Thursday, 14 November 2024

Laddu Gopal लड्डू गोपाल दूर करेंगे संतान संंबंधी कष्ट, इस तरह करें पूजा अर्चना

Laddu Gopal ki puja kaise kare: भगवान श्रीकृष्ण के अनेकों रुप हैं। अनेकों रुपों में उनकी पूजा की जाती है।…

Laddu Gopal लड्डू गोपाल दूर करेंगे संतान संंबंधी कष्ट, इस तरह करें पूजा अर्चना

Laddu Gopal ki puja kaise kare: भगवान श्रीकृष्ण के अनेकों रुप हैं। अनेकों रुपों में उनकी पूजा की जाती है। कोई उन्हें ठाकुर जी कहकर पुकारता है और पूजा करता है तो कोई उन्हें लड्डू गोपाल के नाम से पूजते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीकृष्ण के बाल रुप यानि कि लड्डू गोपाल की सेवा करने से वह संतान संंबंधी कष्टों से भी मुक्ति दिलाते हैं। यदि नहीं, तो हम आपको बताते हैं। साथ आपको बताएंगे कि किस तरह से आप लड्डू गोपाल की सेवा करें कि आपके संतान संबंधी कष्ट दूर हो जाएं।

Laddu Gopal ki puja kaise kare

कहा जाता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल विराजमान रहते हैं और उनकी सेवा होती है, वहां कभी दुःख और विपत्ति नहीं आती। लड्डू गोपाल का पूजन न सिर्फ घर की सुख शांति के लिए किया जाता है, बल्कि और भी कई कारण है जिनकी वजह से लड्डू गोपाल का पूजन शास्त्रों में लाभकारी बताया गया है। माना जाता है लड्डू गोपाल की पूजा संतान सुख, संतान के उत्तम भविष्य, घर में सुख-शांति और धन-धन्य की कामना से की जाती है। इसलिए इनके पूजन और सेवा का बहुत खास महत्व होता है।

लड्डू गोपाल की सेवा

आपको बता दें कि लड्डू गोपाल की सेवा ठीक उसी तरह से करनी चाहिए, जिस तरह एक मां अपने दूधमुंहे बच्चे की देखभाल करती है। यानि कि सुबह के समय उन्हें स्नान कराने से लेकर दिन और रात में भोजन भी कराना चाहिए। अब जैसे सर्दिया शुरु होने वाली है तो लड्डू गोपाल को गर्म पानी से भी स्नान कराया जा सकता है। हो सके तो पानी में थोडा गुलाबजल भी डाल लें।

मौसम के अनुसार वस्त्र

स्नान कराने के बाद ठाकुर जी को साफ-सुथरे वस्त्र पहनाने चाहिए। लड्डू गोपाल के वस्त्रों को रोजाना धोना चाहिए। चटक और चमकदार रंग के कपडे पहनाएं, क्योंकि लड्डू गोपाल को बन-ठन के रहना पसंद है। लड्डू गोपाल को मौसम के अनुसार ही वस्त्र पहनाएं। सर्दियों में गर्म ऊनी कपड़े और गर्मियों में हलके सूती कपड़े पहनाने चाहिए।

खिलौने

जिस तरह से बच्चों को खिलौने पसंद होते हैं, उसी तरह लड्डू गोपाल को भी खिलौने बेहद पसंद है, इसलिए उनके लिए भी खिलौने लेकर आए और उस स्थान पर रख दें जहां पर आपने लड्डू गोपाल को विराजमान किया है। यदि आप घर के बाहर यदि कुछ खा रहें है तो भोजन करने से पहले प्रणाम करके पहले उनके नाम का निवाला निकाल दें और उसके बाद भोजन करें।

किस वस्तु का भोग लगाने से मिलता है क्या फल

देशी घी का भोग देशी घी से पूजा करने से सुख, शांति, समृद्दि प्राप्त होती है। लड्डू गोपाल को को मक्खन और लड्डू खिलाने से संतान सुख मिलता है। मिश्री का भोग लगाने से अच्छी नौकरी मिलती है। बर्फी का भोग लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। इलायची वाले दूध का भोग लगाने से समृद्धि हासिल होती है।

Gyanvapi case: ज्ञानवापी को लेकर SC का अहम फैसला, जारी रहेगा शिवलिंग का संरक्षण

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post