Site icon चेतना मंच

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर कर ले ये उपाय हो जायेंगे मालामाल ,विवाह बाधा भी होगी दूर

Ganesh Chaturthi 2023

Ganesh Chaturthi 2023

Ganesh Chaturthi 2023:  हिंदू शस्त्रों के अनुसार गणपति जी सभी देवी देवताओं मे प्रथम पूज्य देवता है। सभी तिथियों मे चतुर्थी तिथि भगवान गणेश से सम्बंधित होती है। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2023) का उत्सव मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 19 सितम्बर को मनाया जाएगा।

धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन भगवान गणेश का प्राकट्य माना जाता है। वैसे तो इस त्यौहार को पूरे देशभर मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र मे इसका अलग ही रंग देखने को मिलता है । यह पर्व मुख्य रूप से 10 दिनों तक चलता है। इस दौरान भक्त बप्पा को अपने घर लाते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दौरान किए जाने वाले उपाय आपके जीवन की हर समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। तो आइये जानते है वो कौन से छोटे-छोटे उपाय है जिन्हें अपनाकर आप जीवन मे आने वाली बाधाओं से से मुक्ति पा सकतें है ।

अर्थिक तंगी दूर करने के उपाय:

अगर आपका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो आप गणेश चतुर्थी वाले दिन सुबह उठकर स्नान करें। इसके बाद गुड़ में देसी घी मिलाकर गणपति को उसका भोग लगाएं। फिर उस गुड़ को गौ माता को खिला दें। आपके इस उपाय से भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और आपको मनचाहा फल देंगे।

 

नौकरी और व्यवसाय मे उन्नति के उपाय:

 

गणेश चतुर्थी के दिन पीले रंग की प्रतिमा घर लाये गणेश और पूजन में हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं और फिर ‘श्री गणाधिपतये नम:’ मंत्र का जप करें। गणपति जी को 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगा कर दूर्वा अर्पित करे चढ़ाते समय ‘श्री गजवक्त्रं नमो नम:’ मंत्र का मन ही मन जप करते रहें। यह आप अनंत चतुर्दशी यानी 10 दिन तक करते रहें। ऐसा करने से उन्नति के द्वार खुलते हैं और सफल होने के रास्ते में आ रही अड़चन दूर होती है।

 

विवाह के विघ्न दूर करने के उपाय:

 

कहते है  गणपति जी किसी भी विघ्न को दूर करते है फिर वो विघ्न विवाह का ही क्यों ना हो । यदि किसी लड़की के विवाह में अड़चन आ रही हो या देरी हो रही हो तो आपको गणपति भगवान की पूजा करनी चाहिए। गणेश चतुर्थी के दिन मालपुआ का भोग गणपति जी को लगाना चाहिए और विवाह बाधा दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिये। लड़के के विवाह में अड़चन हो तो गणपति जी को पीली मिठाई का भोग लगाएं।

रोग मुक्ति के उपाय:

अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे है , तो राहत के लिए गणपति को केले, शहद और बादाम का भोग लगायें। इससे गणपति का आशीर्वाद मिलता है और रोगों में राहत मिलती है। इसके अलावा पीले फलों से सूर्य भी प्रसन्न होते हैं और आरोग्यता प्रदान करते हैं।

धन प्राप्ति के उपाय:

गणेश चतुर्थी के दिन कच्चे सूत लें आये उसमे 7 गाँठें लगा ले फिर उस सूत को बप्पा के चरणों मे रख दे । विसर्जन के पूर्व उस धागे को वहा से हाथ जोड़ कर उठा ले फिर उस धागे को अपने पर्स मे रख ले। ऐसा उपाय करने से धन, दौलत, सुख, समृद्धि, सफलता, वैभव, सपन्नता, सौभाग्य, ऐश्वर्य और यश-कीर्ति हर समय आपके साथ बनी रहेगी।

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पर हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए 300 वर्ष बाद ब्रह्मा और शुक्ल का अद्भुत शुभ योग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version