Thursday, 2 May 2024

Kanpur News : कानपुर में फिर मिला कोविड पॉजिटिव

Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में अचानक से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है। लगातार दूसरे दिन…

Kanpur News : कानपुर में फिर मिला कोविड पॉजिटिव

Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में अचानक से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित सामने आया है। बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी में फिर एक बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले महिला कैदी समेत दो संक्रमित मिले थे।

Kanpur News :

 

अस्पताल में भर्ती कराया

कोरोना संक्रमित वृद्धा को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी लैब ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव जारी की है। एसीएमओ डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक महिला बीमार हैं और उन्हें दूसरे मर्ज में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

महिला कैदी में सुधार

संक्रमित महिला की हालत में सुधार हुआ है। जीएसवीएम की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि के मुताबिक हालत स्थिर और इलाज चल रहा है। कानपुर में कोरोना की फिर दस्तक पर सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने शहरियों के साथ डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में मास्क जरूर लगाने की एडवाइजरी जारी की है, ताकि संक्रमण की चेन फैलने से रोका जा सके।

बैरक में जाकर लिए सैंपल

इस बीच शनिवार को आई महिलाओं में वायरल लोड 22 से नीचे पाया गया है, इसलिए एंटीजन टेस्ट में भी उनका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है। जिस महिला कैदी को कोरोना की पुष्टि हुई है, उसकी बैरक में जाकर 210 सैंपल लिए गए। कुल 1092 सैंपल की जांच की गई। इनमें 790 सैंपल की आरटीपीसीआर और 302 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।

रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही

विनायकपुर की रोगी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जिला सर्वेलांस अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि एंटीजन टेस्ट के बाद रोगियों के इलाज में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट, बस अड्डा तथा विभिन्न जगहों पर रैंडम सैंपलिंग की गई है।

अस्पतालों को जारी किया अलर्ट

सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि अभी किसी जिले के पास वैक्सीन नहीं है। शासन को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जाती है। शहर के लिए वैक्सीन मांगी गई है। अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। फिर भी जो छूट गए हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगा दी जाएगी। वहीं सीएमओ ने अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी को कोरोना के लक्षण वाले रोगियों की रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है।

Ateeq Ahmed Update : झांसी से निकला अतीक, कार से टकराकर गाय की मौत

Related Post