IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले को लेकर मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के बीच उत्सुकता चरम पर है। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, जिसके चलते कप्तानी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब खुद हार्दिक पांड्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए घोषणा कर दी है कि पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
हार्दिक पांड्या पहले मैच से बाहर
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसी कारण वे आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में, टीम को एक नए कप्तान की जरूरत थी, और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया है।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च से शुरू होने वाले सीजन में मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। हार्दिक पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि की कि पहले मुकाबले में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। उन्होंने कहा:
“सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता शानदार है। ऐसे में मेरे पहले मैच में अनुपस्थित रहने के कारण वे ही टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।”
मुंबई इंडियंस के पास तीन अनुभवी कप्तान
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी टीम में तीन बेहतरीन कप्तान मौजूद हैं। उन्होंने कहा – “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारी टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। IPL 2025
IPL 2025: ‘वन सीजन वंडर’ खिलाड़ी – एक बार चमके, फिर खो गए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।