Friday, 11 April 2025

IPL 2025 : बेंगलुरु और गुजरात की जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी जीत?

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों में से एक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT)…

IPL 2025 : बेंगलुरु और गुजरात की जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी जीत?

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों में से एक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगे। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बार एक रोमांचक मुकाबले का गवाह बनेगा, जहां आरसीबी जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी। इस सीजन में आरसीबी ने पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अब वे गुजरात के खिलाफ अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाई है। गुजरात ने आईपीएल 2025 की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ की थी, जहां उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अगले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। अब दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी जीत की सिरीज को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगी।

RCB vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड

यदि बात की जाए इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की, तो यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा थोड़ा भारी है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुए दो मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली थी।

आईपीएल 2024 में पहले मैच में आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को 9 विकेट से हराया था। वहीं, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से मात दी थी। इस बार दोनों टीमों के बीच कौन सी टीम बाजी मारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

RCB vs GT: दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।

गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।  IPL 2025 :

Stock Market : शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट,जानिए 4 मुख्य कारण ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post