Site icon चेतना मंच

Covid-19 : देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, छह की मौत

Covid-19

Number of active patients in the country crossed 10 thousand, six died

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है। बीते 24 घंटे में 1805 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमण से एक दिन में छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है।

Covid-19

Political : जेपीसी पर खामोश नहीं रहेगा विपक्ष, दलों ने बनाई रणनीति

कोरोना से अब तक पांच लाख 30,837 लोगों की मौत

मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10,300 हो गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है, जबकि केरल में संक्रमण से दो लोगों की मौत की सूचना है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गई हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Covid-19

Kanpur News : कानपुर की बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, डीजेएस में मिली 16वीं और 48वीं रैंक

देशवासियों को अब तक 220.65 करोड़ खुराक

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है। अब तक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version