Friday, 3 May 2024

Kanpur News : कानपुर की बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, डीजेएस में मिली 16वीं और 48वीं रैंक

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर में दो बेटियों ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में सफलता हासिल कर शहर का…

Kanpur News : कानपुर की बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, डीजेएस में मिली 16वीं और 48वीं रैंक

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर में दो बेटियों ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। कहकशां और श्रद्धा ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में शानदार सफलता हासिल की है। इसमें कहकशां को ऑल इंडिया 16वीं रैंक और श्रद्धा को 48वीं रैंक मिली है।

Kanpur News :

 

दादा का सपना पूरा किया कहकशां ने

जूही लाल कॉलोनी निवासी कहकशां जबिन को ऑल इंडिया 16वीं रैंक मिली है। कहकशां कहती हैं कि दादा स्व. खुर्शीद अहमद कोर्ट में काम करते थे। उनका सपना था कि मैं कोर्ट के सबसे उच्च पद पर बैठूं। इसलिए मेरा दाखिला लखनऊ यूनिवर्सिटी में कराया था। उनके सपने को अब पूरा किया है। उन्होंने बताया कि गुलमोहर पब्लिक स्कूल से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी में दाखिला कराया।
कहकशां ने 2018 में एलएलबी डिग्री पूरी करने के बाद एनएलयू बैंगलूरू से एलएलएम किया। 2022 में लखनऊ नेट क्वालीफाई कर जेआरएफ बनी। फिर लखनऊ विवि में पीएचडी में दाखिला मिला। इसी साल संदीप यूनिवर्सिटी में लॉ की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गईं। कहकशां के पिता जावेद अहमद भी कानपुर में पीए टू एडीजे हैं।

नाना हैं श्रद्धा के प्रेरणास्रोत

वहीं, विकासनगर की रहने वाली श्रद्धा श्रीवास्तव का दिल्ली न्यायिक सेवा 2022 में चयन हो गया है। कुल 123 चयनित परीक्षार्थियों में श्रद्धा 48वीं रैंक लाई हैं। वर्ष 2021 में स्नातक की परीक्षा पास करने वाली श्रद्धा ने 11 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद प्रारंभिक परीक्षा पास की।

वहीं, सिर्फ 18 दिन की जी तोड़ मेहनत के बाद मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। न्यायिक सेवा से जुड़े रहे अपने नाना को वह अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। उनके नानाजी स्वर्गीय डीएन सिन्हा अपर जिला जज रहे हैं, जबकि मामा देवेश सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्वाइंट रजिस्ट्रार हैं।

Saharanpur: राहुल गांधी की सदस्यता कोर्ट के फैसले से गई , विपक्ष को है शोर मचाने की आदत -त्रिवेंद्र सिंह रावत

श्रद्धा के पिता आशीष श्रीवास्तव भारी वाहनों का व्यापार करते हैं, जबकि माता बबिता बेसिक शिक्षा परिषद मैथा में प्रधानाध्यापिका हैं। श्रद्धा ने अपने नाना को देखकर जज बनने का सपना देखा था।

श्रद्धा
कहकशां

Kanpur News : कानपुर में फिर मिला कोविड पॉजिटिव

Related Post