Sunday, 30 June 2024

IPL News: पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से केकेआर ने हासिल की जीत, मुंबई को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली: पैट कमिंस (IPL News) की बात करें तो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी के साथ कोलकाता नाइट…

IPL News: पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से केकेआर ने हासिल की जीत, मुंबई को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली: पैट कमिंस (IPL News) की बात करें तो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्ड ने IPL 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस पर 5 विकेट की शानदार जीत हासिल की है। वेंकटेश अय्यर की बात की जाए तो 50 रन की बेहतरीन पारी खेली है। ये जीत हासिल करने के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। यह मुंबई की लगातार तीसरी हार हो चुकी है।

15 गेंद में 56 रन बनाने वाले कमिंस ने 14 गेंदों पर ही 50 रन पूरा करने में कामयाब हुए थे और केएल राहुल के 4 साल पुराने रिकॉर्ड (IPL News) की बराबरी किया है। राहुल ने 2018 आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर शामिल हो गया है। युवराज ने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बात की जाए तो सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक जमा चुके हैं। युवी ने उस पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जमा दिया था।

101 रन पर गिर गए थे 5 विकेट

162 रन के टारगेट का पीछा कर रही केकेआर (Kolkata Knight Riders) के पांच विकेट 13.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर गिर चुके थे।यहां से कमिंस का ऐसा तूफान आना शुरू हो गया कि कोलकाता की टीम को देखा जाए तो सिर्फ 16 ओवर में ही टारगेट हासिल किया था। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (38) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाने में कामयाब हुए थे।

नहीं चला रहाणे-अय्यर का बल्ला

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Rahane) केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने 7 रन बनाने के लिए 11 गेंदों का सामना कर लिया था। रहाणे का विकेट टाइमल मिल्स ने लिया था। इसके अलावा श्रेयस अय्यर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें डेनियल सैम्स ने अपनी गेंद पर आउट किया था।

पांच बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai Indians) की बात करें तो सीजन की पहली जीत की तलाश काफी समय से हो रही है। उसे लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता की बात की तो टीम 3 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। अगर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम आज जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 वन पर पहुंच जाएगी।

Related Post