Twinkle Khanna Birthday Special- ट्विंकल खन्ना ने महज टाइम पास के लिए अक्षय कुमार को किया था डेट

Picsart 22 12 29 08 35 28 737
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 02:11 PM
bookmark
Twinkle Khanna Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को वो ख्याति नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं। असल में ट्विंकल बड़े कलाकार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ऐसे में जब इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो हर किसी को यही लग रहा था कि ये भी अपने पेरेंट्स की तरह कमाल दिखाएंगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इनका बॉलीवुड करियर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। भले ही इनका बॉलीवुड करियर कुछ खास न रहा हो, लेकिन एक पावर बिजनेस विमेन के रूप में इन्होंने खूब कामयाबी हासिल की। आज ट्विंकल खन्ना अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इनका जन्म 29 दिसंबर 1974 को हुआ था। ये अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं। अगर बात करें इनके बॉलीवुड करियर की तो इन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था और इसके बाद ये जान, जुल्मी, बादशाह जैसी फिल्मों में नज़र आई थीं। ट्विंकल (Twinkle Khanna) भले ही एक बेहतरीन अभिनेत्री न रही हों लेकिन ये एक बेहतरीन राइटर हैं। इन्होंने कई किताबें लिखी हुई हैं और अक्सर ये अखबारों में व्यंग्यात्मक लेख भी लिखती हुई नज़र आती हैं।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी-

ट्विंकल ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Twinkle Khanna and Akshay Kumar Marriage) के साथ शादी की है। अक्षय और ट्विंकल 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। इन लोगों की शादी को लेकर भी बड़ी दिलचस्प स्टोरी है। उस समय ट्विंकल की फ़िल्म मेला आने वाली थी और इन्होंने शर्त रखी थी कि अगर मेला फ्लॉप होगी तभी ये उनसे शादी करेंगी। इन्हें बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि मेला फ्लॉप भी हो जाएगी और जब मेला फ्लॉप हुई तो दोनों ने शादी की। ट्विंकल की मां को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं इसीलिए उन्होंने दोनों को एक साल तक लिव इन में रहने के लिए कहा था और इसके बाद ही दोनों की शादी हुई थी। अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फिल्मफेयर फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय कुमार ने जब इन्हें देखा तभी से इनसे प्यार कर बैठे। इसके बाद इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। असल में ट्विंकल का उस समय एक ब्रेकअप हुआ था और उन्होंने अक्षय को बस इसलिए डेट करना चाहा था ताकि वो अपने ब्रेकअप के गम को भुला सकें। मतलब कि बस टाइम पास के लिए उन्होंने अक्षय को डेट किया था।
Sushmita Sen Birthday Special- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन
अगली खबर पढ़ें

Rajesh Khanna Birthday Special- ऑडिशन्स देने एमजी की स्पोर्ट्स कार से आने वाले पहले कलाकार थे राजेश खन्ना

Picsart 22 12 29 08 16 31 361
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:22 AM
bookmark
Rajesh Khanna Birthday Special- राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री वो चमकते सितारे हैं जिसकी चमक अभी तक बरकरार है। ये बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। इनकी एक्टिंग का क्या ही कहना था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजेश का अलग ही दबदबा रहा है। इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। ये सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दिया करते थे। आप लोगों को जानकर बेहद हैरानी होगी मगर ये सच है कि राजेश खन्ना ने 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। मतलब इनके समय में ऐसा कोई भी अभिनेता न हुआ था जो इतनी सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे सके। ये पहले ऐसे अभिनेता थे। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जन्म 29 दिसंबर, 1942 में अमृतसर शहर में हुआ था। इनका असली नाम जतिन खन्ना था। फिल्मों में जब इन्होंने एंट्री नहीं ली थी उसके पहले ही इनके अंकल ने इनका नाम बदलकर राजेश खन्ना कर दिया था। अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो यहां ये 'काका' के नाम से मशहूर हैं। राजेश खन्ना ने मुंबई में ही शिक्षा ग्रहण की थी। जब राजेश स्कूल में था तभी से इनका मन एक्टिंग में लग गया था और इन्होंने कई सारे नाटकों में भाग लिया था एवं इनाम भी जीते थे। राजेश खन्ना अक्सर ऑडिशन्स दिया करते थे और ये पहले ऐसे अभिनेता थे या न्यूकमर थे जो ऑडिशन्स देने अपनी एमजी कार से आया करते थे। इनका एक जिगरी यार था जिसका नाम रवि कपूर था यानी जितेंद्र। ये ऑडिशन्स की सारी कहानी आकर उन्हें बताया करते थे। राजेश टैलेंट कांटेस्ट में फाइनलिस्ट बने थे जिसके बाद इन्हें पहली फ़िल्म में काम करने का मौका मिला था। इनकी पहली फ़िल्म 'आखिरी खत' थी। इस फ़िल्म को भारत की ओर से 40वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भी भेजा गया था। इसके बाद काका ने राज' , 'औरत', 'बहारों के सपने', 'इत्तेफाक'और 'डोली' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करके सबका दिल जीता। साल 2013 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनका सफर फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा। फिल्मों के बाद राजेश खन्ना ने राजनीति में भी कदम रखा और लोकसभा भी पहुंचे। कांग्रेस की ओर से ये सांसद भी बने थे। राजेश ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और इनकी दो बेटियां भी हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। इत्तेफाक तो देखिए इनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन आज ही है। आज भले ही राजेश हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं।
Mohammed Rafi Birthday Special- 7 हज़ार से भी ज्यादा गाने गा चुके मोहम्मद रफी साहब को 7 साल में हुआ था गायकी से इश्क
अगली खबर पढ़ें

Phool aur Kaante Returns: अजय देवगन चाहते हैं बने 'फूल और कांटे' का रीमेक , बाइक वाले स्टंट पर कही ये बात

OIP 14
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:07 PM
bookmark
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है जिसमे अजय देवगन का एक लड़की इंटरव्यू ले रही है और उसने पूछा कि आपके हिसाब से आपकी किस फिल्म का रीमेक बनना चाहिए तो इस बात के जवाब में अजय देवगन कहते हैं कि मैं चाहूंगा कि फूल और कांटे का रीमेक बनाया जाए। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन चाहते हैं कि कोई उनकी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' का रीमेक बनाये। उन्होंने अपने इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वह अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अजय देवगन फिल्म के अपने उस एंट्री सीन की भी बात कर रहे हैं। जिसमे वह दो बाइक्स पर फुल स्प्लिट करते नज़र आये थे।