UPI मार्केट में BSNL की एंट्री, प्राइवेट ऐप्स को मिल सकती है बड़ी चुनौती

देश में डिजिटल पेमेंट्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। आज ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI ऐप्स का भरोसेमंद सहारा लेते हैं। लेकिन अब इस बाज़ार में सरकारी टेलीकॉम दिग्गज BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भी कदम रखने जा रही है, जिससे मौजूदा कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। BSNL अपनी नई UPI पेमेंट सर्विस, BSNL PAY लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सुविधा BHIM ऐप के माध्यम से संचालित होगी और यूज़र्स को मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग, फूड ऑर्डर और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं का विकल्प उपलब्ध कराएगी। BSNL PAY
कब होगा लॉन्च?
अभी तक BSNL ने BSNL PAY की आधिकारिक लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे दिवाली 2025 तक पेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए अलग से कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा BSNL Self Care ऐप में सीधे इंटीग्रेट होगी, जिससे मौजूदा ग्राहक आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।
BSNL PAY से क्या-क्या होगा संभव?
BSNL PAY के आने के बाद यूज़र्स को UPI ट्रांजैक्शन की सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिनकी लिमिट मौजूदा बड़े UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm पर है।
-
मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट
-
बिजली, पानी और गैस बिल
-
शॉपिंग और फूड पेमेंट
-
UPI मनी ट्रांसफर
इसके अलावा, चूंकि यह सेवा सीधे BSNL की टेलीकॉम सर्विसेज से जुड़ी होगी, इसलिए पेमेंट करना और भी सहज और सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही के बाद 38 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
क्यों है खास?
भारत में UPI मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। आज लगभग हर दूसरा स्मार्टफोन यूज़र किसी न किसी UPI ऐप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में BSNL अपने ग्राहकों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। Self Care ऐप में इंटीग्रेशन के कारण यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर रिचार्ज, बिल पेमेंट और UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। इसका उद्देश्य BSNL की डिजिटल सेवाओं का दायरा बढ़ाना और बड़ी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देना है। BSNL PAY
देश में डिजिटल पेमेंट्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। आज ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI ऐप्स का भरोसेमंद सहारा लेते हैं। लेकिन अब इस बाज़ार में सरकारी टेलीकॉम दिग्गज BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भी कदम रखने जा रही है, जिससे मौजूदा कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। BSNL अपनी नई UPI पेमेंट सर्विस, BSNL PAY लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सुविधा BHIM ऐप के माध्यम से संचालित होगी और यूज़र्स को मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग, फूड ऑर्डर और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं का विकल्प उपलब्ध कराएगी। BSNL PAY
कब होगा लॉन्च?
अभी तक BSNL ने BSNL PAY की आधिकारिक लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे दिवाली 2025 तक पेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए अलग से कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा BSNL Self Care ऐप में सीधे इंटीग्रेट होगी, जिससे मौजूदा ग्राहक आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।
BSNL PAY से क्या-क्या होगा संभव?
BSNL PAY के आने के बाद यूज़र्स को UPI ट्रांजैक्शन की सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिनकी लिमिट मौजूदा बड़े UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm पर है।
-
मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट
-
बिजली, पानी और गैस बिल
-
शॉपिंग और फूड पेमेंट
-
UPI मनी ट्रांसफर
इसके अलावा, चूंकि यह सेवा सीधे BSNL की टेलीकॉम सर्विसेज से जुड़ी होगी, इसलिए पेमेंट करना और भी सहज और सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही के बाद 38 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
क्यों है खास?
भारत में UPI मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। आज लगभग हर दूसरा स्मार्टफोन यूज़र किसी न किसी UPI ऐप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में BSNL अपने ग्राहकों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। Self Care ऐप में इंटीग्रेशन के कारण यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर रिचार्ज, बिल पेमेंट और UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। इसका उद्देश्य BSNL की डिजिटल सेवाओं का दायरा बढ़ाना और बड़ी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देना है। BSNL PAY







