Adani Group deal: मशहूर मरीन सर्विस कंपनी को अडानी समूह ने किया हासिल, डील में लगाए 1,530 करोड़ रुपये

Adani Group 1645462111180 164546
(Adani Group) Source: Mint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:03 AM
bookmark
नई दिल्ली: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की की बात करें तो थर्ड-पार्टी मरीन सर्विसेज  (Adani deal) उपलब्ध करवाए जाने वाली मशहूर कंपनी ओसियन स्पार्कल (Ocean Sparkle) के 100 फीसदी स्टेक का अधिग्रहण कर लिया है। APSEZ ने अपनी सब्सिडियरी अडानी हार्बर सर्विसेज (Adani Harbour Services) की मदद से 1,530 करोड़ रुपये में यह अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने मरीन सर्विस सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर रणनीति के हिसाब से ये डील कर दिया है। यह ट्रांजैक्शन एक महीने में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

कंपनी ने बीएसई को साझा की जानकरी

APSEZ ओएसएल द्वारा 75 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए 1,135.30 करोड़ रुपये का भुगतान कर कंपनी को खरीदेगी। इसके अलावा APSEZ ओएसएल की 24.31 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर परोक्ष अधिग्रहण के लिए 394.87 करोड़ रुपये का भुगतान भी करने जा रही है। ये ट्रांजैक्शन पूरा होने के साथ ही ओशियन स्पार्कल (Ocean Sparkle )अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Harbour Services की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी की श्रेणी में पहुंच जाएगी।

कॉन्सॉलिडेटेड बिजनेस दोगुना होने की है उम्मीद

APSEZ के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अडानी ने जानकारी दिया है कि, ओएसएल और अडानी हार्बर सर्विसेज के तालमेल को देखने के साथ कहा जा सकता है कि मार्जिन में सुधार के अलावा अगले पांच साल में कॉन्सॉलिडेटेड बिजनेस बल होना शुरु हो जाएगा। इससे APSEZ के शेयरहोल्डर्स को लेकर काफी जबरदस्त वैल्यू क्रिएट होना शुरु हो जाएगी। " उन्होंने साथ ही कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अन्य देशों में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए भी सहायता मिलना शुरु हो जाएगी।

ओशियन स्पार्कल के बारे में चेक करें जानकारी

आशियन स्पार्कल (Ocean Sparkle) की बात करें तो 26 जुलाई, 1995 को शुरु हो गया था। यह कंपनी पोर्ट ऑपरेशन्स और मैनेजमेंट सर्विस मुहैया कराने में मदद करती है। इनमें मरीन क्राफ्ट्स का टेक्निकल मैनेजमेंट भी शामिल किया गया है। भारत के अलावा ओएसएल की कारोबारी गतिवधियां श्रीलंका, सऊदी अरब, यमन, कतर और अफ्रीका में मौजूद है।
अगली खबर पढ़ें

Gold-Silver Price: सोने की कीमत में 3660 रुपये की हुई गिरावट, यहाँ चेक करें जानकारी

Gold2 1
Source: Times Of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
नई दिल्ली: देश में शादी-ब्याह वाले सीजन की वजह से सोने-चांदी (Gold-Silver Price) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी काफी फायदेमंद है। लगातार तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है जिसके चलते ग्राहकों को काफी राहत मिलती दिख रही है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच देखा जाए तो पिछले 59 दिनों से युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव होने के साथ भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता बनती नजर आ रही है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल होना शुरु हो गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में काफी गिरावट हो चुकी है। यह लगातार तीसरी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती होना शुरु हो गई है। पिछले कारोबारी दिन देखा जाए तो गुरुवार को सोना 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हो गया है जबकि चांदी की कीमत में 1260 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है। इससे पहले बुधवार को देखा जाए तो सोना 747 और चांदी 1754 रुपये की दर से सस्ता हो गया था। इस गिरावट के बाद सोना ऑलटाइम हाई से करीब 3360 और चांदी 12650 रुपये सस्ते रेट में उपलब्ध है। गुरुवार को सोना (Gold Price) 212 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होने के बाद 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो गया था। इससे पहले देखा जाए तो पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 52752 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं चांदी (Silver Price) 1260 रुपये सस्ता होने के बाद 67330 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। इससे पहले बुधवार को चांदी 68590 प्रति किलो के स्तर पर बंद हो गई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का क्या है ताजा रेट

गुरुवार को 24 कैरेट सोना 212 रुपये कम होने के बाद 52540 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 211 सस्ता होने के साथ 52330 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 194 सस्ता होकर 48127 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 159 रुपये सस्ता होने के बाद 39405 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 124 रुपये गिरावट के बाद 30736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शुरुआती कारोबार में बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 560 अंक लुढ़का

Images 12
(Stock Market) Source: Zee Biz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Apr 2022 03:49 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market)  की शुरुआत में सेंसेक्स 379 अंक की गिरावट के बाद 57,531 पर खुला था। पिछले दो दिन से तेज़ी करने के बाद आज गिरावट हुई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.73 अंकों की गिरावट करने के बाद 57531 के स्तर पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 560 अंक की गिरावट के बाद 57,351 पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ कर दिया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Stock Market) 629 अंकों की बड़ी गिरावट करने के बाद 57282 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 189 अंकों के नुकसान करने के साथ 17203 पर कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एचसीएल टेक और एयरटेल को छोड़ सभी 28 स्टॉक्स लाल निशान में पहुंच गए थे।

ऐसा रहा गुरुवार का हाल

शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी हो रही थी और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 874 अंक से अधिक चढ़कर बंद हो गया था। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के दौरान मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने जा रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि. में तेजी के साथ बाजार में मजबूती देखने को मिली है। सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछाल के बाद 57,911.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 954.03 अंक तक चढ़ने में कामयाब हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त करने के बाद 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था।

दो दिन तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 5.74 लाख करोड़ रुपये की हुई बढ़त

निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर बन चुके हैं, वहीं, टॉप लूजर में हिंडाल्को, बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचडीएफसी और मारुति सुजुकी हैं. ICICI Bank, Bhansali Engineering Polymers और Indag Rubber के तिमाही रिजल्ट जल्द ही आने जा रहे हैं।