Dehradun: CM धामी ने विंटरलाइन कार्निवल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

31 12
Dehradun News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:48 AM
bookmark

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी में चल रहे विंटरलाइन कार्निवल के तहत आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

Dehradun News

मुख्यमंत्री ने सोमवार को मसूरी में वार्षिक कार्निवल का उद्घाटन किया था। उन्होंने आज साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि विंटरलाइन कार्निवल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है और देहरादून साइकिल रैली पर्यटकों को आकर्षित करने की नीति का हिस्सा है।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है और राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि सड़क, रेल और हवाई संपर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है और नए स्थल विकसित किए जा रहे हैं।

कार्निवल में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक वर्ष के इस समय में मसूरी की यात्रा करते हैं और ‘विंटरलाइन’ को निहारते हैं। ‘विंटरलाइन’ मौसम संबंधी खूबसूरत परिघटना है जिसमें सूर्यास्त के समय क्षितिज पर एक सुनहरी रेखा दिखती है। दुनिया के कुछ ही स्थानों से ‘विंटरलाइन’ दिखाई देती है और मसूरी उनमें से एक है।

National धर्मांतरण: राज्यों के खिलाफ याचिकाओं पर 2 जनवरी को होगी एससी में सुनवाई

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National धर्मांतरण: राज्यों के खिलाफ याचिकाओं पर 2 जनवरी को होगी एससी में सुनवाई

29 15
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:07 AM
bookmark
National News : नयी दिल्ली। अंतरधार्मिक विवाह के कारण होने वाले धर्मांतरण का नियमन करने वाले राज्यों के विवादास्पद कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय दो जनवरी को सुनवाई करेगा।

National News

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ अधिवक्ता विशाल ठाकरे और एनजीओ ‘सिटिजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस’ की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। उच्चतम न्यायालय जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसे उसने पिछले साल याचिकाओं में पक्ष बनने की अनुमति दी थी। संगठन ने दावा किया था कि देशभर में इन कानूनों के तहत बड़ी संख्या में मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक केंद्र या किसी राज्य ने कोई जवाब नहीं दिया है, जिन्हें वाद में पक्ष बनाया गया है। शीर्ष अदालत ने 17 फरवरी, 2021 को एनजीओ को अनुमति दी थी कि हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश को उसकी लंबित याचिका में पक्षकार बनाया जाए। इस याचिका के माध्यम से अंतरधार्मिक विवाहों के कारण धर्मांतरण पर नियंत्रण वाले राज्यों के विवादास्पद कानूनों को चुनौती दी गयी है। शीर्ष अदालत ने छह जनवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के ऐसे कुछ नये कानूनों का परीक्षण करने पर सहमति जताई थी। हालांकि, उसने कानूनों के विवादास्पद प्रावधानों पर रोक लगाने से मना कर दिया और याचिकाओं पर हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सरकारों को नोटिस जारी किये। एनजीओ ने पिछली सुनवाई में कहा था कि हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों को उसकी याचिका में पक्षकार बनाया जाए, क्योंकि उन्होंने भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर कानून बनाये हैं। उत्तर प्रदेश का विवादास्पद अध्यादेश न केवल अंतरधार्मिक विवाहों से संबंधित है, बल्कि सभी धर्मांतरणों से भी जुड़ा है और किसी अन्य धर्म को अपनाना चाह रहे व्यक्ति के लिए विस्तार से प्रक्रिया रेखांकित करता है।

यूपी निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला आते ही सपा ने भाजपा को घेरा, केशव प्रसाद मौर्य की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Odisha : पुरी जगन्नाथ मंदिर में स्कूली बच्चों के लिए लगेगी अलग कतार

28 17
Odisha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:22 AM
bookmark

Odisha News: ओडिशा में पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में नौ छात्राओं के घायल होने के एक दिन बाद जिला प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश के लिए स्कूली बच्चों की अलग कतार लगाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Odisha News

पुरी के पुलिस अधीक्षक के वी सिंह ने कहा कि घायल हुईं नौ छात्राओं को आज दिन में एक अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी और वे मयूरभंज जिले में अपने घरों के लिए रवाना हो गयीं।

पहले खबरों में कहा गया था कि सोमवार रात को मंदिर परिसर में भगदड़ में छह छात्राएं घायल हो गयी थीं।

सिंह ने कहा, ‘‘हमने सर्दियों की छुट्टियों के दौरान श्रद्धालुओं की आवक के मद्देनजर आज से स्कूली बच्चों के लिए अलग कतार लगाना शुरू कर दिया है। इस समय अनेक स्कूली बच्चे पिकनिक के लिए पुरी आ रहे हैं और मंदिर दर्शन करने भी आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि नयी कतार की व्यवस्था छुट्टियों के बाद नहीं रहेगी।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मयूरभंज जिले में रासगोविंदपुर इलाके के हृदानंद उच्च विद्यालय के लड़के और लड़कियों का 70 सदस्यीय समूह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पुरी में पिकनिक मनाने आया था।

इनमें से नौ लड़कियां घायल हो गयीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मंदिर जाने के लिए 22 सीढ़ियां (बाईसी पहाचा) चढ़ते समय लड़कियां भगदड़ जैसी स्थिति में फंस गईं और बेहोश हो गईं। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ थी।

यूपी निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला आते ही सपा ने भाजपा को घेरा, केशव प्रसाद मौर्य की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।