Mangal Gochar 2023 : कर्क राशि में मंगल का बल होगा निर्बल

WhatsApp Image 2023 05 08 at 12.12.32 PM
Mangal Gochar 2023: The strength of Mars will be weak in Cancer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:27 AM
bookmark
Mangal Gochar 2023 :  गोचर में होने वाले बदलाव के साथ अब मंगल के राशि परिवर्तन का समय होगा. मंगल का गोचर अब मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में होगा. मंगल जो एक अग्नि तत्व युक्त ग्रह हैं तथा पराक्रम और साहस का प्रदर्शन करते हैं उनका कर्क राशि में जल तत्व के साथ मिलना बेहद महत्वपूर्ण होगा. कर्क राशि मंगल के लिए निर्बल स्थान हैं क्योंकि यहां आते ही मंगल के बल में उनके गुण धर्म में बदलाव होता है. यहां मंगल की प्रकृति धीमी होने लगती है और अभी तक जो मंगल क्रियात्मक एवं तीव्रता से भरपूर थे वो अब कुछ अलग चाल में दिखाई दे सकते हैं.  अब फैसले जल्दबाजी से नहीं अपितु सोच विचार के साथ भावनात्मक रुप से भी लिए जाने वाले हैं.

Mangal Gochar 2023 :

  मंगल का कर्क राशि में गोचर समय  मंगल का कर्क राशि में प्रवेश समय 10 मई 2023 को बुधवार के दिन दोपहर 13:48 पर होगा. यह राशि मंगल के प्रतिकूल है क्योंकि मंगल कर्क राशि में नीच का है. वैदिक ज्योतिष में मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है. ग्रह मकर राशि में उच्च का और कर्क राशि में नीच का होता है. मंगल का कर्क राशि में होना एक ऐसी लहर को दिखाता है जो सभी राशियों को प्रभावित करेगी. इसी के साथ प्राकृतिक रुप से भी बदलाव दिखाई देंगे. आइए जानें मंगल के गोचर का सभी राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव  मेष राशि  मेष राशि के लिए मंगल उनकी राशि का स्वामी है तो अब इस समय वह कर्क राशि में जाकर उन पर कुछ भावनात्मक रुप से प्रभावित करने वाला होगा. सामाजिक रुप से स्थिति में बदलाव दिखाई देंगे. अभी के समय आलस्य या काम को टालने की प्रवृत्ति भी असर डने वाली है. वृष राशि  मंगल के कर्क राशि में गोचर के चलते वृष राशि वालों को कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. इस समय पर जीवन साथी का रुख भी बदलता दिखाई देगा. भावनात्मक रुप से लगाव बढ़ने वाला होगा. आर्थिक मसलों पर थोड़ा संभल कर फैसला लेना होगा. मिथुन राशि मिथुन राशि से अब मंगल हट जाएंगे तो कुछ राहत देने वाले होंगे. मानसिक रुप से चल रही उथल पुथल कम होगी. आर्थिक मसलों में राहत मिलेगी. स्वास्थ्य सुधार का समय होगा. काम में उचित विश्लेषण और गहन सोच के बाद ही निर्णय लेते हुए लाभ के मौके मिल पाएंगे. कार्य क्षेत्र में अपनी छाप फिर से छोड़ पाएंगे. कर्क राशि कर्क राशि वालों पर ही मंगल का गोचर होने वाला है तो इस समय आर्थिक लाभ होगा लेकिन भावनात्मक रुप से जुड़ाव भी बढ़ेगा. इस समय निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी.  कारोबार से जुड़े लोग भाग्यशाली रह सकते हैं ओर उन्हें उत्कृष्ट और लाभदायक प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. इस समय बच्चों को लेकर चिंता रह सकती है. सिंह राशि  सिंह राशि के लिए मंगल का कर्क राशि गोचर आर्थिक मसलों को प्रभावित कर सकता है. इस समय यात्रा के मौके होंगे लेकिन असुविधा भी रह सकती है. भाग्य का सहयोग कुछ कम हो सकता है. घर में चीजों में बदलाव का समय होगा जो खर्च की अधिकता भी देगा धार्मिक अनुष्ठान इत्यादि में शामिल होने का समय होगा. कन्या राशि  कन्या राशि वालों के लिए ये समय कुछ सकारात्मक रह सकता है. अपने विरोधियों को परास्त कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोग इस गोचर काल में अपनी आर्थिक स्थिति में कुछ बेहतर वृद्धि का समय देख सकते हैं. घरेलू स्तर पर कुछ अव्यवस्था हो सकती है इसलिए शांति बनाए रखनी होगी. तुला राशि  तुला राशि वालों के लिए ये समय अनुकूल रह सकता है. अपने लोगों के प्रति आप का समर्पण अब उन्हें दिखाई देगा.  इस समय आर्थिक पक्ष को लेकर कुछ अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन मंगल के इस गोचर के दौरान, निवेश अच्छे परिणाम मिल पाएंगे. वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल विशेष है ऎसे में अभी परिश्रम अधिक बढ़ सकता है. राशि स्वामी के निर्बल होने के कारण काम काम को लेकर कुछ तनाव हो सकता रिश्तों को लेकर अधिक केन्द्रित दिखाई देंगे. छात्रों को अभी परिश्रम बनाए रखना होगा तभी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. धनु राशि धनु राशि के लिए ये गोचर काफी कुछ बदलाव दे सकता है अचानक धन लाभ के साथ यात्रा का योग बनेगा. यह आपके लिए एक उल्लेखनीय अवधि होगी क्योंकि अपनी पुरानी समस्याओं से निपटने का समय होगा और राहत का अवसर अब मिल पाएगा. मकर राशि  कर्क में मंगल के गोचर का असर मकर राशि के लिए ध्यान से काम करने का समय होगा. मंगल की दृष्टि का प्रभाव कार्यों में भावनात्मक बना सकता है.  शेयर बाजार में किए गए निवेश से लाभ का समय होगा लेकिन स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. कुंभ राशि  कुंभ राशि वालों को इस समय भ्रमण एवं अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. कुछ काम से राहत के पल भी पाएंगे. अविश्वसनीय रूप से प्रभावी परिणाम मिलने का समय होगा. इस दौरान आप प्रसन्न रह सकते हैं और अपनी कुछ इच्छाओं को पूरा कर पाएंगे. मीन राशि  मीन राशि वालों के लिए इस समय नए बदलाव होंगे. इच्छाशक्ति से आप किसी भी चुनौती या समस्या को दूर करने में सक्षम होंगे. नौकरी करते हैं, तो अभी काम में कुछ राहत मिल सकती है. इस समय के दौरान आध्यात्मिक रुप से किसी कार्यों में शामिल होने का मौका होगा.

Noida News: पांच साल के बच्चे के साथ युवक ने की ये खतरनाक हरकत

अगली खबर पढ़ें

Chandra Grahan 2023: वैशाख पूर्णिमा पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, इन राशियों को रहना होगा संभलकर  

WhatsApp Image 2023 05 03 at 6.53.05 PM
Chandra Grahan 2023: Shadow of lunar eclipse will remain on Vaishakh Purnima, these zodiac signs will have to be careful
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 04:37 PM
bookmark
  Chandra Grahan 2023:  5 मई 2023 को आने वाली वैशाख पूर्णिमा जहां कई दुर्लभ योगों का समय होगी, वहीं इस दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर सीधे तौर पर कई राशियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है तो कुछ के जीवन में हो सकता है अचानक से बदलाव. हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का महत्व बहुत अधिक रहा है ओर जब बात आती है वैशाख पूर्णिमा की तो ये दिन कई मायनों में विशेष बन जाता है जिसमें एक है इसी दिन भगवान बुध का अवतरण भी हुआ था.

Chandra Grahan 2023:

  वैशाख माह की पूर्णिमा पर इस साल कई विशेष योग तो बनेंगे ही जिसके द्वारा स्नान दान और धार्मिक कार्यों को करने का महत्व कई गुना बढ़ जाएगा लेकिन इसी के साथ पड़ने वाला चंद्र ग्रहण भी काफी महत्वपूर्ण होगा. ऎसे में ग्रहण के समय के दौरान किया जाने वाला दान और जप महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र में ये समय राशियों के लिए भी खास हो जाता है. ग्रहण का इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव  वैशाख पूर्णिमा पर लगने वाले इस चंद्र ग्रहण के समय यह दो राशियों पर सबसे अधिक प्रभावी रहेगा पहला मेष राशि और दूसरा तुला राशि पर. इस समय चंद्रमा का गोचर तुला राशि पर होगा जहां पहले से मौजूद केतु के साथ चंद्र की युति ग्रहण योग का निर्माण करने वाली होगी. इसी के साथ मेष राशि में स्थिति राहु का प्रभाव इन राशियों के जातकों के जीवन में के बार फिर से कुछ बदलाव ला सकता है. इसलिए जरुरी है की इन राशियों को अभी कुछ समय संभल कर काम करना चाहिए. जितना संभव हो किसी भी नए फैसले को लेने से पहले अच्छे से सोच विचार करके ही आगे बढ़ा जाए. इसे अलावा प्रेम संबंधों में एवं पारिवारिक जीवन में ये समय असंतोष की स्थिति को अधिक दिखाने वाला होगा. इस समय के दौरान इन राशियों को विशेष जप एवं दान कार्य करना चाहिए जिससे ग्रहण के खराब फलों से मुक्ति प्राप्त हो सके. चंद्र ग्रहण का समय  5 ओर 6 मई के मध्य इसे देखा जा सकता है और भारत में यह दृष्य होगा. इस ग्रहण के स्पर्श का समय 20:44 का होगा इसके पश्चात ग्रहण मध्य का समय 22:53 का होगा. ग्रहण के मोक्ष का समय 25:02 का होगा. क्या होता है उपच्छाया ग्रहण  वैशाख पूर्णिमा के दिन लगने वाला ग्रहण एक प्रकार से उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा जिसे वास्तव में ग्रहण की छाया के रुप में जाना जाता है. हर ग्रहण के घटित होने से पूर्व चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है जिसे चंद्र मालिन्य के नाम से भी जाना जाता है. उसके पश्चात ही वह पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है जिसके चलते वास्तविक रुप से ग्रहण का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में उपच्छाया के द्वारा लगने वाले ग्रहण को ग्रहण की कोटि से कुछ अलग का स्थान प्रदान किया है. इस दिन पूजा पाठ करना एवं स्नान दान की विशेषता महत्वपूर्ण मानी गई है.

Delhi News : नर्सिंग कॉलेज में वार्डन ने चोरी के शक में दो छात्राओं के कपड़े उतरवाए

अगली खबर पढ़ें

Numerology : अंक शास्त्र से जाने मूलांक 1 वालों का करियर

WhatsApp Image 2023 04 24 at 2.11.43 PM 1
Numerology: Career of people with Radix 1 known by numerology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2023 08:05 PM
bookmark
  Numerology : अंक शास्त्र भी एक तरह का विज्ञान है। ये वास्तव में अंकों और ज्योतिष तथ्यों का मेल कहलाता है। अंकों के आधार पर भविष्यवाणी करना अंक ज्योतिष कहलाता है। मिस्र के मशहूर गणितज्ञ पाइथागोरस ने सबसे पहले अंकों के महत्व के बारे में दुनिया को बताया था। अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के प्रत्येक अंकों को 9 ग्रहों का प्रतिरूप माना जाता है, इसके आधार पर ही ये जानकारी प्राप्त की जाती है कि किस ग्रह पर किस अंक का असर है। किसी व्यक्ति की जन्मतिथि उसके शरीर पर पड़ने वाले ग्रह के प्रभाव के बारे मे बता देती है। उस व्यक्ति के अंदर सभी मौजूद सभी गुण, उसकी सोच, करियर आदि अंक शास्त्र के अंकों और उसके साथी ग्रहों से प्रभावित होते है। हिंदी में इसकी गूढ़ विद्या को अंकशास्त्र और अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं।

Numerology :

  जिन लोगों को अपनी जन्म की तारीख पता है वह अपना मूलांक निकाल सकते है। इसमें आप अपनी जन्म तारीख का जोड़ करके निकाल सकते है। 1, 10, 19, 28 जन्म तिथि वाले लोगों का मूलांक 1 होता है।1+0=1+1+9=1,2+8=1 होता है। आज हम यहां बात करेंगे मूलांक 1 वाले व्यक्तियों के बारे मे जिनकी जन्मतिथि का कुल जोड़ 1 आता है। मूलांक 1: (ग्रह सूर्य) मूलांक एक वाले लोग सूर्य के प्रभाव मे रहते है। इस अंक वाले लोग स्वाभिमानी, सत्ता के शौकीन, दूसरों पर अधिकार जमाने वाले, स्वतंत्र मिजाज, मौलिकता वाले, महत्वकांक्षी होते है। इन लोगों को स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद होता है। दूसरों की तीमारदारी करना नहीं पसंद करते। ये लोग अपने कार्य और रिश्तों को लेकर बहुत महत्वकांक्षी होते हैं, लेकिन आप कुछ हद तक हठी और अहंकार से युक्त भी हो सकते हैं। कभी-कभी इस अंक के लोग अहंकारी भी हो जाते हैं, जिसकी वजह से आप को अपने व्यवहार को पहचान कर आचरण करना चाहिये। जिसे व्यवहार मे आप स्वाभिमान समझ रहे वो कहीं अभिमान तो नहीं। जल्दबाजी का स्वभाव होने के कारण इनके अंदर धैर्यता की कमी रहती है। ये किसी भी परिस्थिति में झुकते नही है। स्वास्थ्य और रोग सामान्यतः मूलांक 1 वाले व्यक्तियों को सर्दी जुकाम, लू लगना, खून में विकार उत्पन्न होना, पीठ और जोड़ों के दर्द और बुखार बीमारी होने की संभावना होती है। इन सब रोगो से बचने के लिये इन लोगों को प्राणायाम, योग और कसरत अवश्य करना चाहिए। अधिक मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिये। प्रतिदिन सूर्य पूजा अवश्य करनी चाहिए। वैवाहिक जीवन और प्रेम: मूलांक 1 वाले लोग का प्रेम और सहानूभूति विपरित परिस्थितियों मे अदृश्य हो जाता है। ये प्रेम के मामलों में सफल नहीं होते है। इनका स्वभाव अंदर से मृदु होता है। ऊपर से चाहे ये जितने भी कठोर हो। इनके संतान बहुत कम होती है। ये अपनी संतान को प्यार तो करते है, लेकिन उसको जाहिर नहीं कर पाते है जिसकी वजह से इनकी संतान के बीच दूरिया बन जाती है। वे घर पर एक बॉस की तरह व्यवहार करने की कोशिश करते हैं, जो एक ऐसी आदत है जिसकी सराहना सभी नहीं करते हैं। जिसकी वजह से इन्हें अहंकारी भी कहा जाता है। इनके लिये सबसे उपयुक्त जीवन साथी 3 या 5 नंबर वाले होते हैं। अर्थिक स्थिति : मूलांक 1 वाले लोगों की अर्थिक स्थिति बेहतर होती है। इनको धन की कमी कभी नहीं होती है। अगर कभी होती भी है तो इनके मित्र और संबंधी इनकी जरूरतों को पूरा कर देता है। ये अपनी शान शौकत और रूतबे में काफी पैसा खर्च कर देते है। जुआ और सट्टा, शेयर बाजार से इन्हें दूर रहना चाहिए अन्यथा इन्हें नुकसान हो सकता है।

New Delhi : दिल्ली के 13 लाख श्रमिकों को मकान देगी केजरीवाल सरकार

करियर: ये बच्‍चे बचपन से ही अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति बेहद गंभीर होते हैं। इस कारण ये बच्‍चे जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें ऊंचा मुकाम पाते हैं। ये लोग सूर्य के प्रभाव से काफी उज्जवल भविष्य बनाते है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र, कानून के क्षेत्र मे भी सफलता पाते हैं। इसके साथ इनकी रुचि संगीत मे भी होती है। ये पानी के जहाज पर भी काम कर सकते हैं।

बबीता आर्य