UPSC Exam: सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हुआ जारी, यहां हैं डायरेक्ट लिंक।




Surajkund Mela 2022: पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते स्थगित चला आ रहा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस वर्ष शुरु हो चुका है। 19 मार्च को सूरजकुंड मेले का भव्य शुभारंभ हो चुका है और यह मेला आगामी 4 अप्रैल 2022 तक चलेगा। आपको बता दें कि इस बार यह 35वां मेला है, जिसे देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं। दो साल के बाद आयोजित हुए इस मेले को देखने के लिए लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। मेले में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं और ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जा रही है।
मेले का समय रात्रि 10:30 बजे तक है। दर्शकों के लिए मेले में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सप्ताह के अंतिम दिन तीन अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा दी गई है। मेले में इस बार सात वीआईपी पार्किंग बनाई गई हैं। सुरक्षा इंतजाम के लिए 350 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। मेले में मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्ता, ऑटोमेटिक मशीनगन से लैस स्वेट कमांडो की टीम तैनात की गई है। मेले के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के बाद ही मेले में प्रवेश दिया जा रहा है।
कैसे पहुंचे? अगर आप सूरजकुंड मेला देखना चाहते हैं तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदपुर मेट्रो या सराय ख्वाजा स्टेशन पर उतरें। यहां से बस व ऑटो पकड़कर सूरजकुंड मेले में जा सकते हैं। अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं, तो मेला स्थल तक ही खुद के वाहन को ले जा सकते हैं। दर्शकों के वाहनों के लिए यहां पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। हरियाणा रोडवेज ने इस मेले के लिए विभिन्न जगहों से बसों का संचालन शुरू किया है। जिनके जरिए दर्शक मेला स्थल तक पहुंच सकते हैं।
कितना लगता है टिकट और कैसे करें बुकिंग आप मेले की टिकट का भुगतान पेटीएम के जरिए भी कर सकते हैं। मेला परिसर की टिकट विंडों पर भी इस बात के बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि दर्शकों को यह जानकारी मिल सकें। आप अपने घर से ही मेले की टिकट और पार्किंग की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। मेले के एप के जरिए घर से ही सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक दिन मेला दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होता है। रात साढ़े दस बजे तक चलता है। सामान्य दिनों में टिकट की दर 120 रुपये और और रविवार को टिकट दर 180 रुपये है। आप www.surajkundmelaauthority.com के जरिए भी मेले की टिकट बुक करा सकते हैं।
Surajkund Mela 2022: पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते स्थगित चला आ रहा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस वर्ष शुरु हो चुका है। 19 मार्च को सूरजकुंड मेले का भव्य शुभारंभ हो चुका है और यह मेला आगामी 4 अप्रैल 2022 तक चलेगा। आपको बता दें कि इस बार यह 35वां मेला है, जिसे देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं। दो साल के बाद आयोजित हुए इस मेले को देखने के लिए लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। मेले में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं और ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जा रही है।
मेले का समय रात्रि 10:30 बजे तक है। दर्शकों के लिए मेले में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सप्ताह के अंतिम दिन तीन अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा दी गई है। मेले में इस बार सात वीआईपी पार्किंग बनाई गई हैं। सुरक्षा इंतजाम के लिए 350 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। मेले में मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्ता, ऑटोमेटिक मशीनगन से लैस स्वेट कमांडो की टीम तैनात की गई है। मेले के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के बाद ही मेले में प्रवेश दिया जा रहा है।
कैसे पहुंचे? अगर आप सूरजकुंड मेला देखना चाहते हैं तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदपुर मेट्रो या सराय ख्वाजा स्टेशन पर उतरें। यहां से बस व ऑटो पकड़कर सूरजकुंड मेले में जा सकते हैं। अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं, तो मेला स्थल तक ही खुद के वाहन को ले जा सकते हैं। दर्शकों के वाहनों के लिए यहां पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। हरियाणा रोडवेज ने इस मेले के लिए विभिन्न जगहों से बसों का संचालन शुरू किया है। जिनके जरिए दर्शक मेला स्थल तक पहुंच सकते हैं।
कितना लगता है टिकट और कैसे करें बुकिंग आप मेले की टिकट का भुगतान पेटीएम के जरिए भी कर सकते हैं। मेला परिसर की टिकट विंडों पर भी इस बात के बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि दर्शकों को यह जानकारी मिल सकें। आप अपने घर से ही मेले की टिकट और पार्किंग की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। मेले के एप के जरिए घर से ही सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक दिन मेला दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होता है। रात साढ़े दस बजे तक चलता है। सामान्य दिनों में टिकट की दर 120 रुपये और और रविवार को टिकट दर 180 रुपये है। आप www.surajkundmelaauthority.com के जरिए भी मेले की टिकट बुक करा सकते हैं।
