Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में पांच रेलकर्मी जांच के दायरे में आ गए हैं । रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर अब आगे की कार्रवाई होगी । उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के मामले में बाहानागा बाजार के स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारी जांच के दायरे में है ।
स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारी जांच के दायरे में
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी मिली है । हाल ही में हुए बालासोर रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से अधिक यात्री घायल हुए थे । तभी से यह सवाल सभी के दिमाग में कौंध रहा था आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हो गई जो रेलवे के इतिहास में अब तक की बड़ी दुर्घटनाओं में से एक हैं ।
सिग्नल से संबंधित काम करते हैं जांच के दायरे में आए कर्मचारी
जो पांच रेलकर्मी जांच के दायरे में आए हैं उसमें से चार कर्मचारी सिग्नल से संबंधित काम करते हैं। दुर्घटना को लेकर जांच चल रही है सीबीआई भी 2 जून को हुई इस भीषण दुर्घटना की अलग से जांच कर रही है, जहां कथित आपराधिक लापरवाही की वजह से दुर्घटना की जांच की जा रही है । रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले में इंटरलॉकिंग प्रणाली से संभावित छेड़छाड़ का संकेत दिया था, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस सिग्नल हरा हो गया और यह लूप लाइन की ओर निर्देशित हो गई जहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। स्वचालित इंटरलॉकिंग प्रणाली में गड़बड़ी को इस घटना की एक बड़ी वजह माना जा रहा है ।
तीन एंगल से मामले की जांच
फिलहाल पांच रेलकर्मी जांच कि केंद्र में हैं और जल्द ही इस मामले में अंतिम रिपोर्ट में आने की उम्मीद है । सूत्रों का कहना है कि तीन पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
क्या प्रणाली से छेड़छाड़ जानबूझकर की गई
क्या ये यह गलती से हुआ
या फिर क्षेत्र में चल रहे रखरखाव के काम का परिणाम थी दुर्घटना