Paytm CEO ने की लगाई वित्त मंत्री से मदद की गुहार, डेडलाइन बढ़ाने की रखी मांग

Paytm Crisis
Paytm Crisis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:40 AM
bookmark
Paytm Crisis : फिनटेक फर्म पेटीएम पर RBI की संख्त कार्रवाई के बाद से कंपनी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच केंद्रीय बैंक के Paytm Payment Bank पर एक्शन के बाद पहली बार कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा मंगलवार (07 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की, और इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की ओर से उन्हें इस मामले को रिजर्व बैंक के साथ मिलकर सुलझाने के लिए कहा गया है।

रिजर्व बैंक से बात करने की दी सलाह 

Paytm CEO विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात कर आरबीआई (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम की स्थिति के बारे में बताया। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्रीय बैंक की तरफ से उठाए गए प्रमुख मुद्दों की औपचारिक जांच शुरू कर कर सकता है। हालांकि, कंपनी के ओर से पहले ही किसी भी तरह की ईडी जांच की बात से साफ इनकार कर चुकी है। फिलहाल, वित्त मंत्री के साथ हुई उनकी मुलाकात में इसे एक कंपनी से जुड़ा मामला बताते हुए कथित तौर पर विजय शेखर शर्मा को सीधे नियामक से निपटने के लिए कहा गया है।

RBI ने मांगा रोडमैप

आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात से पहले पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने आरबीआई अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्रीय बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन के आदेश को आगे बढ़ाने की गुहार लगाई है। उन्होंने अधिकारियों से 29 फरवरी 2024 की डेडलाइन बढ़ाने और आरबीआई की ओर से उल्लेखित समस्याओं को दूर करने के लिए एक रोडमैप की मांग की है।

RBI से मामले पर फिर विचार का आग्रह

जानकारी के अनुसार Paytm पर आए संकट को लेकर आरबीआई (RBI) अधिकारियों और वित्त मंत्री से मुलाकातों से पहले, पेटीएम फाउंडर ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई को लेकर फिर से विचार करने का आग्रह किया गया। उन्‍होंने कहा कि पेटीएम पर हुई कार्रवाई का आने वाले समय में बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिस वजह से इसका असर नए स्‍टार्टअप्‍स पर भी हो सकता है। जिसके चलते पेटीएम फाउंडर ने RBI को इस मामले पर फिर से सोचने के लिए आग्रह किया था।

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 3 की गिरफ्तारी, दिल्ली भाग रहे थे मुख्य आरोपी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 3 की गिरफ्तारी, दिल्ली भाग रहे थे मुख्य आरोपी

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:49 AM
bookmark
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार (06 फरवरी) को पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आई थी। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक को इस बात की बारे में पता था कि उसकी फैक्ट्री अवैध रूप से बस्ती में संचालित हो रही है। वहीं इस घटना के बाद वह मध्य प्रदेस के हरदा से दिल्ली भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से राजेश और सौमेश अग्रवाल को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही उनके एक और साथी रफीक खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ब्लास्ट में हुई 11 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्य प्रदेश हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण बलास्ट ने पूरे हरदा क्षेत्र को हिलाकर रख दिया था। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 से अधिक लोग घायल हो गए। फैक्ट्री में हुए धमाके से पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल चार से पांच घंटे तक बना रहा और मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। बचाव के लिए जिला और स्थानीय प्रशासन ने पूरी कोशिश।

मृतकों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा

इस दौरान राज्य के सीएम के हस्तक्षेप के बाद लोगों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया, ताकि घायलों की जान बचाई जा सके। वहीं फैक्ट्री का मालिक पुलिस की नजर से बचकर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया अब एक और आरोपी की तलाश की जा रही है। आज सीएम मोहन यादव मौेके पर जाएंगे। वहीं मृतकों के परिवार को मिलेंगे चार-चार लाख रुपये। ऐसे में कई सवार फैक्ट्री पर उठाए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

युवाओं के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती के लिए BPSC TRE 3.0 आवेदन प्रक्रिया

जल्द शुरू होंगे BPSC TRE 3.0 के आवेदन
जल्द शुरू होंगे BPSC TRE 3.0 के आवेदन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:42 AM
bookmark
BPSC TRE 3.0 Exam : साल 2023 बिहार में शिक्षक की नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है। जहां बिहार में टीचर भर्ती परीक्षा के जरिए लाखों युवाओं को प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षकों की भर्ती की गई। वहीं अब एक बार फिर से बिहार के युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने आज ( 6 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए दी।

आवेदन की तारीख

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया Teacher Recruitment Exam यानी BPSC TRE के माध्यम से किया जाएगा।  इस साल शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। वहीं शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। इसके लिए 23 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

BPSC TRE 3.0 Exam की तारीख

जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के पूरा होने के कुछ ही दिनों बाद बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तारीख 7 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 रखी गई है।

जल्द BPSC TRE 4.0 का होगा आयोजन

बताया जा रहा है कि एक बार BPSC TRE 3.0 परीक्षा के पूरा हो जाने के बाद BPSC TRE 4.0 की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। जिसकी घोषणा जल्द BPSC की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर कर दी जाएगी। वहीं इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें BPSC TRE 3.0 परीक्षा के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रवधान नहीं रखा गया है। इसके साथ ही पहले की तरह ही इस बार भी परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

BPSC TRE 3.0 के लिए कैसें करें अप्लाई

Step 1 - रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. Step 2 - वेबसाइट की होम पेज पर जाते ही Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा. Step 3 - इसके बाद BPSC TRE 3.0 Application Online के लिंक पर जाना होगा. Step 4 - अगले पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन फिर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. Step 5 - आवेदन होने के बाद कैंडिडेट्स को प्रिंट रखने की सलाह दी जाती है.

बढ़ी अग्निवीर वायु भर्ती की तारीख, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।