Stock Market Timing: मार्केट में ट्रेडिंग का बदला गया समय, आरबीआई का फैसला हुआ लागू

Markets 2 2 sixteen nine
(Stock Market Timing) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:46 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में कुछ बदलाव किया गया है आज से (सोमवार से) ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। आरबीआई के गाइडलाइंस को मिली जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल, 2022 से फॉरेन करेंसी (FCY),/ फॉरेन डिराइवेटिव्स सहित इंडियन रुपये (INR) ट्रे़ड्स, रेपो इन कॉपोरेट बॉन्ड्स के अलावा ट्रेडिंग अब 10 बजे के बजाय 9 बजे शुरू कर दी जाएगी जिसका निवेशक फायदा उठा सकते हैं।

कोविड से पहले ये व्यवस्था हुई लागू

कोविड-19 की शुरुआत को देखा जाए तो पहले आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में 9 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत कर गई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इसके समय में बदलाव हो चुका है। अब आरबीआई पुरानी व्यवस्था को बहाल करने को लकेर फैसला कर दिया गया है। इसलिए आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट में सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होने वाली है।

आरबीआई ने साझा की है जानकारी

इस फैसले की जानकारी देने के दौरान आरबीआई (RBI) ने बताया था कि, "लोगों की आवाजाही और कार्यालयों में कामकाज में देखा जाए तो प्रतिबंधों में उल्लेखनीय छूट देने के फौरन बाद अब यह फैसला कर लिया गया है कि रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के ओपन होने किए जाने का समय कोविड-19 से पहले की व्यवस्था के अनुसार सुबह 9 बजे होना चाहिए."

इस तारीख को घटाया गया था ट्रेडिंग का समय

आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड विभिन्न मार्केट्स के मुताबिक ट्रेडिंग के समय में 7 अप्रैल, 2020 को बदलाव हो गया था। तब कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखने के साथ ट्रेडिंग का वक्त कम किया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Lock Upp- बिग बॉस विजेता प्रिंस नरूला इस वजह से हुए कंगना की जेल में कैद

Picsart 22 04 18 09 49 00 248
प्रिंस नरूला कंगना के शो लॉक अप में कैदी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2022 03:25 PM
bookmark
Lock Upp- कंगना रनौत के रियल्टी शो लॉकअप (Kangana Ranaut Show Lock Upp) में अब एक जोरदार ट्विस्ट आने वाला है। वीकेंड पर कंगना रनौत ने शो को और भी अधिक टफ बनने और शो में हुकुम के इक्के की एंट्री की बात कही थी। यह कह सकते हैं कि इशारे इशारे में कंगना रनौत ने शो में 1 नए चेहरे की एंट्री की बात की थी। अब इस हुकुम के इक्के का खुलासा हो चुका है। खबरों के मुताबिक कई रियलिटी शो के विनर बन चुके प्रिंस नरूला (Prince Narula) जल्द ही कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lock Upp) में एक नए कैदी के रूप में एंट्री लेने वाले हैं। टेलीविजन जगत के बड़े रियलिटी शोज जैसे बिग बॉस (Bigg Boss), रोडीज (Rodies) इश्क याद की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद अब प्रिंस नरूला कंगना रनौत के शो लॉकअप में धमाल मचाने आने वाले हैं। रविवार को शो के मेकर्स द्वारा प्रिंस नरूला के नाम की ऑफीशियली घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही प्रिंस नरूला के इंट्री से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। जिसमें प्रिंस की एक कैदी के रूप में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है।

इस आरोप के चलते प्रिंस होंगे कंगना के जेल में बंद-

प्रिंस नरूला लॉक अप शो में चैलेंजर्स के रूप में एंट्री ले कर बाकी कैदियों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। लॉकअप में कैदी बनाने के लिए प्रिंस नरूला पर कई रियलिटी शो जीतने का आरोप लगाया गया है।

प्रोमो में दिखी है प्रिंस की धमाकेदार एंट्री -

शो के मेकर्स ने प्रिंस के एंट्री से जुड़ा जुड़ा एक प्रोमो वीडियो बालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। इससे पहले वीकेंड पर कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने शो में बाकी कैदियों से कहा था कि -"अब गेम जीतना है तो झुंड में नहीं खुद धाकड़ बनो और धाकड़पन दिखाओ। सिर्फ 21 दिन बाकी हैं। घोड़े की ढाई चाल शुरू हो चुकी है। किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। अब गेम दिन के हिसाब से नहीं मिनट के हिसाब से खेलना होगा। अब मेरे लॉकअप में मेरा हुकूम का इक्का आने वाला है। उससे मुकाबला करना आसान नहीं होगा। आ जाइए...’
Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों की आज हड़ताल
प्रिंस नरूला (Prince Narula) रियलिटी शो के एक दमदार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। आज तक इन्होंने जिस भी रियलिटी शो में कदम रखा है उसको जीतकर ही चैन की सांस ली है। ऐसे में लॉक अप में इनकी एंट्री बाकी कैदियों के लिए एक कड़ी टक्कर अवश्य साबित होगी।
अगली खबर पढ़ें

Moradabad News: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुरादाबाद में भगवा यात्रा के दौरान माहौल हुआ तनावपूर्ण

Moradabad 0 sixteen nine
Moradabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2022 03:15 PM
bookmark
Moradabad News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Violence in Jahangirpuri) के बाद यूपी के मुरादाबाद में भी रविवार देर शाम माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. आनन-फानन में मुरादाबाद के सारे बाजार बंद होने के बाद हालात को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल सड़कों पर आ गया. पुलिस प्रशासन (Police Administration) के बड़े अधिकारी सड़कों पर नजर आए. एसएसपी हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) ने बताया कि अब माहौल शांतिपूर्ण है. (Moradabad News) >> यह भी पढ़े:-  देश में कोरोना का खतरा बढ़ा, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1150 केस दर्ज . Image Source:- Aaj Tak मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र से हिन्दू संगठनों (Hindu organization) द्वारा रविवार शाम भगवा यात्रा निकाली गई. यात्रा में सबकुछ सही था पर अचानक आई एक खबर ने पूरे मुरादाबाद शहर का माहौल बदल दिया. इस खबर के आने के बाद मुरादाबाद के बाजार की सारी दुकानें बंद होने लगीं. भगदड़ जैसा माहौल बनते देख भारी पुलिस बल बाजारों में गश्त पर आ गया. (Moradabad News) >> यह भी पढ़े:- Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों की आज हड़ताल पुलिस और मुरादाबाद प्रशासन के बड़े अधिकारियों को भी सड़कों पर आना पड़ा गया. एसएसपी हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) खुद लोगों के बीच बाते नजर आए. पूरे शहर में पोलिस की गश्त बढ़ा दी गयी. जगह-जगह पुलिस लगा दी गयी. [caption id="" align="aligncenter" width="770"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] मुरादाबाद का जायजा लेकर और लोगों से बातचीत करने के बाद SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि रविवार को यात्रा निकल रही थी तभी किसी बात पर कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे सॉल्व कर लिया गया और सब कुछ नॉर्मल हो गया, सभी और शांति पूर्ण माहौल है. SSP हेमंत कुटियाल ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर यकीन न करें. क्योंकि हम लोग आपके साथ हैं, मुरादाबाद प्रशासन आपके साथ है.  (Moradabad News) >> यह भी पढ़े:- Shehbaz Sharif writes to Modi: शहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, शांतिपूर्ण संबंधों की मांग