Monday, 7 April 2025

ट्रंप का पुतिन को कड़ा संदेश : जेलेंस्की की आलोचना पर 50% टैरिफ !

Russia : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को लेकर रूसी (Russia) राष्ट्रपति पुतिन की टिप्पणी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

ट्रंप का पुतिन को कड़ा संदेश : जेलेंस्की की आलोचना पर 50% टैरिफ !

Russia : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को लेकर रूसी (Russia) राष्ट्रपति पुतिन की टिप्पणी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। रविवार को ट्रंप ने कहा कि वह जेलेंस्की की आलोचना से बेहद नाराज हैं। ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रूस (Russia) युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता, तो वह रूस के तेल निर्यात पर 50% टैरिफ लगा देंगे। यह कदम उन देशों को प्रभावित करेगा जो रूसी तेल खरीदते हैं।

रूस (Russia)के तेल पर टैरिफ लगाने की धमकी

ट्रंप ने एनबीसी न्यूज के साथ फोन पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर रूस (Russia) और मैं यूक्रेन में खून-खराबा रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पाते और यह रूस की गलती मानी जाती है, तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा।” यह बयान पुतिन पर ट्रंप के पिछले रुख से भिन्न था। इससे यह साफ होता है कि ट्रंप ने रूस को युद्ध को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

जेलेंस्की को हटाने की पुतिन की मांग पर ट्रंप का गुस्सा

रूस (Russia) के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में जेलेंस्की को हटाकर नई सरकार बनाने की मांग की थी। इस पर ट्रंप ने गुस्से में कहा कि पुतिन की यह मांग गलत दिशा में जा रही है। इससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह भी कहा था, लेकिन अब वह रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “मैं बहुत गुस्से में था जब पुतिन ने जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। यह सही जगह पर नहीं जा रहा है।”

रूस (Russia) की अर्थव्यवस्था को झटका देने की धमकी

ट्रंप ने रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि रूस के तेल पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% किया जा सकता है। इसका मतलब होगा कि यदि कोई देश रूस (Russia) से तेल खरीदता है, तो वह अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएगा। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर पुतिन सही कदम उठाते हैं तो उनका गुस्सा जल्दी शांत हो सकता है।Russia :

पीएम मोदी का नागपुर दौरा : संघ से संबंध और भविष्य की राजनीति की दिशा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post