कहा। माना जा रहा है कि जल्द ही रैपिड रेल के फर्स्ट फेज (दुहाई से साहिबाबाद डिपो) तक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है। चीफ सैक्रेट्री का अचानक गाजियाबाद आना इन्हीं तैयारियों का हिस्सा है।
Ghaziabad News
मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र सबसे पहले गाजियाबाद के डासना देहात स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन सेंटर पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस क्लस्टर ने तीन दिन पहले ही देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस क्लस्टर के अंतर्गत 13 गांव आते हैं, जिनमें शहर जैसी सुविधाएं देने का दावा किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्य सचिव को मल्टीपरपज हॉल की खूबियों व आगामी समय पर यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
[caption id="attachment_78980" align="alignnone" width="700"]
Ghaziabad News[/caption]
मुख्य सचिव ने हॉल के समीप सब्जी बाजार लगवाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग यहां से खरीददारी कर ले जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉल का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके उपरांत उन्होंने परिसर में चमेली प्रजाति का पौधा रोपा। इसके बाद उन्होंने डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। यहां से मुख्य सचिव मेरठ के भैंसाली डिपो पहुंचे और रैपिड रेल कार्य का जायजा लिया। इसके बाद वे दुहाई डिपो पर आए। दुहाई डिपो पर क्या चल रहा है, कितना काम शेष रहा है, इसका उन्होंने जायजा लिया। इसके बाद एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में सफर किया।
रैपिड रेल से ही वे साहिबाबाद स्टेशन तक गए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों का स्टेटस भी लिया। साहिबाबाद डिपो से मुख्य सचिव कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर से मुख्य सचिव दिल्ली रवाना हो गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।







