बिहार चुनाव को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, वायरल तारीख से मचा बवाल

Bihar Election 2025
Bihar Assembly Election 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल संदेशों में दावा किया जा रहा है कि राज्य में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच छह चरणों में मतदान होगा और 24 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस पूरे दावे को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सिरे से खारिज करते हुए इसे फर्जी और भ्रामक करार दिया है।

चुनाव आयोग ने दी सख्त चेतावनी

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बयान जारी कर स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें जनता को भ्रमित करने वाली और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाती है। किसी भी अनाधिकृत स्रोत से आई सूचना पर भरोसा न करें और ना ही उन्हें आगे साझा करें।”

मतदाताओं से की गई अपील

चुनाव आयोग ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी सूचना को ही सही मानें। आयोग ने यह भी कहा कि फर्जी खबरें फैलाना कानूनन अपराध है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस समय राज्य में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। 22 साल बाद यह व्यापक सत्यापन हो रहा है, जिसके तहत निर्वाचन कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी सत्यापित कर रहे हैं। यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी होगी। इसके बाद मतदाता सूची में सुधार के लिए दावा-आपत्ति का समय मिलेगा और फिर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कब आएगा असली चुनाव कार्यक्रम?

सूत्रों के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। चूंकि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में इससे पहले चुनाव कराना संवैधानिक रूप से अनिवार्य है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। Bihar Assembly Election 2025

तेजस्वी की ताजपोशी के लिए लालू को मिला ब्रह्मास्त्र! फिर गर्माया 10 साल पुराना मुद्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगा ₹80,000 तक लोन

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगा ₹80,000 तक लोन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jul 2025 01:51 PM
bookmark
Government New Scheme : अगर आप सड़क किनारे ठेला लगाते हैं, सब्जी बेचते हैं या छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी रोड़ा बन रही है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत अब आप सिर्फ आधार कार्ड के जरिए बिना किसी गारंटी के ₹80,000 तक का लोन पा सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना?

यह योजना 1 जून 2020 को कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी। जिसका मकसद था रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहारा देना। इसका खास फायदा ये है कि इसमें कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती और लोन की प्रक्रिया बेहद सरल है।

कैसे मिलता है ₹80,000 तक का लोन?

यह लोन एकसाथ नहीं बल्कि तीन चरणों में दिया जाता है। पहला चरण: ₹10,000 का शुरुआती लोन। दूसरा चरण: पहला लोन समय पर चुकाने पर ₹20,000 का अगला लोन। तीसरा चरण: दूसरा लोन भी चुकाने पर ₹50,000 का बड़ा लोन। इस तरह कुल ₹80,000 तक का कर्ज मिल सकता है वह भी बिना किसी गारंटी के। लोन चुकाने के लिए 12 महीने की किश्त योजना (EMI) मिलती है। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% तक की सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो सरकार की तरफ से कैशबैक का भी लाभ मिल सकता है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

सब्जी/फल विक्रेता। फास्ट फूड स्टॉल चलाने वाले। चाय-नाश्ता बेचने वाले। छोटे दुकानदार या फुटपाथ व्यापारी। भारत के नागरिक जिनके पास आधार कार्ड है और वह मोबाइल नंबर से लिंक है।

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाएं। आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और व्यवसाय की जानकारी भरें। OTP के जरिए ई-केवाईसी करें।

ऑफलाइन प्रक्रिया

नजदीकी सरकारी बैंक या CSC सेंटर पर जाएं। फॉर्म भरें और आधार कार्ड, बैंक डिटेल और जरूरी दस्तावेज दें। आवेदन की जांच के बाद लोन पास किया जाएगा।

किन दस्तावेजों की जरूरत है?

आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक होना जरूरी)। बैंक खाता। व्यवसाय की जानकारी (अगर हो)। कुछ मामलों में पैन कार्ड या अन्य KYC दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं। Government New Scheme

मिलिए दुनिया के 5 सबसे जहरीले नन्हे सांपों से, जो चंद सेकेंड में मौत की नींद सुलाने का रखते हैं हुनर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

अगली खबर पढ़ें

मिलिए दुनिया के 5 सबसे जहरीले नन्हे सांपों से, जो चंद सेकेंड में मौत की नींद सुलाने का रखते हैं हुनर

Most Dangerous Baby Snakes in the World
Baby Snakes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:46 AM
bookmark
Baby Snakes : अक्सर लोग ये सोचते हैं कि छोटे सांप यानी कम खतरनाक लेकिन सच्चाई इससे एकदम अलग है। कई बार ये नन्हे-से सांप बड़े-बड़े जहरीले सांपों से भी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि मुट्ठी में समा जाएं लेकिन इनका एक डंक ही किसी की जान ले सकता है। चलिए आपको मिलवाते हैं दुनिया के पांच ऐसे खतरनाक बेबी स्नेक्स (Baby Snakes) से जो दिखते तो मासूम हैं लेकिन जहर उनके अंदर कूट-कूट कर भरा है।

1. ब्लैक माम्बा: स्पीड का दूसरा नाम

अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा (Black Mamba) दुनिया के सबसे जहरीले और फुर्तीले सांपों में से एक है। इसकी खतरनाक बात यह है कि ये पैदा होते ही जहर से लैस होते हैं। बेबी ब्लैक माम्बा एक ही बार नहीं, कई बार हमला कर सकता है। इसका जहर कुछ ही मिनटों में असर दिखाने लगता है और इंसान के लिए जानलेवा साबित होता है। नाम के उलट ये सांप काले नहीं बल्कि हरे या ग्रे रंग के होते हैं।

2. इनलैंड ताइपन: दुनिया का सबसे जहरीला सांप

ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाने वाला इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) बेहद शर्मीला जरूर है लेकिन जब हमला करता है तो पीछे नहीं हटता। इसका बच्चा भी अंडे से निकलते ही मौत का सामान लेकर आता है। इसकी थोड़ी-सी जहर की मात्रा भी इंसान को कुछ ही समय में खत्म कर सकती है।

3. किंग कोबरा: खौफ का दूसरा नाम

किंग कोबरा (King Cobra) का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन इसका बच्चा भी किसी खतरे से कम नहीं। बेबी किंग कोबरा अक्सर घबराया हुआ होता है और अगर उसे जरा भी खतरा महसूस हुआ तो बिना सोचे-समझे हमला कर देता है। इसका जहर सीधे इंसान के नर्वस सिस्टम को निशाना बनाता है, जिससे तुरंत मौत हो सकती है।

4. गबून वाइपर: चुपके से करता है वार

अफ्रीका का गबून वाइपर (Gaboon Viper) अपने लंबे दांतों और घातक ज़हर के लिए जाना जाता है। इसके बच्चे भी पत्तियों के बीच इस तरह छिपे रहते हैं कि नजर नहीं आते। लेकिन जैसे ही कोई पास आता है, वे फुर्ती से वार कर देते हैं। उनके दांत इतने लंबे होते हैं कि गहराई तक जहर छोड़ते हैं, जिससे शिकार को बचने का मौका नहीं मिलता।

5. कॉपरहेड: छोटा पैकेट बड़ा धमाका

अमेरिका में पाया जाने वाला कॉपरहेड (Copperhead) भले ही उतना जहरीला ना लगे लेकिन इसके बच्चे खतरनाक हो सकते हैं। ये जमीन पर सूखी पत्तियों के बीच इस तरह छिप जाते हैं कि दिखते ही नहीं। इनका आकार 8-10 इंच का होता है और इनकी सबसे डरावनी बात ये है कि ये अपने जहर की मात्रा पर नियंत्रण नहीं रख पाते मतलब ये अक्सर जरूरत से ज्यादा जहर छोड़ते हैं। कभी किसी छोटे सांप को देखकर ये मत सोचिए कि वो Harmless है। इन नन्हे जहरीले जीवों के पास वो ताकत है जिससे एक पल में जिंदगी मौत में बदल सकती है। जंगलों, बाग-बगिचों या ट्रेकिंग के दौरान खास सतर्क रहें क्योंकि खतरा हमेशा आकार देखकर नहीं आता। Baby Snakes

GK के 10 ऐसे ट्रिकी सवाल जो टॉपर्स का भी घुमा देते हैं दिमाग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।