नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज IPO 10 दिसंबर से खुलने जा रहा है। बता दें, एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन NephroPlus ब्रांड के तहत भारत और विदेशों में अपनी सेवाएं देती है। इस IPO के जरिए कंपनी ₹871 करोड़ जुटाएगी और नए डायलिसिस क्लिनिक खोलने, कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी।
