भारत ने कर दिया एक और कमाल, किया क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Untitled design 2024 04 18T170436.182
Nirbhay ITCM Cruise Missile
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:31 PM
bookmark
Nirbhay ITCM Cruise Missile : भारत एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है। गुरूवार यानि 18 अप्रैल 2024 को भारत ने एक और कमाल कर दिया है। भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नए किस्म की कू्रज मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। इस क्रूज मिसाइल का नाम "निर्भय" रखा गया है। निर्भय क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत की सैन्य ताकत और अधिक बढ़ गयी है।

चांदीपुर में हुआ क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

DRDO ने 18 अप्रैल को उड़ीसा के चांदीपुर में क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ के अधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस मिसाइल में स्वदेशी इंजन लगाने से इसकी ताकत और बढ़ गई है। इस दौरान रेंज सेंसर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलिमेट्री की के जरिए मिसाइल के पूरे रास्ते की ट्रैकिंग की गई। इस मिसाइल की उड़ान को वायुसेना के सुखोई एसयू-30-एमके-1 फाइटर जेट से भी ट्रैक किया गया। मिसाइल ने टेस्ट के सभी मानकों को पूरा किया। इस दौरान इसने सी-स्किमिंग यानी समंदर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भर कर दिखाई। Nirbhay ITCM Cruise Missile निर्भय मिसाइल ने परीक्षण के दौरान 864 KM से 1111 KM प्रतिघंटा की गति हासिल की। इस मिसाइल में टेरेन हगिंग कैपेबिलिटी भी है। यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें उसपर निशाना लगाकर इसे निष्क्रिय करना बेहद कठिन हो जाता है। यह दो स्टेज की मिसाइल है। पहले स्टेज में ठोस और दूसरे में तरल ईंधन का उपयोग होता है। यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के परंपरागत हथियार ले जा सकती है। अधिकतम रेंज 1500 km है। जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर और अधिकतम 4 km ऊपर उड़कर टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। इसमें ऐसी प्रणाली है कि यह रास्ते में अपनी दिशा बदल सकता है। यानी चलते-फिरते टारगेट को भी नष्ट कर सकता है। यह समुद्र और जमीन दोनों स्थानों से मिसाइल लॉन्चर्स के जरिए दागी जा सकती है। निर्भय मिसाइल 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी है। इसके पंखों की कुल लंबाई 2.7 मीटर है।

कौन है MP की लेडी पोलिंग ऑफिसर? जो वोटिंग से पहले हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कौन है MP की लेडी पोलिंग ऑफिसर? जो वोटिंग से पहले हो रही वायरल

Untitled design 2024 04 18T154145.779
Lok Sabha Election 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:22 AM
bookmark
Lok Sabha Election 2024 : इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों से चल रही है। पहले चरण का चुनाव कल यानि 19 अप्रैल से होने वाला है। इसी कड़ी में देश का ह्रदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री भी बांट जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर पर यूजर्स अपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

कौन है वायरल अधिकारी

दरअसल, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी सामग्री को लेकर जाते हुए एक महिला अधिकारी की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि, "कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम...छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता। आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं।" वायरल फोटो में दिख रही महिला अधिकारी का नाम सुशीला कनेश बताया जा रहा है। जो राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।

फोटो पर आ रहे कई कमेंट

चुनाव कर्मी सुशीला की वायरल हो रही फोटो पर एक फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब मैं भी वोट डालूंगा।' वहीं, एक दूसरे यूजर फोटो पर कमेंट करते हुए लिखता है, चुनाव आयोग ग्लैमर छोड़कर निष्पक्ष चुनाव पर ध्यान दे!' ऐसे कई तरह के कमेंट चुनाव कर्मी सुशीला की वायरल फोटो पर देखने को मिल रहे हैं। [caption id="attachment_153048" align="aligncenter" width="445"]Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024[/caption] Lok Sabha Election 2024

पीली साड़ी वाली अधिकारी भी हुईं थीं वायरल

आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर काफी वायरल हुई थी, जिनका नाम रीना द्विवेदी की बताया गया था। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोक निर्माण विभाग (PWD) की क्लर्क रीना उस समय इंटरनेट की सनसनी बन गई थीं। जिसके बाद के चुनावों में वह वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लास में भी नजर आई थीं।

EVM VVPAT : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को EVM से मिले ज्यादा वोट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

EVM VVPAT : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को EVM से मिले ज्यादा वोट

EVM
EVM VVPAT Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:49 PM
bookmark
EVM VVPAT Case : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को  ज्यादा वोट मिलने का मामला सामने आया है ।  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जांच के आदेश दिया हैं । लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी कल होगा ऐसे में लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले वोटिंग मशीन को लेकर लगातार बहस चल रही है मामला सुप्रीम कोर्ट में है । विपक्ष की ओर से एक बार फिर वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।  आपको बता दें मामला केरल का है जहां केरल में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन से बीजेपी को ज्यादा वोट मिले हैं।  इसकी पुष्टि तब हुई जब ईवीएम और VVPAT की पर्ची का मिलान किया गया।  इस मॉक पोल में बीजेपी को मिली ज्यादा वोट के बाद इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है ।

केरल में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन से बीजेपी को ज्यादा वोट मिले हैं

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ADR समेत अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

याचिकाकर्ताओं की तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण, गोपाल शंकरनारायण और संजय हेगड़े पैरवी कर रहे हैं। प्रशांत भूषण एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से पेश हुए। वहीं चुनाव आयोग की ओर से एडवोकेट मनिंदर सिंह मौजूद हैं।

 प्रशांत भूषण ने कोर्ट के सामने एक रिपोर्ट पेश की। इसमें आरोप था कि केरल में मॉक पोलिंग के दौरान भाजपा को ज्यादा वोट जा रहे थे। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह से पूछा कि ये कितना सही है। सिंह ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने केरल के कासरगोड निर्वाचन क्षेत्र में EVM पर किए गए मॉक पोल के संबंध में उठाई गई शिकायतों के बारे में मनोरमा ऑनलाइन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला दिया। रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) दोनों ने जिला कलेक्टर को शिकायत दी कि कम से कम चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) ने गलती से BJP के पक्ष में अतिरिक्त वोट दर्ज कर दिए। सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच करने को कहा है।  आपको बता दे इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच में हुई है । जिसमेंईवीएम और VVPAT की पर्ची  के मिलान से संबंधित शिकायत की गई थी।  न्यायाधीश की ओर से यह मौखिक आदेश दिया गया है की रिपोर्ट की जांच की जाए ।

ग्रेटर नोएडा के ककोड़ में गरजे CM योगी, कही बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।