अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज सुनाई दी, आखिर वहाँ क्यों गूंजा ये गीत

India South Africa Cricket 20 1664373374379 1664373374379 1664373385301 1664373385301
अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:00 PM
bookmark
अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज: भारत में इस समय राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस कारण इन दिनों भारत में चारों ओर राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। चारों ओर वातावरण राममय दिखाई दे रहा है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ ऐसा हुआ कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम राम सियाराम गीत की गूंज सुनाई पड़ने लगी और माहौल अचानक से धार्मिक हो गया।

अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज से हुए सभी हैरान, क्यों गूंजा स्टेडियम में गीत

[embed]https://twitter.com/LucknowIPL/status/1737920121568633241[/embed] भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अंतिम मैच के दौरान जब अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंचे, तो एकाएक स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ की गूंज सुनाई दी। अचानक से 'राम सियाराम' गीत बजने लगा। इस पर हैरान होकर विकेटकीपिंग कर रहे भारतीय कप्तान केएल राहुल ने केशव महाराज की ओर देखा और उनसे उत्सुकतावश सवाल किया, "केशव भाई, क्या आप जब भी आते हो ये गाना हर बार बजने लगता है?" इस पर बल्लेबाज हनुमान भक्त केशव महाराज ने भी केएल राहुल को जवाब देने में देरी नहीं लगाई। इस सवाल के जवाब में पर भारतीय मूल के केशव महाराज ने कहा "हाँ"। इन दोनों खिलाड़ियों की ये आपसी बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

भारत ने जीता मैच और सीरीज 2-1 से अपने नाम की

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अफ्रीका को हराकर भारत ने वनडे सीरीज जीत ली। 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 218 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 78 रनों से ये मैच जीत लिया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शतक की मदद से 8 विकेट पर 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच से पहले 1-1 से बराबर चल रही इस सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से मात देकर 3 मैचों की ये वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच को जीत भारत ने अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज अपने नाम की है। इससे पूर्व भारत को अफ्रीका में सीरीज जीतने में मात्र एक बार ही कामयाबी मिली थी।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

तालिबानियों के आतंक से महिलाएं दुर्दशा झेलने को मजबूर

अफगानिस्‍तान में तालिबानियों ने बड़े ही अक्रामक अंदाज में सत्ता हथ‍ियाकर वहां शासन करना शुरू कर दिया

09 18
Taliban rule News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:48 PM
bookmark
Taliban rule News काबुल। अफगानिस्‍तान में तालिबानियों ने बड़े ही अक्रामक अंदाज में सत्ता हथ‍ियाकर वहां शासन करना शुरू कर दिया। शुरू शुरू में लगा जैसे उनका ये कदम बहुत दिनों तक सफल नहीं होगा और वे अफगानिस्‍तान को छोड़ने के लिए बाध्‍य हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, शुरू में उन्‍होंने अपना रुख थोड़ा लचीला रखा। और देखते देखते वहां अपने कट्टरपंथी विचारधारा को लागू करते गये। वैसे तो अफगान‍िस्तान का हर शख्स इस वक्त तालिबान की दहशत से सहमा हुआ है। लेकिन आज तालिबानियों के कारण अफगानिस्‍तान में सबसे ज्‍यादा हालत महिलाओं की खराब है। वहां महिलाओं की हर गतिविध पर पहरा बैठा दिया गया है। महिलाएं अपना बेहतर सार्वजनिक जीवन जीना छोड़कर घरों में बैठने को मजबूर हो गई हैं। चाहे महिला पुलिस कर्मी हों या मेडिकल प्रोफेशन में काम करने वाली डाक्‍टर वगैरा सभी अपना प्राोफेशन छोड़कर घर बैठने के लिए मजबूर हो गई हैं।

Taliban rule News in hindi

महिला पुलिसकर्मियों की हाल बेहाल

अफगानिस्‍तान में लालिबानियों के राज के बाद सबसे ज्‍यादा दुर्दशा की शिकार बनी हैं वहां की महिलाएं। उन महिलाओं में भी सबसे ज्‍यादा नौकरी चाकरी करने के लिए घरों से बाहर निकलने वाली महिलाओं की दुर्दशा देखने को मिल रही हैं। अफगानिस्‍तान में महिला पुलिसकमियों का हालात इस तरह तालिबानियों के आतंक का शिकार हुआ है कि वहां की महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी जलाकर घरों में दुपककर रहना मंजूर कर लिया है। और जो वर्दी सहित पकड़ी गईं, उन सभी को तालिबान ने मौत के घाट उतार दिया।

महिला डाक्‍टरों का हाल भी बदहाल

अफगानिस्‍तान में लालिबानियों के राज के बाद जिस तरह की महिला प्रोफेशनल   शिकार बनी हैं उनमें वहां की महिला डाक्‍टर हैं। इन महिला डाक्‍टरों के हाल यह हैं कि उन्‍हें घरों में दुपककर रहना पड़ रहा है। और महिला डाक्‍टर घरों में सिलाई बुनाई का काम करने को मजबूर हैं। यह है वहां तालिबान के आतंक का नतीजा। डाक्‍टरी जैसा पवित्र कार्य छोड़कर सिलाई का काम करने पर उन महिलाओं पर क्‍या गुजर रही होगी यह अच्‍छे से समझा जा सकता है।

अफगान‍िस्तान के लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं

दुनिया के तमाम हिस्सों में भी अफगान‍िस्तान के लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं की जा रही हैं। अफगान‍िस्तान में ताल‍िबान का शासन आने से पहले वहां की सड़कें भी कभी मुस्कुराते चेहरों से गुलजार रहती थीं। ऐसे ही खुशनुमा माहौल में अफगान‍िस्तान की पहली मह‍िला फिल्म निर्देशक और निर्माता सबा सहर पैदा हुई थी। सबा सहर अफगान‍िस्तानी एक्ट्रेस और वहां की पहली मह‍िला फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं। सबा का जन्म ऐसे काबुल में हुआ जहां रिकॉर्ड्स की दुकानें, थ‍िएटर्स और सिनेमा थ।. उन्हें हमेशा से ही एक्ट्रेस बनने की चाहत थी। सबा ने 8 साल की उम्र में काबुल थ‍िएटर में पहला स्टेज अपीयरेंस दिया। पर‍िवार की इजाजत के बगैर उठाए इस कदम के बावजूद उनके चेहरे पर अफसोस की एक श‍िकन तक नहीं थी। बाद में प‍िता ने उनकी परफॉर्मेंस देखी तो उन्होंने उसे अपनी दुआएं दे दी। उन्‍हें समय समय पर तालिबानियों के शासन के दौरान परेशानी आती रही। एक समय उनपर तालिबानियों ने गोलीबारी भी की थी लेकिन वे बच गईं। यहां तक कि एक समय उन्‍हें जब अफगान‍िस्तान द्वारा चलाई जा रही फिल्म कंपनी के कई दफ्तर तबाह कर आग लगा दिए गए, तो इस हिंसक माहौल में सबा को देश छोड़कर पाक‍िस्तान जाना पड़ा। उनके कई दोस्त फिल्म देखते वक्त पकड़े गए और उन्हें पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया। पाक‍िस्तान में रहते हुए सबा ने अमेर‍िका में आश्रय के लिए आवेदन किया और 2001 में उन्हें वीजा मिल गया। जब ताल‍िबान की हुकुमत ढह गई तब सबा ने वतन वापसी की। वह काबुल आईं और यहां अपनी प्रोडक्शन कंपनी स्थाप‍ित क।. उनके इस सफर में कुछ और भी बहादुर डायरेक्टर्स ने उनका साथ दिया। साथ मिलकर उन्होंने अफगान फिल्म इंडस्ट्री को नया जीवन देने का फैसला लिया। एक बार फि‍र तालिबानियों का शासन आने पर परेशानियों का सिलसिला शुरू हो गया।

मेंटेनेंस कार्यों में लापरवाही पर ठेकेदार पर भारी जुर्माना, जानें कितने लाख की लगी चोट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

30 साल बाद सामने आई खूंखार आंतकी की तस्वीर, कराची के पॉश इलाके में है 2 बंगले

07 16
International News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2023 08:14 PM
bookmark
International News : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की झूठी खबरें सामने आने के बाद पाकिस्तान के कराची से एक और नई खबर सामने आई है। जिसमें एक चैनल के द्वारा टाइगर मेमन की तस्वीर और उसके ठिकाने का पता लगाया है। मुंबई में सन 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के गुनहगारों में से एक टाइगर मेनन को पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है।

International News

30 साल के बाद पहली बार 1993 में 12 अप्रैल के दिन मुंबई में 12 जगहों पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मास्टरमाइंड की तस्वीर सामने आई है। वहीं कराची में स्थित उसके घर की तस्वीर भी सामने आई है। टाइगर मेमन पाकिस्तान के कराची के सबसे पॉश इलाके डिफेंस हाउसिंग आथॉरिटी में बने आलीशान बंगले में रहता है।

कराची में है दो बंगले

पाकिस्तान में जहां पर मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइड का बंगला है, कराची शहर के इस पॉश इलाके को पाकिस्तान आर्मी ने डेवलप किया है। यहां पाकिस्तान आर्मी के अफसर और अन्य बड़े सरकारी अधिकारी रहते हैं। एनआईए ने अपने दस्तावेज में टाइगर मेमन के पाकिस्तान में दो एड्रेस लिखे हुए हैं। जिसमें पहला HOUSE NO- 34A, STREET-29, PHASE-V, DHA  KARANCHI, PAKISTAN है। टाइगर मेमन के  बंगले के चारों तरफ हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों का कड़ा पहरा रहता है। NIA के मुताबिक टाइगर मेमन का एक और बंगला कराची के इस इलाके में है जिसका एड्रेस HOUSE NO- 1/A2, GOLF COURSE ROAD-1, PHASE IV, DHA, KARACHI PAKISTAN है।

मॉल में चलता है ड्रग का कार्यलय

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी इस बंगले में पाकिस्तान आर्मी के सुरक्षा घेरे में रहता है। पाकिस्तनी खुफिया एजेंसी ISI और सेना के अधिकारी टाइगर से मिलने आते रह​ते हैं। एनआईए के मुताबिक कराची जिस बंगले में टाइगर मेमन रहता है। उससे कुछ ही दूरी पर एक शापिंग मॉल भी है। जिसमें उसका एक ऑफिस भी है। वह​ कड़ी सुरक्षा के बीच कभी कभार अपने दफ्तर में जाता है। जहां से वह दाऊद इब्राहिम के ड्रग और एक्सटॉर्शन कारोबार को चलाता है। यह पूरा एरिया सीसीटीवी की निगरानी में है।

आतंकवादी का असली नाम है इब्राहिम मेमन

आपको बता दे कि मुंबई बम धमाकों के आंतकवादी टाइगर मेमन का असली नाम इब्राहिम मेमन है। अंडरवर्ल्ड में आने के बाद उसका नाम इब्राहिम से टाइगर पड़ गया। मुंबई को दहलाने वाले 1993 के सीरियल ब्लास्ट को दाऊद इब्राहिम के इशारे पर टाइगर मेमन ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से अंजाम दिया था। पाकिस्तान ने समुद्र के रास्ते RDX मुंबई भेजा था, जिसे टाइगर ने रिसीव किया और अपने गुर्गों तक पहुंचाया था। बम धमाकों के पहले ही दाऊद और टाइगर मुंबई से दुबई फरार हो गए थे। बाद में ISI ने दोनों को पाकिस्तान शिफ्ट करवा दिया था। अब ये दोनों कराची में रहते हैं और वहीं से अपने अवैध इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क को संचालित करते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती में जारी होगा ये नया सिस्टम, बोर्ड ने अपनाया नया फार्मूला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।