IPL 2025 : आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि दोनों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक-एक में जीत हासिल की है और दो-दो मुकाबले हारे हैं। ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम को आगे की राह आसान हो सकती है, जबकि हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल हो सकता है।
आईपीएल में SRH vs KKR का रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है।
- KKR ने 19 मुकाबले जीते हैं
- SRH को केवल 9 बार जीत मिली है इस रिकॉर्ड से साफ है कि कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा सनराइजर्स हैदराबाद पर ज्यादा रहा है।
पिछले सीजन में KKR का रहा था दबदबा
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए थे, और सभी मैचों में केकेआर ने जीत दर्ज की थी। खासतौर पर फाइनल मुकाबले में केकेआर ने SRH को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की स्थिति
आईपीएल 2025 के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो SRH ने तीन मुकाबलों में से एक में जीत हासिल की है और दो मुकाबले हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में वह फिलहाल 8वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -0.871 है।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति और भी खराब है। तीन मुकाबलों में से एक में जीत और दो में हार के साथ वह फिलहाल आखिरी पायदान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट -1.428 है, जो टीम की खराब फॉर्म को दर्शाता है।
कैसी है दोनों टीमें ?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम:
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया। IPL 2025 :
Tariff : ट्रंप का 26% टैरिफ भारत के लिए संकट या अवसर?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।