Rajsathan: सवाई माधोपुर जेल में ठुंसे पड़े हैं क्षमता से अधिक बंदी

IMG 20211217 WA0141
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:35 AM
bookmark

संवाई माधोपुर। जिला जेल में एक तो मात्र दो बैरकों में चल रही है। उपर से इस जेल में क्षमता से दुगने बंदियों को जानवरों की तरह ठूंस कर रखा गया है। जेल में बंदियों के लिए और बैरिक बनाने या फिर दूसरी जेलों में सिफ्ट की व्यवस्था की जाए।

हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर राजा भईया ने इस संबंध में सवाई माधोपुर के जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं आईजी जेल मुख्यालय को शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं जिला जेल का दौरा पर आये तो उन्हें मात्र जेल में मात्र दो पुरूष और एक महिला बैरक है और वर्तमान में जेल में 111 बंदी निरूद्ध हैं। जिनमें 9 बंदी सजा प्राप्त हैं। जबकि जेल मेंं मात्र 65 बंदियों के रखने की क्षमता है। जबकि बंदियों की संख्या हमेशा दुगना रहती है। उनका आरोप है कि क्षमता कम होने के चलते भी दूसरी जेलों में बंदियों को दूसरी जेलों में सिफ्ट नहीं किया जाता है। इसी के चलते जेल में बंद बंदियों को नहाने, धोने, सोने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने बैरिग बढाने या बंदियों को दूसरी जेलों में ट्रांसफर करने की मांग की है।

अगली खबर पढ़ें

Omicron in UP- उत्तर प्रदेश में भी नए वेरिएंट की दस्तक, मिले दो पॉजिटिव

PicsArt 12 18 10.24.42
गाजियाबाद में मिले 2 संक्रमित (PC- Mint)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar26 Nov 2025 10:19 PM
bookmark
Omicron in UP- कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में भी प्रवेश कर चुका है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे जिले गाजियाबाद Ghaziabad) में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित दो व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। इसमें एक महिला है और एक पुरुष। संक्रमित मरीजों की उम्र 60 साल के ऊपर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही शख्स 2 दिसंबर को महाराष्ट्र से वापस आए हैं जिसके बाद से ही इनमें कोविड के लक्षण देखने को मिले थे। टेस्ट के बाद ये दोनों ही कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जब जिनका जीनोम टेस्ट किया गया तो इनमे कोराेना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के पाए जाने की पुष्टि की गई। फिलहाल इन दोनों ही संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखकर इनका इलाज किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश (UP) में नए वेरिएंट के दस्तक देते ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन (Omicron) दे चुका है दस्तक-

यूके (UK), अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) जैसे देश में पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant), अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। भारत (India) के भी कई राज्यों में इस वैरीअंट ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 93,045 मामले सामने आए, जिनमे से ज्यादातर मामले ओमिक्रोन वैरीअंट से जुड़े पाए गए। अब तक यह वेरिएंट देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan), केरल (Kerala) व कर्नाटक (Karnataka) राज्य में पहुंच चुका है इसके साथ ही अब देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में भी इसके मरीज पाए गए।

स्थिति नियंत्रण में बस सावधान रहने की है आवश्यकता -

फिलहाल सरकार के मुताबिक देश में स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नही है, बस सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अवश्य पहने।

Read This Also-

Omicron Virus: ओमिक्रॉन वायरस पर टास्क फोर्स के एक्सपर्ट का बड़ा दावा, वैक्सीन भी हो सकती है बेअसर
अगली खबर पढ़ें

रेप वाले बयान पर फंसे MLA रमेश कुमार, कांग्रेस ने अपने विधायक से किया किनारा

Congress condemned controversial remark of its MLA R Ramesh Kumar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:17 AM
bookmark
नई दिल्‍ली : कर्नाटक विधानसभा (Karnataka News) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर. रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) अपने विवादित बयान ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो’ (Rape) पर फंस गए हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress) ने इस बयान पर अस्‍वीकृति जताते हुए इससे किनारा किया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि एक सीनियर विधायक के रूप में उन्‍हें इस तरह का अस्‍वीकार्य व्‍यवहार नहीं करना चाहिए था. Congress: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने मोदी सरकार को बनाया निशाना कांग्रेस नेता और पार्टी राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने वरिष्ठ विधायक के आर. रमेश कुमार के इस बयान को लेकर ट्वीट कर पार्टी का रुख स्‍पष्‍ट किया. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस पार्टी सदन में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के बीच अत्यधिक आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक के आदान-प्रदान को अस्वीकार करती है. रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आगे कहा कि स्‍पीकर के कस्टोडियन और सीनियर विधायकों से रोल मॉडल होने की उम्मीद की जाती है और उन्हें इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार से बचना चाहिए.