Delhi News: शिक्षिका ने 5वीं की छात्रा पर कैंची से किया हमला

Capture8 4
Delhi News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 11:23 PM
bookmark
Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली में एक शिक्षिका ने पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कथित तौर पर कैंची से हमला किया और फिर उसे स्कूल भवन की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया गया है।

Delhi News:

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मध्य दिल्ली के मॉडल बस्ती इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षिका की पहचान गीता देशवाल के रूप में हुई है जिसने छात्रा पर एक छोटी कैंची से हमला किया और फिर उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। उन्होंने कहा कि घायल छात्रा का इलाज हिंदू राव अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षिका को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

Indian Railway: ट्रेनों के परिचालन के लिए निजी संचालकों की सेवाएं लेने का विचार नहीं:सरकार

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Big News : अमिताभ बच्चन (Big B)की बहू ऐश्वर्या राय को भी नहीं बख्शा ठगों ने

Download 98 1
Greater Noida Big News: Thugs did not even spare Amitabh Bachchan's daughter-in-law Aishwarya Rai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 10:13 PM
bookmark
Greater Noida Big News :   थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली विदेशी करेंसी के साथ  3 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली डॉलर, पाउंड, नकली करेंसी तैयार करने के औजार, पासपोर्ट, एबाट फार्मास्यूटिकल कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।  

Greater Noida Big News :

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह व साइबर सेल की टीम ने बीती रात्रि ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी से 3 नाईजीरियन नागरिकों इका उफेरेमवुक्वे, एडविन  कॉलिन्स, ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है इनके पास से फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व अन्य व्यक्तियों के फर्जी पासपोर्ट के कलर प्रतियां, ढाई लाख रुपए के 3 हजार असली अमेरिकी डॉलर, 26 बंडल में करीब 13 लाख डॉलर नकली, 10550 के नकली पाउंड, कलर प्रिंटर, स्कैनर, दो डोंगल, ओटीजी कनेक्टर, दो नकली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव एबार्ट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के फर्जी दस्तावेज डॉलर के साइज के कटे हुए प्लेन पेपर में बची हुई कतरन, से मोबाइल फोन 11 सिम कार्ड, व एक कार बरामद हुए हैं।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर साइबर अपराधी हैं यह अपने साथियों के साथ मिलकर मेट्रोमोनियल साइट व डेटिंग एप्स के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह तीनों आरोपी नामचीन विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी-बूटी सस्ते दामों में खरीद कर लाने तथा कम दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं।

shraddha murder case: आरोपी आफताब ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

 
अगली खबर पढ़ें

Maharastra News:  हिस्ट्रीशीटर दबोचा, 10 लाख के नशीले पदार्थ, दो देशी हथियार बरामद

Capture4 7
Maharastra News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:59 PM
bookmark
Maharastra News:  पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिले के नाला सोपारा में 34 वर्षीय एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 10 लाख रुपए का एमडी (मिथाइल एनेडिऑक्सी मेथामेफ्टामाइन) नशीला पदार्थ और दो देशी हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Maharastra News:

मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई- द्वितीय (वसई) के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने फरवरी 2021 में उन लोगों की हत्या करने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, जिन्होंने उस पर गोली चलाई थी। अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज राणावरे ने कहा, 11 दिसंबर को रात में गश्त के दौरान एक पुलिस दल को नाला सोपारा में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में घूमता मिला। पुलिस को आता देखकर उस व्यक्ति ने भागना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने कहा, पुलिस ने उसके पास से 10 लाख रुपए मूल्य की 100 ग्राम एमडी बरामद की। उन्होंने उसके पास से रिवॉल्वर समेत 71,000 रुपए के दो देशी हथियार भी बरामद किए। उसके खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ कानून और हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। राणावरे ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी 2021 को जब वह नाला सोपारा के मोरेगांव में एक बार में बैठा था, तब लोगों के एक समूह ने उस पर बहुत पास से तीन गोलियां चलाई थीं। उन्होंने बताया कि आरोपी इस हमले में बच गया था, लेकिन उसके सिर और हाथों पर गंभीर चोट आई थीं। अधिकारी ने कहा, उसने यह भी बताया कि उसने इस हमले का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में आठ मामले पहले से दर्ज हैं।

National News: आगामी दशकों में सुधार, भारत की बुनियाद को आगे बढ़ाएगा:चंद्रशेखरन