Tuesday, 5 November 2024

दिवाली पर आपके साथ भी हो सकता है ठगी! Diwali और Pooja को ठग कर रहे टारगेट, रिसर्च में खुलासा

क्लाउडसेक ने अपने रिसर्चर्स में पाया कि फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में कुल 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की गई है जिससे बड़े पैमाने पर ठगी की जाती है।

दिवाली पर आपके साथ भी हो सकता है ठगी! Diwali और Pooja को ठग कर रहे टारगेट, रिसर्च में खुलासा

Diwali 2023: आज दिवाली है और लोग बड़े ही धूम-धाम से इस पर्व को मनाते है। जो लोग धन-संपत्ति की चाह रखने वाले होते है वे इस दिन लक्ष्मी की पूजा करते है और कामना करते है कि उनके यहां धम की बारिश हो। ऐसे में जहां लोग त्योहार को मनाने वाले मूड में होते है और जमकर खरीदारी करते है वहीं दूसरी ओर साइबर ठग त्योंहारों का फायदा उठाकर उन्हें लूटनों की योजना बनाते है।

हाल में ही एक रिसर्च सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि साइबर ठग के शातिर अपराधी त्योहारों का फायदा उठाकर अपनी ठगी को अंजाम देते है। यही नहीं इस रिसर्च में कई और चौकाने वाले खुलासे भी हुए है। इससे पहले भी इस तरह के खुलासे हो चुके है।

Diwali 2023:

रिसर्च में क्या चला है पता

क्लाउडसेक के साइबर सुरक्षा के रिसर्चर्स में यह पता चला है कि साइबर अपराधी दिवाली और पूजा जैसे शब्दों को टारगेट कर रहे है और इससे मिलता-जुलता बड़े ब्रांड के नाम पर साइट खोल रहे हैं। वे रिचार्ज और ई-कॉमर्स सेक्टर के साइटों को बनाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे है और उनसे ठगी कर रहे है।

क्लाउडसेक ने अपने रिसर्चर्स में पाया कि फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में कुल 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की गई है जिससे बड़े पैमाने पर ठगी की जाती है। ये यूनिक डोमेन के जरिए ठग बड़ी-बड़ी कंपनियों की छवि भी खराब कर रहे हैं।

ऐसे ठग कर रहे है ठगी

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि साइबर ठग शॉप डॉट कॉम (shop.com) की नकल कर उससे मिलता-जुलता डोमेन shoop.xyz को बना रहे हैं और उसे गूगल पर रैंक कराकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। वे असली साइट से मिलता जुलता फीचर फेक साइट पर लगा रहे है जिसे लोग असली साइट समझकर झांसे में आ जा रहे है।

ये ठग दिवाली और पूजा जैसे कीवर्ड को टारगेट कर रहे है और इससे मिलते जुलते साइटें भी तैयार कर रहे है। रिसर्च में यह भी पाया गया है कि इन में से कुछ डोमेन के तार चीन के हांगकांग से भी जुड़े है। यही नहीं जब उन साइटों पर क्लिक किया गया तो ये बेट 365 और एमजीएम समेत विभिन्न चाइनीज बेटिंग एप पर यूजर्स को ले गए थे। Diwali 2023:

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post