Sunday, 30 March 2025

ट्रंप के इस एक्शन के बाद भारत सरकार का अलर्ट मोड ऑन, विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की…

International News : भारत सरकार इस वक्त अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क…

ट्रंप के इस एक्शन के बाद भारत सरकार का अलर्ट मोड ऑन, विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की…

International News : भारत सरकार इस वक्त अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हो गई है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए कड़ा रुख अपनाया है, जिसके बाद भारतीय छात्रों को लेकर चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार ने साफ तौर पर सलाह दी है कि सभी भारतीय छात्रों को अमेरिकी कानून का पालन करना चाहिए और अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो, तो भारत सरकार और उसके दूतावास उनकी मदद के लिए हर समय तैयार हैं।

भारतीय सरकार हुई चौकन्नी

हाल ही में दो प्रमुख घटनाओं ने इस चिंता को और गहरा किया है। पहला मामला बदर खान सूरी का है जो जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रहे थे। उन पर हमास से संबंध रखने का आरोप लगा और उनके वीजा को रद्द कर दिया गया। दूसरा मामला रजनी श्रीनिवासन का है जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं। उन पर भी हमास का समर्थन करने का आरोप था, जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया और उन्हें खुद को कनाडा में डिपोर्ट करना पड़ा। इन घटनाओं ने भारतीय सरकार को और अधिक चौकस कर दिया है।

हर कदम पर साथ है भारतीय दूतावास और सरकार

भारत सरकार ने कहा है कि अगर अमेरिका में पढ़ाई कर रहे किसी भी छात्र को कोई भी परेशानी हो, तो भारतीय दूतावास और सरकार हर कदम पर उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं। सरकार का ये भी कहना है कि ऐसे समय में छात्रों को अमेरिकी कानून और नीतियों के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए ताकि किसी तरह की समस्या से बचा जा सके। भारत और अमेरिका के शैक्षिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और सरकार का प्रयास है कि छात्रों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिले, ताकि वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। International News

रफ्ता-रफ्ता अपनी औकात दिखा रहा पाकिस्तान! भारत के इस कदम से उड़ेगा पाक का फ्यूज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post