Saturday, 7 December 2024

जोमैटो का नया ऐड रिलीज़ होते ही हुआ कॉन्ट्रोवर्शियल

एक निश्चित समयसीमा के अंतराल में कस्टमर्स तक फ्रेश फूड पहुंचाने के लिए फेमस कंपनी जोमैटो इन दिनों अपने एक…

जोमैटो का नया ऐड रिलीज़ होते ही हुआ कॉन्ट्रोवर्शियल

एक निश्चित समयसीमा के अंतराल में कस्टमर्स तक फ्रेश फूड पहुंचाने के लिए फेमस कंपनी जोमैटो इन दिनों अपने एक ऐड के चलते विवादों में घिर गई है। हाल ही में कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वॉयज की लगन को दर्शाते हुए एक ऐड रिलीज़ किया है। इस ऐड में ऋतिक रौशन और कटरीना कैफ जोमैटो से फूड ऑर्डर करते नजर आते हैं। कुछ ही देर बाद एक डिलीवरी ब्वॉय उनके घर उनका ऑर्डर लेकर पहुंचता है, उन दोनों को देखकर वह चौंक जाता है।

दरअसल, ऐड में यह दर्शाने की कोशिश की जाती है कि जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज अपने काम को लेकर कितने दृढ़निश्चयी हैं। बता दें, इस ऐड में दिखाया गया है कि जब डिलवरी ब्वॉय अभिनेता को देखता है तो वह उनसे एक सेल्फी की मांग करता है लेकिन तब तक उसके फोन पर नए ऑर्डर के लिए मेसेज आ जाता है इसलिए उसे वहां से निकलना पड़ता है।


इस ऐड के रिलीज़ होते ही लोगों का कहना है कि कंपनी ने अपनी छवि को सुधारने के चलते ऐसा ऐड बनाया है। कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी अपने डिलवरी ब्वॉयज का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखती है।


गौरतलब है ऐड का विरोध होते ही कंपनी ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश करते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है कि यह ऐड काफी समय पहले प्लान किया गया था और इसकी शूटिंग दो महीने पहले हुई है। उस वक्त इस तरह का कोई माहौल नहीं था, जहां डिलीवरी ब्वॉयज की सैलरी या काम करने की कंडीशंस पर सवाल उठ रहे हों।

Related Post