Stock Market Timing: मार्केट में ट्रेडिंग का बदला गया समय, आरबीआई का फैसला हुआ लागू

कोविड से पहले ये व्यवस्था हुई लागू
कोविड-19 की शुरुआत को देखा जाए तो पहले आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में 9 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत कर गई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इसके समय में बदलाव हो चुका है। अब आरबीआई पुरानी व्यवस्था को बहाल करने को लकेर फैसला कर दिया गया है। इसलिए आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट में सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होने वाली है।आरबीआई ने साझा की है जानकारी
इस फैसले की जानकारी देने के दौरान आरबीआई (RBI) ने बताया था कि, "लोगों की आवाजाही और कार्यालयों में कामकाज में देखा जाए तो प्रतिबंधों में उल्लेखनीय छूट देने के फौरन बाद अब यह फैसला कर लिया गया है कि रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के ओपन होने किए जाने का समय कोविड-19 से पहले की व्यवस्था के अनुसार सुबह 9 बजे होना चाहिए."इस तारीख को घटाया गया था ट्रेडिंग का समय
आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड विभिन्न मार्केट्स के मुताबिक ट्रेडिंग के समय में 7 अप्रैल, 2020 को बदलाव हो गया था। तब कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखने के साथ ट्रेडिंग का वक्त कम किया गया था।अगली खबर पढ़ें
कोविड से पहले ये व्यवस्था हुई लागू
कोविड-19 की शुरुआत को देखा जाए तो पहले आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में 9 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत कर गई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इसके समय में बदलाव हो चुका है। अब आरबीआई पुरानी व्यवस्था को बहाल करने को लकेर फैसला कर दिया गया है। इसलिए आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट में सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होने वाली है।आरबीआई ने साझा की है जानकारी
इस फैसले की जानकारी देने के दौरान आरबीआई (RBI) ने बताया था कि, "लोगों की आवाजाही और कार्यालयों में कामकाज में देखा जाए तो प्रतिबंधों में उल्लेखनीय छूट देने के फौरन बाद अब यह फैसला कर लिया गया है कि रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के ओपन होने किए जाने का समय कोविड-19 से पहले की व्यवस्था के अनुसार सुबह 9 बजे होना चाहिए."इस तारीख को घटाया गया था ट्रेडिंग का समय
आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड विभिन्न मार्केट्स के मुताबिक ट्रेडिंग के समय में 7 अप्रैल, 2020 को बदलाव हो गया था। तब कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखने के साथ ट्रेडिंग का वक्त कम किया गया था।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र से हिन्दू संगठनों (Hindu organization) द्वारा रविवार शाम भगवा यात्रा निकाली गई. यात्रा में सबकुछ सही था पर अचानक आई एक खबर ने पूरे मुरादाबाद शहर का माहौल बदल दिया.
इस खबर के आने के बाद मुरादाबाद के बाजार की सारी दुकानें बंद होने लगीं. भगदड़ जैसा माहौल बनते देख भारी पुलिस बल बाजारों में गश्त पर आ गया. (Moradabad News)
>> यह भी पढ़े:-
Image Source:- Aaj Tak[/caption]
मुरादाबाद का जायजा लेकर और लोगों से बातचीत करने के बाद SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि रविवार को यात्रा निकल रही थी तभी किसी बात पर कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे सॉल्व कर लिया गया और सब कुछ नॉर्मल हो गया, सभी और शांति पूर्ण माहौल है.
SSP हेमंत कुटियाल ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर यकीन न करें. क्योंकि हम लोग आपके साथ हैं, मुरादाबाद प्रशासन आपके साथ है. (Moradabad News)
>> यह भी पढ़े:-