Saturday, 26 April 2025

ट्रंप का ‘दयालु टैरिफ’ : अमेरिका ने दुनिया पर लागू किए नए शुल्क

American Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों पर नए टैरिफ (American Tariff)…

ट्रंप का ‘दयालु टैरिफ’ : अमेरिका ने दुनिया पर लागू किए नए शुल्क

American Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों पर नए टैरिफ (American Tariff) की घोषणा की। इस कदम को उन्होंने “लिबरेशन डे” यानी “मुक्ति दिवस” करार दिया। उनका कहना था कि यह कदम अमेरिका के व्यापार हितों की रक्षा के लिए है। ट्रंप का उद्देश्य यह था कि अन्य देशों द्वारा अमेरिका से लिए गए टैरिफ (American Tariff) का उचित जवाब दिया जाए। इन नए टैरिफ का असर भारत, चीन, यूरोपीय संघ और अन्य देशों पर पड़ेगा। ट्रंप का दावा है कि अमेरिका ने दुनिया भर के देशों से आने वाले सामान पर केवल आधा टैरिफ लगाया है, जबकि अन्य देशों ने अमेरिकी उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाया है।

नए टैरिफ (American Tariff) की घोषणा

2 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका चीन से आने वाले सामान पर 34% और यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 20% का नया टैरिफ (American Tariff) लगाएगा। साथ ही, भारत पर 26% का “छूट वाला” टैरिफ लगाने की बात कही। ट्रंप ने इसे एक “दयालु” कदम बताया, क्योंकि उनका कहना था कि वह अन्य देशों द्वारा वसूल किए गए शुल्क का केवल आधा हिस्सा ही ले रहे हैं। उनका यह कदम अमेरिकी व्यापारियों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने का था।

ट्रंप का दयालु टैरिफ (American Tariff) 

ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों ने अमेरिका से आने वाले सामान पर ज्यादा टैरिफ (American Tariff) लगाया है, जबकि अमेरिका इन देशों पर कम शुल्क लगा रहा है। उन्होंने इसे “दयालु रेसिप्रोकल” (बराबरी का जवाबी शुल्क) बताया। ट्रंप का मानना है कि यह तरीका उनके देश के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे व्यापार में समानता बनी रहेगी। भारत और अन्य देशों से मिलने वाले टैरिफ का जवाब देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने भारत की सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ को “बहुत सख्त” बताया और कहा कि भारत हमसे 52% शुल्क वसूलता है, जबकि अमेरिका उनसे आधा यानी 26% शुल्क लेगा।

भारत पर इसका असर

ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन भारत अमेरिका से ज्यादा शुल्क ले रहा है। ट्रंप का कहना था कि भारत पर लगाए गए टैरिफ (American Tariff) का असर भारतीय व्यापार पर पड़ेगा। यह निर्णय अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि ट्रंप ने भारत को कोई विशेष रियायत नहीं दी। नए टैरिफ का असर भारत सहित सभी देशों पर पड़ेगा, जिनके टैरिफ की दर 10% से लेकर 49% तक हो सकती है। यह नए टैरिफ 3 अप्रैल को रात 9.30 बजे से प्रभावी होंगे।American Tariff :

नोएडा पुलिस ने उतारा स्टंट बाज तथा रोब गालिब करने वाले का नशा, मिला सही ठिकाना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post