Monday, 18 November 2024

H3N2 Influenza Virus: कोरोना के बाद दिल्ली पर मंडरा रहा H3N2 वायरस का ख़तरा

  H3N2 Influenza Virus: बीते कुछ दिनों में दिल्ली समेत इसके आस-पास के क्षेत्र में वायरल बुखार जैसे मामलों से…

H3N2 Influenza Virus: कोरोना के बाद दिल्ली पर मंडरा रहा H3N2 वायरस का ख़तरा

 

H3N2 Influenza Virus: बीते कुछ दिनों में दिल्ली समेत इसके आस-पास के क्षेत्र में वायरल बुखार जैसे मामलों से अस्पताल के OPD भरे पड़े हैं। लोग साधारण फ्लू की शिकायत के साथ अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन हफ्तों के बाद भी बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। ये न तो वायरल फ्लू है और न ही कोरोना का वायरस। दरअसल ये है H3N2 Influenza virus. इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन और चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) के अनुसार ये वायरस हर साल इसी समय फैलता है। हालांकि समय के साथ इस वायरस में म्यूटेशन होता जा रहा है, जिसे हम एंटीजेनिक ड्रिफ्ट (Antigenic Drift) कहते हैं। H3N2 virus के चपेट में आने पर लोगों में मुख्य रूप से गले में खराश, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द के साथ-साथ नाक बहने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

H3N2 Influenza Virus:

क्या है ये H3N2 वायरस?

डॉ गुलेरिया ने बताया, “हमारे लिए H1N1 कई वर्ष पहले एक महामारी थी। उस वायरस का circulating strain H3N2 के रूप में आया है। इसलिए यह एक सामान्य इन्फ्लूएंजा Strain है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है वे आसानी से इस वायरस ला शिकार बन रहे हैं.”

जानिए H3N2 से बचाव के उपाय

डॉ गुलेरिया के अनुसार अगर आपको वास्तव में खुद को इन्फ्लूएंजा होने से बचाना है, तो ज्यादा से ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के समय जिस प्रकार भी सभी सावधानियां बरत रहे थे, ठीक वैसे ही हाथों को बार-बार धोना, भीड़भाड़ में जाने से बचना और बाहर जाते समय मास्क का निरन्तर प्रयोग। ये उपाय ही हमें H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के चपेट में आने से बचा सकते हैं।

Greater Noida News : जान जोखिम में डालकर स्टंट करते युवक, video viral

Related Post