Tata Steel: 800 लोगों की छंटनी करेगी टाटा स्टील, बयान जारी कर कही ये बात

Tata steel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:03 PM
bookmark

Tata Steel: इस्पात बाजार के संकट में होने का हवाला देते हुए टाटा ग्रुप की टाटा स्टील 800 लोगों की छंटनी करने जा रही है। यह छंटनी नीदरलैंड में उसके इज्म्यूडेन साइट पर की जाएगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों की छंटनी "प्रतिस्पर्धा और लाभप्रदता" सुनिश्चित करने के उपायों के तहत किया जा रहा है। हालांकि टाटा स्टील ने एक अच्छी खबर यह भी दी कि नई नियुक्तियों पर रोक नहीं होगी क्योंकि कंपनी को सुविधा में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की अभी भी आवश्यकता है।

नौकरी में कटौती से टाटा स्टील के प्रबंधन, कर्मचारी और सहायक पदों पर लगभग 500 कर्मचारी प्रभावित होंगे।  टाटा स्टील ने कहा कि शेष 300 नौकरियों में कटौती अस्थायी कर्मचारियों की होगी और कंपनी उन रिक्तियों को नहीं भरेगी जो सीधे उत्पादन से संबंधित नहीं हैं। एक बयान में कहा गया, "टाटा स्टील द्वारा अपनी बाजार स्थिति में सुधार करने और लागत कम करने के सभी प्रयासों के बावजूद, और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।"

Tata Steel Layoffs

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “इस्पात बाजार पिछले कुछ समय से गंभीर संकट में है। वर्तमान और भविष्य में संरचनात्मक प्रतिस्पर्धात्मकता और लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए, टाटा स्टील नीदरलैंड महत्वपूर्ण उपाय लागू कर रहा है, जिसमें इज्म्यूडेन (IJmuiden) में 800 नौकरियों की कटौती भी शामिल है।

टाटा स्टील IJmuiden में लगभग 9,200 कर्मचारी

एम्स्टर्डम से लगभग 30 किमी दूर समुद्री तट पर स्थित इज्म्यूडेन फैक्ट्री में वर्तमान में लगभग 9,200 कर्मचारी हैं। टाटा स्टील नीदरलैंड्स ने अप्रैल-सितंबर 2023 में `2,317 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि उसे कर्मियों की लागत कम करने की जरूरत है।  ये कदम एक स्वच्छ, हरित और अधिक गोलाकार स्टील कंपनी में तब्दील होने के हित में भी हैं, इसमें पर्याप्त निवेश भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा स्टील फैक्ट्री को नीदरलैंड के कुल कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्सर्जन के लगभग सात प्रतिशत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जो इसे देश का सबसे बड़ा प्रदूषक बनाता है। टाटा स्टील ने कहा कि वह 2030 तक कोयले और लौह अयस्क पर आधारित उत्पादन को धातु स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले अवन से बदलने की योजना बना रही है। कंपनी स्टील बनाने के अधिक पर्यावरण-अनुकूल तरीके अपनाने की योजना पर डच सरकार के साथ काम कर रही है, लेकिन अभी तक उस वित्तीय सहायता पर कोई समझौता नहीं हुआ है जो वह चाह रही है।

नई भर्तियों पर रोक नहीं

हालाँकि, उत्पादन में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए पूरी तरह से भर्ती पर रोक नहीं लगाई जाएगी। सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए, टाटा स्टील ने समेकित आधार पर `6,196 करोड़ का आश्चर्यजनक शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो स्ट्रीट अनुमानों से परे था। यह उसके यूरोपीय परिचालन के कमजोर प्रदर्शन से प्रभावित था। इसकी तुलना में, स्टील प्रमुख ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,514.42 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, टाटा समूह की कंपनी का समेकित राजस्व एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 59,878 करोड़ से 7% गिरकर 55,682 करोड़ हो गया। इसका EBITDA भी 6,060 करोड़ से 29.6% गिरकर 4,268 करोड़ हो गया। Chhath Puja 2023: नई दिल्ली आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद   ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chhath Puja 2023: अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद की गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, इनको मिली छूट

Platform ticket not sell
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark
Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर स्टेशनों पर भारी भीड़ बढ़ गई है। बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी के लोग छठ पूजा को लेकर अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में स्टेशनों पर और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेशनों पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसको देखते हुए उत्तरी रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली (एनडीएलएस) और आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है। इस कदम का उद्देश्य छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना और बेहतर भीड़ प्रबंधन करना है। बता दें यह प्रतिबंध 18 नवंबर, 2023 (शनिवार) तक लागू रहेगा। हालाँकि, जोनल रेलवे ने इन दोनों स्टेशनों पर आने वाले उन लोगों को छूट दी है जो अपनी सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं। उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, "बूढ़े, अनपढ़ और महिला यात्रियों आदि की सहायता के लिए स्टेशनों पर आने वाले लोग, जो खुद की सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।"

Chhath Puja Special Trains

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के कारण स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। प्लेटफॉर्म टिकट अनारक्षित टिकट काउंटरों से खरीदे जाते हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, पश्चिमी रेलवे के सूरत स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्री छठ पर्व के लिए बिहार जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Trains for Chhath Puja 2023

बता दें कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अन्य जोनल रेलवे के सहयोग से 300 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। सुरक्षा कर्मचारियों और स्टेशन कर्मचारियों की तैनाती के अलावा, वरिष्ठ मंडल अधिकारी विभिन्न स्टेशनों पर स्थिति की चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा, सुरक्षा, सुविधाएं, साफ-सफाई के साथ-साथ सतर्कता भी बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन के दौरान अनुकूल माहौल का अनुभव हो सके। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों को उनकी सुरक्षा के लिए निर्दिष्ट कतार प्रणाली का पालन करने और रेलवे अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिवाली पर आपके साथ भी हो सकता है ठगी! Diwali और Pooja को ठग कर रहे टारगेट, रिसर्च में खुलासा

क्लाउडसेक ने अपने रिसर्चर्स में पाया कि फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में कुल 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की गई है जिससे बड़े पैमाने पर ठगी की जाती है।

You may also get cheated on Deepawali scammers targetting Diwali and Pooja keyword research reveals
You may also get cheated on Deepawali scammers targetting Diwali and Pooja keyword research reveals
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark
Diwali 2023: आज दिवाली है और लोग बड़े ही धूम-धाम से इस पर्व को मनाते है। जो लोग धन-संपत्ति की चाह रखने वाले होते है वे इस दिन लक्ष्मी की पूजा करते है और कामना करते है कि उनके यहां धम की बारिश हो। ऐसे में जहां लोग त्योहार को मनाने वाले मूड में होते है और जमकर खरीदारी करते है वहीं दूसरी ओर साइबर ठग त्योंहारों का फायदा उठाकर उन्हें लूटनों की योजना बनाते है। हाल में ही एक रिसर्च सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि साइबर ठग के शातिर अपराधी त्योहारों का फायदा उठाकर अपनी ठगी को अंजाम देते है। यही नहीं इस रिसर्च में कई और चौकाने वाले खुलासे भी हुए है। इससे पहले भी इस तरह के खुलासे हो चुके है।

Diwali 2023:

रिसर्च में क्या चला है पता

क्लाउडसेक के साइबर सुरक्षा के रिसर्चर्स में यह पता चला है कि साइबर अपराधी दिवाली और पूजा जैसे शब्दों को टारगेट कर रहे है और इससे मिलता-जुलता बड़े ब्रांड के नाम पर साइट खोल रहे हैं। वे रिचार्ज और ई-कॉमर्स सेक्टर के साइटों को बनाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे है और उनसे ठगी कर रहे है। क्लाउडसेक ने अपने रिसर्चर्स में पाया कि फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में कुल 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की गई है जिससे बड़े पैमाने पर ठगी की जाती है। ये यूनिक डोमेन के जरिए ठग बड़ी-बड़ी कंपनियों की छवि भी खराब कर रहे हैं।

ऐसे ठग कर रहे है ठगी

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि साइबर ठग शॉप डॉट कॉम (shop.com) की नकल कर उससे मिलता-जुलता डोमेन shoop.xyz को बना रहे हैं और उसे गूगल पर रैंक कराकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। वे असली साइट से मिलता जुलता फीचर फेक साइट पर लगा रहे है जिसे लोग असली साइट समझकर झांसे में आ जा रहे है। ये ठग दिवाली और पूजा जैसे कीवर्ड को टारगेट कर रहे है और इससे मिलते जुलते साइटें भी तैयार कर रहे है। रिसर्च में यह भी पाया गया है कि इन में से कुछ डोमेन के तार चीन के हांगकांग से भी जुड़े है। यही नहीं जब उन साइटों पर क्लिक किया गया तो ये बेट 365 और एमजीएम समेत विभिन्न चाइनीज बेटिंग एप पर यूजर्स को ले गए थे। Diwali 2023:   ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।