Wednesday, 1 May 2024

IAS Nidhi Kesarwani: भ्रष्टाचार के मामले में CM योगी ने IAS निधि केसरवानी के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई

IAS Nidhi Kesarwani: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) में गड़बड़ी किए जाने पर हाल ही…

IAS Nidhi Kesarwani: भ्रष्टाचार के मामले में CM योगी ने IAS निधि केसरवानी के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई

IAS Nidhi Kesarwani: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) में गड़बड़ी किए जाने पर हाल ही में बड़ा एक्शन लिया है। इस प्रकरण में महिला IAS अधिकारी निधि केसरवानी (IAS Nidhi Kesarwani) पर गाज गिरी है।

निधि केसरवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दू कि निधि केसरवानी गाजियाबाद में पूर्व जिलाधिकारी (Ex. District Magistrate in Ghaziabad) रह चुकी है।

और वर्तमान में वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (National Institute of Health and Family Welfare) में उप सचिव का दायित्व संभाल रही है। ये विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है।

निधि केसरवानी (IAS Nidhi Kesarwani) 2004 बैच की IAS अधिकारी है। विगत 21 जुलाई 2016 में केसरवानी को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण में घोर अनियमितता बरते जाने के मामले (Cases of irregularities in land acquisition) की उच्च स्तरीय जांच कराई गई थी। इस जांच में IAS अधिकारी निधि केसरवानी फंस गई है।

अब उनके खिलाफ साबुत मिलने पर IAS अधिकारी निधि केसरवानी को निलबंन करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से नौकरशाही में हड़कंप मच गया है।

IAS अधिकारी निधि केसरवानी को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) के निर्देश भी दिए गए हैं। गाजियाबाद की पूर्व जिलाधिकारी निधि केसरवानी वर्तमान में केंद्र सरकार में सेवा दे रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में उन्हें उप-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

वहीं, अनुभाग अधिकारी (नियुक्ति) [Section Officer (Appointment)] और समीक्षा अधिकारी (नियुक्ति) [Review Officer (Appointment)] को भी निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद भी क्रियान्वित ना करने पर नियुक्ति विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी। अनु-सचिव नियुक्ति विभाग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि गाजियाबाद में पोस्टिंग के दौरान IAS अधिकारी निधि केसरवानी कुछेक मामलों को लेकर काफी चर्चाओं में रही थीं। IAS Nidhi Kesarwani

>> यह भी पढ़े:- Corona Cases in India: कोरोना मामलों में आई 24 फीसदी उछाल, रिकवरी दर 98.74 फीसदी

Related Post