Corona Cases in India- तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 20 हजार

Picsart 22 05 05 09 30 38 347
Corona Cases Update: 131 new cases of corona virus infection came in India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:20 AM
bookmark
Corona Cases in India- भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार दर्ज किए जा रहे नए केसेज चिंता का विषय बने हुए हैं। बात करें अगर पिछले 24 घंटे की तो संक्रमण के मामले में 2.2% की तेजी के साथ 3275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वही पिछले 24 घंटे में 55 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय पूरे देश में कोरोना के लगभग 20 हजार सक्रिय मामले हैं।

इन राज्यों का है कोरोना से बुरा हाल-

यूं तो कोरोना संक्रमण के मामले पूरे देश (Corona Cases in India) में तेजी से बढ़ रहे हैं, परंतु कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर सबसे अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में देश की राजधानी दिल्ली सबसे आगे है। अब तक सामने आए को रोना के 100% मामलों में से दिल्ली का योगदान 41.34% रहा है। पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1354 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के अलावा हरियाणा (Hariyana), केरल (Kerala), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में भी संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। पूरे देश से आ रहे कोरोना संक्रमण के 100 फ़ीसदी मामलों में से 82 दशमलव 36% मामले इन्हीं राज्यों से जुड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198 व महाराष्ट्र में 188 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

नोएडा में 31 मई तक धारा 144-

एनसीआर में स्थित उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए 31 मई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए और जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाए।
Punjab Corona News: पटियाला के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक ही दिन में 71 छात्र कोरोना पॉजिटिव

क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना -

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हालांकि देशभर (Corona Cases in India) में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं परंतु मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 98.74% दर्ज किया गया है। पिछले जो 24 घंटे में 3010 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है, इसके साथ ही टेस्टिंग प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Pakistani Tunnel: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर दूर खोजी पाकिस्तानी सुरंग

Photos 6
Pakistani Tunnel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
Pakistani Tunnel: जम्मू-कश्मीर के सांबा (samba) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force - BSF) की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा (Border Post Chak Fakira) के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग (Pakistani Tunnel) का पता चला है. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 150 मीटर की दूरी पर है. यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है. इसका पता तब चला है जब BSF की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

Pakistani Tunnel: सुरंग की दूरी

  • IB से दूरी- 150 मी.
  • BS बाड़ से दूरी - 50 मी.
  • पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द (फियाज) से दूरी - 900 मी.
  • चमन खुर्द कलां गांव से दूरी - 1600 मी.
  • BOP चक फकीरा से दूरी - 300 मी.
  • गांव चक फकीरा से दूरी - 700 मी.
सीमा पार से आए दिन आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं. इसके लिए वो कई बार सुरंगों का सहारा भी लेते हैं. इससे पहले भी कई बार बीएसएफ ने जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सुरंगें खोजी हैं. कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा (international boundary) के पास एक सुरंग का पता चला था. BSF के अधिकारी ने बताया कि यह सुरंग आतंकियों की घुसपैठ करने के लिए सीमा पार से बनाई गई थी. इस सुरंग की लंबाई तकरीबन 150 मीटर है. >> यह जरूर पढ़े:-  थाने में नाबालिग रेप पीड़िता के साथ रेप करने वाला आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद की है. LoC पर सख्ती के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को धकेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo Pak Border) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इससे पहले अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा (border of ban glade) पर एक सुरंग मिली थी. सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी >> यह जरूर पढ़े:- भ्रष्टाचार के मामले में CM योगी ने IAS निधि केसरवानी के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई
अगली खबर पढ़ें

Free Bus Pass दिल्ली के ये श्रमिक अब इन बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर

NNN 1
Free Bus Pass
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2022 10:49 PM
bookmark

Free Bus Pass in delhi दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली (Free Bus Pass) में रहने वाले श्रमिकों को बड़ी राहत प्रदान करते (Free Bus Pass) हुए घोषणा की है। दिल्ली निवासी और निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक यानी मजदूरों को रोजाना आवागमन के लिए मुफ्त यात्रा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए इन श्रमिकों को बाकायदा नि:शुल्क बस पास प्रदान किए जाएंगे। यह सुविधा केवल उन श्रमिकों के लिए होगी, जो निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं।

Free Bus Pass in delhi

दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने निर्माण श्रमिकों को उनके रोजाना आवागमन के लिए मुफ्त बस पास प्रदान करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ निर्माण श्रमिकों को मुफ्त पास भी वितरित किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। पिछले एक साल में दिल्ली सरकार ने 10 लाख रजिस्टर्ड श्रमिकों के बीच 600 करोड़ रुपये वितरित किए जो कि पूरे देश में श्रमिकों के बीच वितरित की गई सबसे अधिक राशि है।

मनीष सिसोदिया ने श्रमिकों से कहा कि बस पास मुफ्त किए जाने के बाद वे बचाए गए धन को अपने परिवार पर खर्च करें न की अन्य चीजों पर बर्बाद करें। सिसोदिया ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे अपने कार्यस्थलों की यात्रा पर प्रति माह सैकड़ों रुपये खर्च करते थे। आपको बता दें कि निर्माण श्रमिकों में राजमिस्त्री, पेंटर, वेल्डर, बढ़ई, क्रेन ऑपरेटर आदि शामिल हैं जो अब मुफ्त में बस में सफर कर सकते हैं।