Saturday, 27 July 2024

Covid-19 : भारत में कोरोना के 10,112 नए मामले, 29 की मौत

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर…

Covid-19 : भारत में कोरोना के 10,112 नए मामले, 29 की मौत

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गयी है।

Covid-19

कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी घातक

देश में अब तक संक्रमित हुए 4.48 करोड़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ (4,48,91,989) हो गयी है। संक्रमण से 29 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,329 हो गयी है। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं।

Covid-19

Political : सीबीआई के काम में दखल नहीं देती मोदी सरकार : जितेंद्र सिंह

दैनिक संक्रमण की दर 7.03 फीसदी

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.03 फीसदी रही और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.43 प्रतिशत दर्ज की गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post