Ghibli Trend : हाल ही में Ghibli Trends ने Chat GPT के यूजर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि की है। इस ट्रेंड की वजह से Open AI के Chat GPT प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की संख्या रातोंरात दोगुनी-चौगुनी हो गई है। Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस बढ़ती लोकप्रियता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो काम 26 महीनों में नहीं हो पाया, वह सिर्फ कुछ घंटों में हुआ।
Chat GPT के सर्वर तक क्रैश
Ghibli Trends, जो हाल ही में Open AI द्वारा पेश किए गए नए एनिमी स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर की वजह से वायरल हुआ, ने Chat GPT के सर्वर को 30 मार्च को क्रैश कर दिया था। इसके बाद, सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से संयम बरतने की अपील करनी पड़ी। इस फीचर ने Chat GPT को एक नई दिशा दी, जिसके परिणामस्वरूप उपयोगकर्ताओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।
महज कुछ घंटों में लाखों यूजर्स जुड़े
Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि कंपनी ने Chat GPT को 26 महीने पहले लॉन्च किया था, लेकिन इस हालिया उन्माद के कारण इसने 5 दिनों में 1 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार किया। इतना ही नहीं, इस फीचर के कारण सिर्फ एक घंटे में 1 मिलियन यूजर्स जुड़े, जो एक रिकॉर्ड है।
चीनी एआई टूल Deep Seek का प्रभाव
चीन की एक कंपनी Deep Seek के AI प्लेटफॉर्म ने भी अमेरिका की सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी है। इस टूल के लॉन्च के बाद, अमेरिकी टेक कंपनियों ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि, इस टूल पर डेटा चोरी के आरोप लगे हैं, जिसके चलते कई देशों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। Ghibli Trend :
IPL 2025 : सूर्यकुमार यादव का ‘करामाती शॉट’, दिग्गज भी रह गए हैरान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।