Saturday, 27 July 2024

Covid-19 : काबू में कोरोना, एक दिन में मिले 9,355 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में…

Covid-19 : काबू में कोरोना, एक दिन में मिले 9,355 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है। संक्रमण की वजह से एक दिन में 26 लोगों की मौत हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 रह गई है।

Covid-19

NEA Election 2023: दोनों पैनलों के भाग्य का फैसला करेंगे 927 वोटर

अब तक 5,31,424 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Covid-19

Operation Kaveri : सूडान से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, ऐसा लगा जैसे हम मृत्युशय्या पर थे

देश में अभी हैं 57,410 एक्टिव मरीज

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post