Singapore News : माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के बाद भारतीय मूल का सिंगापुरी पर्वतारोही लापता

11 19
Indian-origin Singaporean mountaineer missing after reaching the top of Mount Everest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:44 PM
bookmark
सिंगापुर। माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के बाद भारतीय मूल का एक सिंगापुरी पर्वतारोही लापता हो गया है। उसके परिवार ने उसकी स्थिति का तत्काल पता लगाने की मांग की है।

Singapore News

Noida News : युवती बनना चाहती थी करोड़पति, लुटवा बैठी अपनी सारी कमाई

पिछले महीने नेपाल पहुंचे थे श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय ‘चेंज ऑर्गेनाइजेशन’ की वेबसाइट पर दाखिल की गई एक याचिका के अनुसार, श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय शीतदंश माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए पिछले महीने सिंगापुर से नेपाल पहुंचे थे। श्रीनिवास की रिश्ते की बहन दिव्या भरत ने लिखा कि ऐसा लगता है कि उन्हें शीतदंश हुआ और बेहद ऊंचाई पर होने के कारण वह बीमार पड़ गए। संभवत: इस कारण वह अपने समूह के बाकी लोगों से अलग हो गए और पहाड़ के तिब्बती हिस्से में करीब 8,000 मीटर की गहराई पर गिर गए। शेरपाओं के दल ने शुरू किया तलाशी अभियान सिंगापुर के एक समाचार चैनल ने भरत के हवाले से कहा कि शेरपाओं के एक दल ने श्रीनिवास को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। दल करीब 8,500 मीटर की दूरी पर आधार शिविर के अधिकारियों के संपर्क में है। दिव्या भरत ने याचिका में लिखा कि उनके परिवार ने संबंधित सरकार से संपर्क किया है। चैनल न्यूज एशिया ने भरत के हवाले से कहा कि इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। हमें एक विशेष बचाव दल की आवश्यकता है, जो ऐसे जोखिम भरे इलाकों में काम करने के लिए प्रशिक्षित हो और साथ ही सुनिश्चित करे कि यह पूरा बचाव अभियान कागजी राजनयिक कार्रवाई से बाधित न हो। याचिका में दिव्या भरत ने कहा कि परिवार हताश है, लेकिन उसने उम्मीद नहीं खोई है।

Singapore News

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

19 मई को अपनी पत्नी को भेजा था आखिरी संदेश श्रीनिवास (39) रियल एस्टेट कंपनी ‘जोंस लैंग लासेल’ में कार्यकारी निदेशक हैं। वह एक अप्रैल को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए नेपाल रवाना हुए थे और उन्हें चार जून को स्वदेश लौटना था। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, श्रीनिवास ने आखिरी बार शुक्रवार को अपनी पत्नी को एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए हैं, लेकिन उनके वापस नीचे आने की संभावना नहीं है। श्रीनिवास की पत्नी सुषमा सोमा ने बताया कि उनकी अपने पति से आखिरी बार शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बात हुई थी। ‘चैनल न्यूज एशिया’ के अनुसार, नयी दिल्ली में सिंगापुर उच्चायोग श्रीनिवास के परिवार, नेपाल में स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाओं के साथ शुक्रवार शाम से संपर्क में है। चैनल ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि सिंगापुर का विदेश मंत्रालय घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और इस कठिन समय में परिवार को आवश्यक मदद एवं समर्थन प्रदान करना जारी रखेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

G7 News : यूक्रेन में हालात राजनीति या अर्थव्यवस्था का नहीं, बल्कि मानवता का मुद्दा : मोदी

5 8
Situation in Ukraine is not an issue of politics or economy, but an issue of humanity: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:25 AM
bookmark
G7 News : हिरोशिमा (जापान)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जापान के हिरोशिमा शहर में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र में कहा कि वह यूक्रेन में मौजूदा हालात को राजनीति या अर्थव्यवस्था का नहीं, बल्कि मानवता एवं मानवीय मूल्यों का मुद्दा मानते हैं। उन्होंने यूक्रेन में युद्ध पर कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा उद्देश्य है। हमने शुरुआत से ही कहा है कि संवाद और कूटनीति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है।

G7 News

Weather Update : दो दिन तक लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए यूपी के 10 जिलों में मौसम का हाल

किसी भी क्षेत्र में तनाव का असर सभी देशों पर पड़ता है प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के परस्पर संबद्ध विश्व में किसी भी क्षेत्र में तनाव का असर सभी देशों पर पड़ता है और विकासशील देश सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में भोजन, ईंधन और उर्वरक के संकट का सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों में महसूस किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी देश संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और एक-दूसरे की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें।

G7 News

Nepal News : दोनों पांव नहीं, फिर भी चढ़े हिमालय की सबसे ऊंची चोटी

विवाद और तनाव का हल बातचीत है उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा से यही मानना है कि किसी भी तनाव, किसी भी विवाद को बातचीत के जरिये शांतिपूर्वक ढंग से हल किया जाना चाहिए। अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे। जी7 देशों में जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Nepal News : दोनों पांव नहीं, फिर भी चढ़े हिमालय की सबसे ऊंची चोटी

4 6
No both legs, still climbed the highest peak of the Himalayas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:56 PM
bookmark
Nepal News : काठमांडू। कहते हैं, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है दोनों पैरों से अशक्त एक पूर्व नेपाली सैनिक ने। उन्होंने कृत्रिम पैरों से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर एक नया और नायाब इतिहास रच दिया।

Nepal News

G7 News : व्यापार और विज्ञान पर सहयोग बढ़ाएंगे भारत और ब्रिटेन

यह इतिहास रचने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति अफगानिस्तान में 2010 में जंग लड़ते हुए दोनों पैरों से अशक्त हो गये एक पूर्व ब्रिटिश गोरखा सैनिक ने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया। वह कृत्रिम पैरों से दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्व सैनिक पर्वतारोही हरि बुधमागर (43) ने शुक्रवार दोपहर 8848.86 मीटर ऊंची पर्वत चोटी फतह की।

Nepal News

Greater Noida News : चार माह में सभी घरों की टोटियों तक नहीं पहुंचा पानी तो होगी सख्त कार्रवाई

साल 2010 में जंग में हो गए थे दोनों पैरों से अशक्त पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पैरों से अशक्त पूर्व सैनिक हरि बुधमागर ने शुक्रवार को माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया। वह इस श्रेणी में विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने वाले पहले व्यक्ति हैं। बुधमागर ने 2010 में अफगानिस्तान युद्ध में ब्रिटिश गोरखा के एक सैनिक के रूप में ब्रिटेन सरकार के लिए लड़ते हुए अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। इसके बावजूद उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।