IPL 2025: आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन का आगाज होगा। सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन टीम केकेआर और आरसीबी के बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। क्रिकेट का मुकाबला तो बाद में देखने को मिलेगा, लेकिन इससे पहले ईडन गार्डन के मैदान में आज आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का धमाल मचाने वाला है। आईपीएल के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरिमनी बहुत ही धूमधाम के साथ होने वाली है। इसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी धूम मचाते नजर आएंगी।
IPL 2025 का आगाज होगा धमाकेदार:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आईपीएल 2025 का आगाज बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। आईपीएल के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरिमनी की शुरुआत श्रेया घोषाल और करन औजला की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ हो सकती है। इसके अलावा दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ऐसे में खबर सामने आई है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रमोशन के लिए आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंच सकते हैं।
ऐसे लाइव देखें IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी:
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरिमनी शाम 6:00 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में शुरू होगी। वहीं इस ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ, जियोहॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।
IPL 2025 टीम लिस्ट:
आईपीएल 2025 में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। ये टीम है –
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
गुजरात टाइटंस (GT)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मुंबई इंडियंस (MI)
पंजाब किंग्स (PBKS)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
आईपीएल 2025 के मुकाबले:
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल मैच 25 में 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 12 डबल हेडर मैच होंगे। पहला डबल हेडर मैच 23 मार्च को होगा। इसमें पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।
IPL : IPL 2025 में RCB का सफर सबसे लंबा, तय करनी होगी इतनी दूरी